facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Stocks to Watch on July 4: फोकस में रहेंगे RIL, IndusInd, IDFC, Adani Transmission, DMart के स्टॉक्स

HMA Agro Industries के शेयर आज मंगलवार से BSE और NSE पर शुरुआत करेंगे

Last Updated- July 04, 2023 | 10:21 AM IST
Stocks to watch

Stocks to Watch on July 4: प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 298.13 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त साथ 65,440.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 105.45 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त साथ 19428 के स्तर पर कारोबार कर रहा था ।

आज ये स्टॉक्स बने रह सकते हैं ट्रेंड में:

IDFC, IDFC First Bank:

IDFC First Bank के बोर्ड ने एकीकरण योजना के माध्यम से IDFC Ltd और IDFC Financial Holding Company के विलय को मंजूरी दे दी है। IDFC Ltd के शेयरधारकों को प्रत्येक 100 शेयरों के लिए IDFC First Bank के 155 शेयर मिलेंगे।

Reliance Industries, telcos:

Reliance Industries की दूरसंचार शाखा, Reliance Jio ने 999 रुपये की कीमत पर इंटरनेट-सक्षम ‘JioBharat’ फोन लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी का दावा है कि ये स्मार्ट फोन की दुनिया का सबसे सस्ता फोन होगा। Jio ने कहा कि हैंडसेट खरीदने वाले लोगों को अन्य ऑपरेटरों के फीचर फोन की तुलना में 30 फीसदी सस्ते मासिक प्लान और 7 गुना अधिक डेटा मिलेगा।

Adani Transmission:

राजीव जैन के GQG Partners ने Adani Transmission Ltd में 2,633 करोड़ रुपये की अतिरिक्त 3 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी। जिससे कंपनी में इसकी कुल हिस्सेदारी 6.54 फीसदी हो गई।

IndusInd Bank:

IndusInd Bank के प्रमोटर Hinduja group की कंपनी IndusInd International Holdings Ltd (IIHL) ने सोमवार को ऋणदाता में अपनी हिस्सेदारी मौजूदा 15 फीसदी को 26 फीसदी तक बढ़ाने के लिए $1.5 बिलियन (लगभग 12,300 करोड़ रुपये) जुटाने की योजना की घोषणा की। .

New listing:

HMA Agro Industries के शेयर आज मंगलवार से BSE और NSE पर शुरुआत करेंगे। बता दें, इसके IPO को 1.62 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था और अंतिम निर्गम मूल्य 585 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। Grey Market Premium (GMP) ने स्टॉक के लिए संभावित फ्लैट लिस्टिंग का सुझाव दिया है।

Biocon:

Biocon Ltd की सहायक कंपनी Biocon Biologics Ltd (BBL) ने घोषणा की है कि HULIO (adalimumab-fkjp) इंजेक्शन, Humira (adalimumab) का बायोसिमर, यूरोप में पांच साल और कनाडा में दो साल के अनुभव के बाद अब संयुक्त राज्य अमेरिका ( US ) में भी मरीजों के लिए उपलब्ध है।

Bajaj Finance:

अपने तिमाही अपडेट में, NBFC ने कहा कि Q1FY24 के दौरान बुक किए गए नए ऋण Q1FY23 में 7.42 मिलियन से 34 फीसदी बढ़कर 9.94 मिलियन हो गए। 30 जून 2023 तक ग्राहक फ्रैंचाइज़ी 72.98 मिलियन थी, जो 30 जून 2022 तक 60.30 मिलियन थी। बता दें, कंपनी ने Q1FY24 में 3.84 मिलियन की अपनी ग्राहक फ्रैंचाइज़ी में अब तक की सबसे अधिक तिमाही वृद्धि दर्ज की।

Avenue Supermarts:

Avenue Supermarts Ltd. ने Q1FY24 में राजस्व में 18 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। इस अवधि के दौरान DMart रिटेल चेन के ऑपरेटर का स्टैंडअलोन राजस्व बढ़कर 11,584.4 करोड़ रुपये हो गया। रिटेलर ने पहली तिमाही में अब तक का सबसे अधिक राजस्व भी दर्ज किया है।

इसके अलावा आज V-Mart Retail, Hero MotoCorp, Vedanta, Hindustan Zinc, Torrent Power, Tube Investments of India, Eris Lifesciences, Quick Heal Technologies, Genus Power Infrastructures जैसे स्टॉक्स भी फोकस में रहेंगे।

First Published - July 4, 2023 | 9:33 AM IST

संबंधित पोस्ट