facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Stocks To Watch Today, Aug 07: आज फोकस में रहेंगे Yatharth, TD Power, RIL, BoB, GNFC, Zen Tech जैसे स्टॉक्स

आज बंद होने वाले SBFC Finance IPO को अब तक मिला 7.1 गुना सब्सक्रिप्शन

Last Updated- August 07, 2023 | 9:47 AM IST
Stocks To watch today

Stocks To Watch: ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले-जुले संकेतों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) में कारोबार की शुरुआत धीमी गति से हो सकती है। ग्लोबल मार्केट में रिस्क-ऑफ सेंटीमेंट हावी है।

सुबह 8 बजे करीब, गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 26 अंक की मजबूती के साथ खुला और ये 19,615 के स्तर के आसपास कारोबार करता दिखा। शुरुआती कारोबार में इसमें 0.14 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

इस बीच आज ये स्टॉक्स ट्रेंड में बने रहेंगे:

Yatharth Hospital & Trauma Care:

कंपनी के 687 करोड़ रुपये के IPO को सभी क्षेत्रों से मजबूत मांग के साथ 36.2 गुना सब्सक्राइब किया गया। ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) स्टॉक के लिए संभावित 20 फीसदी लिस्टिंग गेन का संकेत देता है।

Earnings Watch:

Balmer Lawrie, Barbeque Nation, Bayer Cropscience, Emami, GHCL, GIC Housing, Gland Pharma, GNFC, Godrej Consumer Products, HLE Glascoat, India Cements, Jubilant Industries, Krishna Institute of Medical Sciences, Lloyds Steel, Max Healthcare, PolicyBazaar, Ramco Cements, RateGain Travel, Keystone Realtors, Sobha, SPARC, Tata Chemicals, Torrent Pharma और Whirlpool जैसी बड़ी कंपनियां आज सोमवार को जून तिमाही की कमाई की घोषणा करेंगी।

Consumer discretionary:

सरकार द्वारा लैपटॉप इम्पोर्ट पर प्रतिबंध में ढील दिए जाने के बाद Dixon Technologies और Amber Enterprises के शेयरों पर सबकी नज़र तिकी रहने वाली है। अधिसूचना में कहा गया है कि इम्पोर्ट खेप को बिना लाइसेंस के 31 अक्टूबर तक मंजूरी दी जा सकती है और 1 नवंबर से परमिट की आवश्यकता होगी।

Also Read: ITC Hotels की 9 महीने में होगी शेयर बाजार में लिस्टिंग! जानें क्यों है बाजार में उत्साह

Reliance Industries (RIL):

कंपनी मुकेश अंबानी को 2029 तक निल सैलरी पर MD के रूप में 5 साल का कार्यकाल देने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी। इस बीच, सालाना रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल ही में अलग हुई Jio Financial Services के जल्द ही सूचीबद्ध होने की उम्मीद की जा रही है।

TD Power Systems:

वोटिंग सलाहकार InGovern Research ने बुधवार को होने वाली अपनी सालाना आम बैठक (AGM) से पहले कंपनी में प्रशासन संबंधी चिंताओं को लेकर लाल झंडी दिखाई।

Tata Motors:

ऑटो प्रमुख अपने इलेक्ट्रिक मॉडल रेंज की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए टियर II और टियर III शहरों में बिक्री आउटलेट का विस्तार करना चाहती है। कंपनी ने Q1 में लगभग 19,000 इलेक्ट्रिक वाहन इकाईयां बेची थीं, आगे चलकर वह अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो के लिए एक अलग बिक्री बुनियादी ढांचे की भी तलाश कर रही है।

Metropolis Healthcare:

कंपनी अगले दो-तीन सालों में अपने राजस्व का 60 फीसदी बिजनेस-टू-कंज्यूमर (B2C) सेगमेंट पर केंद्रित कर रही है। इस सेगमेंट में कंपनी की मौजूदा हिस्सेदारी 52 फीसदी है। FY24 में, कंपनी पूरे भारत में 30 लैब बनाने की भी योजना बना रही है।

Also Read: IPO in August: अगस्त में आएंगे 10 कंपनियों के आईपीओ, 8000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी

Bank of Baroda (BoB):

जून 2023 को समाप्त तिमाही में सरकारी बैंकों का नेट प्रॉफिट 87.7 फीसदी बढ़कर 4,070 करोड़ रुपये हो गया। जोकि एक साल पहले इसी तिमाही में 2,168 करोड़ रुपये था। कुल इनकम सालाना आधार पर 48.5 फीसदी बढ़कर 29,878 करोड़ रुपये हो गई।

Britannia Industries:

कंपनी का नेट प्रॉफिट Q1FY24 में एक साल पहले की तुलना में 35.6 फीसदी बढ़कर 457.6 करोड़ रुपये हो गया। नेट सेल सालाना आधार पर 8.6 फीसदी बढ़कर 3,969.8 करोड़ रुपये हो गई।

Angel One:

ब्रोकिंग फर्म ने अपने क्लाइंट बेस में सालाना आधार पर 45.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जोकि जुलाई 2023 में 15.65 मिलियन हो गई। जबकी जुलाई 2022 में 10.75 मिलियन थी।

McLeod Russel India:

थोक चाय उत्पादक ने चाय बागानों की बिक्री के लिए Jalan के स्वामित्व वाली इलेक्ट्रोड पेस्ट निर्माता Carbon Resources के साथ एक समझौता किया है। 700 करोड़ रुपये के सौदे का आकार ऋणदाताओं के साथ कर्ज समाधान में भी मदद करेगा।

Balkrishna Industries:

कंपनी का नेट प्रॉफिट Q1FY24 में सालाना आधार पर 2.3 फीसदी गिरकर 312.28 करोड़ रुपये हो गया। वहीं कंपनी की टोटल इनकम 19.1 फीसदी घटकर 2,223.70 करोड़ रुपये रह गई।

Parag Milk Foods:

कंपनी का नेट प्रॉफिट Q1FY24 में सालाना आधार पर 66.2 फीसदी बढ़कर 18.30 करोड़ रुपये हो गया। वहीं कंपनी क टोटल इनकम 4.7 फीसदी बढ़कर 742.63 करोड़ रुपये रही।

Zen Technologies: 

कंपनी का नेट प्रॉफिट Q1FY24 में लगभग 6 गुना बढ़कर 47.13 करोड़ रुपये हो गया। जबकि Q1FY23 में यह 8.21 करोड़ रुपये था। वहीं टोटल इनकम में लगभग 4 गुना वृद्धि के साथ 135.08 करोड़ रुपये रही।

Cantabil Retail India:

स्टॉक विभाजन के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए कंपनी का बोर्ड 12 अगस्त को बैठक करेगा।

SBFC Finance:

आज बंद होने वाले IPO को अब तक 7.1 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

Concord Biotech:

Rare Enterprises समर्थित IPO की शुरुआत धीमी रही, ऑफर अवधि के पहले दिन 58 फीसदी तक सब्सक्रिप्शन मिला। IPO 8 अगस्त को बंद होगा।

First Published - August 7, 2023 | 9:47 AM IST

संबंधित पोस्ट