facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Stocks to Watch: आज IDBI Bank, Paytm, Hero Moto, समेत ICICI Bank, RVNL के शेयर में दिखेगी हलचल

हांगकांग और चीन में हैंग सैंग और सीएसआई 300 सूचकांकों में बढ़त के कारण एशिया बाजारों में तेजी आई। ये 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर बंद हुए।

Last Updated- September 04, 2023 | 9:15 AM IST
Stocks To Watch Today

Stocks To Buy Today: वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेतों के बीच सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में सोमवार के कारोबार की शुरुआत धीमी बढ़त के साथ हो सकती हैं। सुबह 7:30 बजे, गिफ्ट निफ्टी अपने शुक्रवार के बंद स्तर से 40 अंक अधिक 19,555 पर था।

वहीं, अगस्त में अमेरिका में उम्मीद से अधिक नौकरियां जोड़ी गईं, लेकिन बेरोजगारी दर बढ़कर 3.8 प्रतिशत हो गई, जो एक साल में सबसे अधिक है। इससे वॉल स्ट्रीट में तेजी आई लेकिन शुक्रवार को सूचकांक गिरकर बंद हुए। डॉव में 0.33 प्रतिशत, S&P 500 में 0.18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और नैस्डैक कंपोजिट 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

हांगकांग और चीन में हैंग सैंग और सीएसआई 300 सूचकांकों में बढ़त के कारण एशिया बाजारों में तेजी आई। ये 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर बंद हुए।

इस बीच, आज के कारोबार में इन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है;

IDBI Bank: निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) ने बैंक की हिस्सेदारी बिक्री के लिए परिसंपत्ति मूल्यांकनकर्ता नियुक्त करने को लेकर बोलियां आमंत्रित की हैं। बोलियां 9 अक्टूबर तक जमा होने की उम्मीद है। परिसंपत्ति मूल्यांकनकर्ता लेनदेन सलाहकार और कानूनी सलाहकार के साथ मिलकर काम करेगा।

सरकार दरअसल बैंक में 30.48 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहती है। वहीं, लाइफ इंश्योरेंस कॉर्प भी प्रबंधन नियंत्रण के ट्रांसफर के साथ आईडीबीआई बैंक में अपनी 30.24 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाह रही है।

Bharat Electronics: कंपनी ने कम दूरी की वायु रक्षा प्रणालियों पर सहयोग के लिए इज़राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के साथ समझौता किया है।

Paytm: कंपनी में एंटफिन की हिस्सेदारी 23.79 फीसदी से घटकर 9.90 फीसदी हो गई है। इसके चलते एंटफिन से संबद्ध कोई भी व्यक्ति कंपनी के महत्वपूर्ण लाभकारी स्वामी के रूप में योग्य नहीं होगा। पेटीएम ने कहा कि चूंकि विजय शेखर शर्मा के पूर्ण स्वामित्व वाली विदेशी इकाई रेजिलिएंट एसेट मैनेजमेंट बी.वी. के पास पेटीएम की इक्विटी शेयर पूंजी का 10.30 प्रतिशत हिस्सा है, इसलिए शर्मा कंपनी के एकमात्र एसबीओ होंगे। पेटीएम में उनकी हिस्सेदारी (प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष) अब 19.42 प्रतिशत है।

ONGC: बोर्ड ने ओएनजीसी पेट्रो एडिशन (OPAL) के पूंजी पुनर्गठन को मंजूरी दे दी है। इसमें ओएनजीसी द्वारा 7,778 करोड़ रुपये के परिवर्तनीय डिबेंचर की बायबैक और ओपीएएल की इक्विटी/अर्ध-इक्विटी सुरक्षा में 7,000 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है।

Coal India: कोल इंडिया का उत्पादन अगस्त 2023 में सालाना आधार पर 13.2 प्रतिशत बढ़कर 5.23 करोड़ टन हो गया। वहीं, पिछले महीने की तुलना में कोल इंडिया के उत्पादन में 61 लाख टन का इजाफा हुआ है। अगस्त 2023 में सभी उपभोक्ता क्षेत्रों को कुल कोयले की आपूर्ति 15.3 प्रतिशत बढ़कर 59 मीट्रिक टन हो गई। एक महीने में आपूर्ति लगभग 80 लाख टन बढ़ गई।

Hero MotoCorp: अगस्त में कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर 5.4 फीसदी बढ़कर 4.89 लाख यूनिट हो गई। घरेलू बिक्री 4.7 प्रतिशत बढ़कर 4.73 लाख इकाई जबकि निर्यात 24.7 प्रतिशत बढ़कर 15,770 इकाई का हो गया।

