facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Stocks To Buy Today: Angel One के राजेश भोसले की सलाह पर खरीदें ये तीन दमदार स्टॉक्स, जानें टारगेट समेत अन्य डीटेल

Stocks To Buy: इन सभी शेयरों में तकनीकी चार्ट्स पर तेजी के मजबूत संकेत दिखाई दे रहे हैं, साथ ही वॉल्यूम, RSI और पैटर्न ब्रेकआउट जैसे ट्रेंड की ओर इशारा कर रहे हैं।

Last Updated- March 24, 2025 | 7:48 AM IST
Stocks to Watch Today
Representative image

Stocks To Buy Today, March 24: शेयर बाजार में टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर 24 मार्च के लिए एंजेल वन के राजेश भोसले ने तीन स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है। ये स्टॉक्स हैं– चोलामंडलम होल्डिंग्स (CHOLAHLDNG), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (MAZDOCK) और क्वेस कॉर्प (QUESS)। इन सभी शेयरों में तकनीकी चार्ट्स पर तेजी के मजबूत संकेत दिखाई दे रहे हैं, साथ ही वॉल्यूम, RSI और पैटर्न ब्रेकआउट जैसे फैक्टर्स बुलिश ट्रेंड की ओर इशारा कर रहे हैं।

आइए जानते हैं इन तीनों स्टॉक्स पर क्या है निवेश की रणनीति—

1. CHOLAHLDNG

पिछला बंद: ₹1,692.30

CHOLAHLDNG का शेयर काफी समय से एक दायरे में फंसा था, लेकिन अब इसमें तेजी का ब्रेकआउट दिखा है। यह ब्रेकआउट मजबूत वॉल्यूम और बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न के साथ आया है। गिरावट के समय कम वॉल्यूम और तेजी के दौरान ज्यादा वॉल्यूम से संकेत मिलता है कि मजबूत निवेशक इसमें खरीदारी कर रहे हैं।

खरीदारी की सलाह: ₹1,692 – ₹1,685 के बीच
स्टॉप लॉस: ₹1,610
टारगेट: ₹1,890

2. MAZDOCK

पिछला बंद: ₹2,591.40

जुलाई से MAZDOCK में प्राइस कंसॉलिडेशन देखने को मिला था, लेकिन अब इसमें एक Descending Triangle पैटर्न से ब्रेकआउट हुआ है। RSI भी 60 के ऊपर चला गया है, जो तेजी का इशारा करता है। शेयर अब भी सभी अहम मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है, जिससे ट्रेंड मजबूत नजर आ रहा है।

खरीदारी की सलाह: ₹2,591 – ₹2,580 के बीच
स्टॉप लॉस: ₹2,400
टारगेट: ₹3,000

3. QUESS

पिछला बंद: ₹683

QUESS के डेली चार्ट पर Cup and Handle पैटर्न से ब्रेकआउट हुआ है। इसके साथ ही प्राइस ने 200-DMA को पार कर लिया है, जो पहले रेजिस्टेंस था और अब सपोर्ट बना है। RSI भी 60 के ऊपर निकल गया है, जो बुलिश ट्रेंड को सपोर्ट करता है।

खरीदारी की सलाह: ₹683 – ₹680 के बीच
स्टॉप लॉस: ₹659
टारगेट: ₹735

First Published - March 24, 2025 | 7:48 AM IST

संबंधित पोस्ट