facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Stocks to Watch, May 27: Nazara से लेकर TCS तक, आज फोकस में रहेंगे ये 5 बड़े शेयर

Stocks to Watch Today, May 27: चौथी तिमाही के नतीजे, हिस्सेदारी बिक्री और बड़े बिज़नेस फैसलों के चलते आज इन 5 शेयरों पर रहेगी खास नजर।

Last Updated- May 27, 2025 | 8:06 AM IST
Stocks to watch

मंगलवार को भारतीय शेयर बाज़ार की शुरुआत धीमी रह सकती है। लगातार दो दिन की तेजी के बाद अब निवेशकों में सतर्कता दिख रही है। एशियाई बाज़ारों में भी मंदी के संकेत हैं, जिससे घरेलू बाज़ार पर असर पड़ सकता है। GIFT Nifty ने घरेलू बाज़ार की हल्की शुरुआत के संकेत दिए हैं। सुबह 7:10 बजे यह इंडेक्स सिर्फ 0.06 अंक यानी 0.01% की मामूली बढ़त के साथ 25,036 पर था।

एशियाई और अमेरिकी बाज़ार की चाल

एशियाई बाज़ारों में मंगलवार की शुरुआत कमजोर रही। जापान का Nikkei इंडेक्स 0.13% और दक्षिण कोरिया का Kospi 0.46% नीचे था। इस बीच, जापानी येन में मज़बूती आई है क्योंकि बैंक ऑफ जापान के गवर्नर काज़ुओ उएडा ने संकेत दिए हैं कि अगर अर्थव्यवस्था बेहतर होती है तो मौद्रिक नीति में बदलाव किया जाएगा।

दूसरी ओर, अमेरिका के बाज़ार सोमवार को बंद रहे। डॉलर इंडेक्स इस साल अब तक 7% गिर चुका है और जुलाई 2023 के बाद सबसे निचले स्तर की ओर बढ़ रहा है।

सोमवार को बाज़ार में तेजी, FII और DII की खरीदारी

सोमवार को सेंसेक्स 455 अंक या 0.56% चढ़कर 82,176 पर बंद हुआ। निफ्टी 148 अंक या 0.60% बढ़कर 25,001 पर बंद हुआ। विदेशी निवेशकों (FII) ने ₹135.98 करोड़ के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने ₹1,745.72 करोड़ की खरीदारी की।

Q4 रिज़ल्ट पर नज़र डालें तो…

Nazara Technologies: देश की एकमात्र लिस्टेड गेमिंग कंपनी ने ₹4.07 करोड़ का मुनाफा दिखाया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में सिर्फ ₹18 लाख था। हालांकि, कंपनी को बंद हुई गतिविधियों से ₹9.79 करोड़ का नुकसान हुआ।

Aurobindo Pharma: कंपनी का मुनाफा मामूली गिरकर ₹903 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यह ₹907 करोड़ था।

Blue Dart Express: कंपनी का मुनाफा 29% गिरकर ₹55.15 करोड़ रहा। एक साल पहले यही ₹77.78 करोड़ था।

Muthoot FinCorp: चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 20% घटकर ₹192 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल ₹240 करोड़ का लाभ हुआ था।

Gillette India: कंपनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 60% ज्यादा मुनाफा ₹159 करोड़ का दर्ज किया। आय में भी 12% बढ़त रही और ₹767.47 करोड़ की कमाई हुई।

Hi-Tech Pipes: कंपनी ने 59% ज्यादा मुनाफा ₹18 करोड़ का दिखाया। आय बढ़कर ₹733.75 करोड़ हो गई, जो पिछले साल ₹680.75 करोड़ थी।

आज इन शेयरों पर भी नज़र रखें

IndiGo: प्रमोटर राकेश गंगवाल करीब 3.4% हिस्सेदारी ₹6,831 करोड़ में बेच सकते हैं। प्रति शेयर कीमत ₹5,175 रखी गई है, जो पिछले बंद भाव से 4.6% कम है।

MCX: सेबी ने गलत जानकारी देने और खुलासे में चूक के कारण ₹25 लाख का जुर्माना लगाया है।

Lupin: कंपनी ने लैटिन अमेरिका में अपनी बायोसिमिलर दवा Ranibizumab बेचने के लिए SteinCares से करार किया है।

TCS: कंपनी ने अपने AI.Cloud डिवीजन को दो हिस्सों में बाँट दिया है ताकि AI और क्लाउड कारोबार में तेज़ी लाई जा सके।

PG Electroplast: प्रमोटर ग्रुप आज करीब ₹1,177 करोड़ में 5.6% हिस्सेदारी बेच सकता है। प्रति शेयर कीमत ₹740 तय की गई है, जो पिछले बंद भाव से 4% कम है।

Sagility India: कंपनी में प्रमोटर 7.39% हिस्सेदारी ₹38 प्रति शेयर के भाव पर बेचने की योजना में हैं। यह पिछली कीमत से 12.8% कम है।

KEI Industries: दिल्ली हाईकोर्ट ने ₹59 करोड़ के CGST मामले को रद्द कर दिया है और दोबारा सुनवाई के लिए भेजा है।

First Published - May 27, 2025 | 7:59 AM IST

संबंधित पोस्ट