Eicher Motors: हंटर 350 जैसे नए लॉन्च से कंपनी की कुल मोटरसाइकिल बिक्री सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 77,583 इकाई हो गई। निर्यात 13 प्रतिशत बढ़कर 8,190 इकाई हो गया।

Shilpa Medicare: फार्मा कंपनी को यूके की मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (MHRA) से बेताहिस्टिन डाइहाइड्रोक्लोराइड ओरोडिस्पर्सिबल फिल्म्स 24 मिलीग्राम के लिए मंजूरी मिल गई है। इसके इस्तेमाल वर्टिगो सहित मेनियार्स रोग के लक्षणों के इलाज के लिए किया जाता है।

Infosys: आईटी प्रमुख ने भारत में डांस्के बैंक के आईटी केंद्र का अधिग्रहण पूरा किया। डांस्के बैंक ने गति और पैमाने के साथ डिजिटल परिवर्तन पहल में तेजी लाने के लिए इंफोसिस को एक रणनीतिक भागीदार के रूप में चुना।

Hindalco Industries: हिंडाल्को ने 32.5 लाख रुपये में कंपनी में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए सेवन रिन्यूएबल पावर के साथ एक शेयरधारक और बिजली खरीद समझौता किया है। यह ओडिशा में स्थित अपने स्मेल्टर को चौबीसों घंटे 100 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा की आपूर्ति करने के लिए कैप्टिव पावर प्लांट विकसित करने और संचालित करने की योजना बना रहा है।

Tata Power: कंपनी की इकाई टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने शैले होटल्स के साथ 6 मेगावाट एसी के लिए ग्रुप कैप्टिव प्रोजेक्ट के पावर डिलीवरी समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस व्यवस्था के तहत संयंत्र नवीकरणीय स्रोतों से 1.38 करोड़ यूनिट स्वच्छ ऊर्जा उत्पन्न करेगा।

Chalet Hotels: कंपनी टीपी अगस्तया में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी और महाराष्ट्र में एक समूह कैप्टिव सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करेगी।

Lemon Tree Hotels: कंपनी ने “लेमन ट्री प्रीमियर” ब्रांड के तहत देहरादून, उत्तराखंड में 80 कमरों की संपत्ति के लिए लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। होटल के FY25 की तीसरी तिमाही तक चालू होने की उम्मीद है।

Delta Corp: डेल्टा कॉर्प ने सहायक कंपनी डेल्टा ऑफशोर डेवलपर्स, मॉरीशस की स्वैच्छिक हड़ताल को मंजूरी दे दी। हटाने की प्रक्रिया मॉरीशस के कानूनों के अनुसार की जाएगी। इसने हाईस्ट्रीट क्रूज़ और एंटरटेनमेंट के साथ डेल्टिन फाउंडेशन के निगमन को भी मंजूरी दी।

Lupin: नियामक मंजूरी के बाद दवा निर्माता कंपनी Lupin ने फ्रांसीसी फार्मा फर्म मेडिसोल का अधिग्रहण पूरा कर लिया।

Mahindra & Mahindra: कंपनी ने लास्ट माइल मोबिलिटी बिजनेस से संबंधित पहचानी गई संपत्तियों और व्यवसाय को एमएलएमएमएल में ट्रांसफर करने के लिए यूनिट महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी के साथ एक एसेट ट्रांसफर एग्रीमेंट और एक बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट किया है।

Deepak Fertilisers: कंपनी ने ब्रेंट, एचएच और घरेलू लिंक्ड के संयोजन वाली गैस बास्केट के साथ अगले तीन वर्षों के लिए गेल (इंडिया) के साथ दो गैस खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

Kotak Mahindra Bank: उदय कोटक ने अपनी रिटायरमेंट से चार महीने पहले 1 सितंबर को एमडी और सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया। निजी ऋणदाता के संयुक्त प्रबंध निदेशक दीपक गुप्ता 31 दिसंबर तक एमडी और सीईओ के कर्तव्यों का पालन करेंगे, जब एक नया सीईओ नियुक्त किया जाएगा।

Biocon: बायोफार्मास्युटिकल कंपनी ने न्यू जर्सी में आइवा फार्मा की ओरल सॉलिड डोज निर्माण सुविधा का लगभग 63 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है।

Rail Vikas Nigam: कंपनी ने दाहोद में घाटे में कमी के लिए वितरण बुनियादी ढांचे के विकास के लिए पूर्ण टर्नकी अनुबंध (डिजाइन, आपूर्ति और स्थापना) के लिए मध्य गुजरात विज (एमजीवीसीएल) से 282 करोड़ रुपये का ऑर्डर जीता। अनुबंध की अवधि 31 माह है।

First Published - September 4, 2023 | 9:15 AM IST

संबंधित पोस्ट