facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Stocks To Watch On Aug 3: आज फोकस में रहेंगे Titan, IndiGo, MMTC, Airtel, Adani Ent, Nykaa जैसे स्टॉक्स

HPCL ने वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही के दौरान 6,765 करोड़ रुपये के मजबूत नेट प्रॉफिट के साथ वापसी की

Last Updated- August 03, 2023 | 9:46 AM IST
Stocks To watch today

Stocks To Watch On Aug 3: प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट दिखी। सेंसेक्स 292.99 अंक यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 65,489.79 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50.30 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 19,476.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इस बीच आज ये स्टॉक्स फोकस में रह सकते हैं:

Q1FY24 results today:

Adani Enterprises, Adani Power, Bharti Airtel, Bannari Amman Sugar, Dabur India, Cummins India, Deepak Nitrite, DCX Systems, Kansai Nerolac Paints, Blue Star, Clean Science & Technology, AAVAS Financiers, Akzo Nobel India, Great Eastern Shipping Company, Piramal Pharma, Eicher Motors, Cera Sanitaryware, JM Financial, ICRA, Solar Industries India, Ganesha Ecosphere, Bannariamman Sugars, Automotive Axles, Hindustan Construction Company, Balmer Lawrie & Co, Gulf Oil Lubricants India, Andhra Paper, Avadh Sugar & Energy, Lupin, MRF, LIC Housing Finance, Radico Khaitan, KEC International, Mahanagar Gas, Minda Corporation, Karnataka Bank, Neuland Laboratories, Privi Speciality Chemicals, Nilkamal, Navneet Education, Refex Industries, Rossell India, Punjab Chemicals & Crop Protection, Oriental Carbon and Chemicals, NR Agarwal Industries, Orient Abrasives, Smartlink Holdings, Sandur Manganese & Iron Ores, Oriental Trimex, Sun Pharmaceutical Industries, Varun Beverages, Zomato, Tube Investments of India, Zydus Wellness, Texmaco Rail and Engineering, Xchanging Solutions, Texmaco Infrastructure & Holdings, Steelcast, Tree House Education and Accessories, Venus Pipes & Tubes, Supriya Lifesciences, Tijaria Polypipes और Yasho Industries पेश करेंगे तिमाही नतीजे।

Titan Company:

टाइटन कंपनी ने बुधवार को उम्मीद से कम 770 करोड़ रुपये का तिमाही प्रॉफिट दर्ज किया। इसका कारण सोने की बढ़ती कीमतों का तेज़ी से बढ़ना है, जिससे लागत बढ़ गई और मार्जिन कम हो गया। कंपनी का खर्च लगभग 29 फीसदी बढ़ गया, जबकि बिक्री लगभग 19 फीसदी बढ़कर 10,103 करोड़ रुपये हो गई।

InterGlobe Aviation (IndiGo):

IndiGo ने बुधवार को हाई लोड फैक्टर, कम ईंधन लागत और बेहतर विदेशी मुद्रा दरों के कारण Q1FY24 के लिए अपना अब तक का सबसे अधिक तिमाही कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 3,090.6 करोड़ रुपये दर्ज किया। जून तिमाही में लोड फैक्टर (occupancy rate) में 9
फीसदी की बढ़ोतरी के साथ IndiGo का कुल राजस्व साल-दर-साल (YoY) 32 फीसदी बढ़ गया।

ये भी पढ़ें-  Share Market Today: प्री-ओपनिंग से बाजार में दिखी गिरावट

Hindustan Petroleum Corporation (HPCL):

Hindustan Petroleum Corporation (HPCL) ने वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही के दौरान 6,765 करोड़ रुपये के मजबूत नेट प्रॉफिट के साथ वापसी की है।क्रमिक आधार पर, नेट प्रॉफिट 87 फीसदी बढ़ गया। जबकि, उत्पादों की बिक्री से आय Q4FY23 की तुलना में 2 फीसदी कम होकर 1.18 ट्रिलियन रुपये पर आ गई। इसका कारण नवीनतम तिमाही में कम ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन्स (GRM) रहा।

