facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

Stocks To Watch Today: Nykaa, ONGC, UPL, Britannia समेत इन कंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगी आज निवेशकों की नजर, देखें लिस्ट

Stocks To Watch Today: वैश्विक स्तर पर, कोस्पी 1.7 प्रतिशत, हैंग सेंग 1.3 प्रतिशत, एएसएक्स200 0.7 प्रतिशत और शंघाई कंपोजिट 0.2 प्रतिशत बढ़ा।

Last Updated- February 07, 2024 | 9:17 AM IST
PSU Stocks
Representative Image

Stocks To Watch Today, February 7:  ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेतों के बीच आज यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है।
सुबह 8:30 बजे करीब, Gift Nifty 22,000 के आसपास कारोबार करता दिखा।

वैश्विक स्तर पर, कोस्पी 1.7 प्रतिशत, हैंग सेंग 1.3 प्रतिशत, एएसएक्स200 0.7 प्रतिशत और शंघाई कंपोजिट 0.2 प्रतिशत बढ़ा। निक्केई 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार करने वाला एकमात्र सूचकांक रहा।

अमेरिकी बाजार में तेजी देखने को मिली। एसएंडपी 500 इंडेक्स में 0.23 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। नैस्डैक कंपोजिट 0.07 फीसदी चढ़ा, जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.37 फीसदी उछला।

आज इन कंपनियों के स्टॉक्स पर निर्भर करेगी बाजार की चाल…

इन कंपनियों के जारी होंगी तीसरी तिमाही के नतीजे:

बुधवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश करने वाली कंपनियों में यह शामिल हैं- Aarti Pharmalabs, AIA Engineering, Apollo Tyres, Ashoka Buildcon, Aditya Vision, Borosil Renewables, Cummins India, Dreamfolks Services, Electronics Mart India EPL, FDC, Gujarat Fluorochemicals, Fortis Healthcare, First Source Solution, General Insurance Corporation of India, Guajarat Industries Power, GMR Power and Urban Infra, Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals, HBL Power Systems Hemisphere Properties India, HMT, India Pesticides, Jamna Auto Industries, JK Paper, Kalpataru Projects International, Lupin, Manappuram Finance, Navneet Education, Nestle India, Nocil, PDS, Piccadily Agro Industries, Power Grid Corporation of India Protean eGov Technologies, Religare Enterprises, Safari Industries (India), Sanghvi Movers, Shivalik Bimetal Controls, Shalby, Sobha, Solar Industries India, Star Cement, Tata Consumer Products, Trent, UNO Minda और Varroc Engineering

Paytm: न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि पेटीएम के CEO विजय शेखर शर्मा ने मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और कंपनी के मौजूदा मुद्दे पर चर्चा की।

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने नियामक चिंताओं पर चर्चा करने और यह जानने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साथ भी बातचीत की कि क्या कंपनी अपने वॉलेट व्यवसाय और इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम FASTag को ट्रांसफर कर सकती है।

Kotak Mahindra Bank: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने कोटक महिंद्रा जनरल इंश्योरेंस कंपनी में ज्यूरिख इंश्योरेंस कंपनी की प्रस्तावित 70 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद को मंजूरी दे दी है। ZIC, कोटक महिंद्रा बैंक से कोटक महिंद्रा जनरल इंश्योरेंस कंपनी में बहुमत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।

Britannia Industries: Q3FY24 में इसका समेकित शुद्ध लाभ (consolidated net profit) साल-दर-साल 40 प्रतिशत गिरकर 556 करोड़ रुपये हो गया।

Zee Entertainment: नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई पीठ ने ज़ी एंटरटेनमेंट की सोनी पिक्चर्स की भारतीय शाखा के साथ विलय को लागू करने की मांग वाली याचिका पर नोटिस जारी किया है। ट्रिब्यूनल 12 मार्च को मामले की सुनवाई करेगा।

Max Financial Services: बीमा नियामक Irdai ने एक्सिस बैंक द्वारा मैक्स लाइफ में 1,612 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश को मंजूरी दे दी है, जो प्रतिस्पर्धा निगरानी संस्था सीसीआई की मंजूरी के अधीन है।

FSN e-Commerce Ventures: नायका की मूल कंपनी ने Q3FY24 के दौरान अपने समेकित शुद्ध लाभ को लगभग दोगुना कर 16.2 करोड़ रुपये कर दिया।

ONGC: ओएनजीसी ने टोटलएनर्जीज की अग्रणी AUSEA (Airborne Ultralight Spectrometer for Environmental Applications) तकनीक का उपयोग करके methane emission का पता लगाने और माप अभियान चलाने के लिए टोटलएनर्जीज के साथ एक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

First Published - February 7, 2024 | 9:17 AM IST

संबंधित पोस्ट