Vedanta:

अनिल अग्रवाल के स्वामित्व वाली प्रमोटर इकाई Twin Star Holdings, मूल कंपनी Vedanta Resources का कर्ज चुकाने के लिए $500 मिलियन तक जुटाने के लिए Vedanta Ltd में 4.3 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। इसके शेयर गुरुवार सुबह बेचे जाएंगे, और लेन-देन की शर्तों के अनुसार, Vedanta Ltd के बुधवार के बंद भाव 272 रुपये पर 5 फीसदी की छूट की पेशकश की गई है।

L&T Finance Holdings:

एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स: Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, Bain Capital ने ब्लॉक ट्रेड के लिए L&T Finance Holdings Ltd में 128.1 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर 79 मिलियन शेयरों की पेशकश की है। यूएस-आधारित निवेश फर्म ब्लॉक डील के माध्यम से $123 मिलियन की मांग कर रही है।

Nykaa:

Reuters की रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन कास्मेटिक-टू-फैशन रिटेलर Nykaa में अप्रैल से लेकर अब तक कुल छह प्रमुख कार्यकारी ने इस्तीफे दिए हैं। इनमें प्रमुख एग्जिट चीफ मार्केटिंग अफसर, शालिनी राघवन का है, जिसने नायका के फाउंडर और CEO, फाल्गुनी नायर को इस महत्वपूर्ण कार्य को करने के लिए प्रेरित किया था।

ये भी पढ़ें- अमेरिकी बुखार से पस्त बाजार, दुनिया भर के बाजारों में आई गिरावट

Unichem Laboratories:

यूनिकेम लेबोरेटरीज: प्रमोटर प्रकाश ए मोदी ने ब्लॉक डील के जरिए से Ipca Laboratories को 945.35 करोड़ रुपये में 33.4 फीसदी हिस्सेदारी बेची।

MMTC:

The Hindu BusinessLine की एक रिपोर्ट के अनुसार, बाजार नियामक SEBI ने नेशनल स्पॉट एक्सचेंज मामले में नामित प्राधिकारी की सिफारिश पर राज्य के स्वामित्व वाली MMTC का स्टॉक ब्रोकिंग लाइसेंस रद्द कर दिया है। SEBI ने MMTC को निर्देश दिया है कि वह अपने मौजूदा ग्राहकों को 15 दिनों के भीतर उसके पास रखी प्रतिभूतियों या फंड को वापस लेने या ट्रांसफर करने की अनुमति दे।

Sanghi Industries:

कंपनी अपने 5,000 सुरक्षित, गैर-रेटेड, असूचीबद्ध, रेडीमेबल, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (NCD) के लिए तय तारीख पर या उससे पहले ब्याज का भुगतान करने में सक्षम नहीं है।

Hindalco Industries, NTPC:

कोयला नीलामी के सातवें दौर के दौरान NTPC, Hindalco Industries, Bajrang Power और Ispat ने एक-एक खदान हासिल की।

ये भी पढ़ें- अधिग्रहण व मार्जिन की चिंता से Maruti पर असर!

Mankind Pharma:

Mankind Pharma ने बुधवार को Q1FY24 के लिए कंसोडिडेटेड नेट प्रॉफिट में 66.4 फीसदी की तेज वृद्धि दर्ज की, जो 487 करोड़ रुपये हो गया, राजस्व 18.3 फीसदी बढ़कर 2,579 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के फार्मास्युटिकल व्यवसाय ने मात्रा-आधारित वृद्धि और अब तक की सबसे अधिक पुरानी हिस्सेदारी के आधार पर उद्योग से 1.5 गुना बेहतर प्रदर्शन किया।

First Published - August 3, 2023 | 9:46 AM IST

संबंधित पोस्ट