facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Stocks to Watch today: आज Bajaj Finance, Nykaa, HPCL, IRCTC, RR Kabel, Sobha जैसे स्टॉक्स पर रखें नजर

मंगलवार को GNFC के स्टॉक्स बैन पीरियड में हैं

Last Updated- November 07, 2023 | 9:36 AM IST
Jio Financial Services

Stocks to Watch today: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई। ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों का असर बाजार पर देखने को मिला। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ खुले हैं। BSE सेंसेक्स करीब 200 अंकों की गिरावट के साथ 64,750 के पास कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी भी 50 अंक नीचे फिसलकर 19,350 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में देखने को मिल रहा है।

इसके अलावा, एशियाई बाजार और अमेरिकी बाजारों में भी नरमी देखने को मिली। साथ ही क्रूड और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड भी ऊपरी स्तरों से फिसल गए हैं।

इस बीच घरेलू बाजार में आज ये स्टॉक्स ट्रेंड में रह सकते हैं:

Q2 Results:

आज 3i Infotech, Apollo Tyres, Atul Auto, Balrampur Chini, CRISIL, Cummins, DB Realty, Dredging Corporation, Eveready, GSFC, Idea Forge, IRCTC, Jyothy Labs, KIMS, Naukri, Power Grid Corporation, Prestige Estates, Saint Gobain, Skipper, Venkys and Zydus Life जैसी कंपनियां अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगी।

Bajaj Finance:

कंपनी ने 8,800 करोड़ रुपये जुटाने के लिए QIP (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट) लॉन्च किया है, जिसका आधार मूल्य 7,250 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। शेयर बाजार को भेजी सूचना के अनुसार, फंड जुटाने के लिए सांकेतिक मूल्य मौजूदा बाजार मूल्य से 4 प्रतिशत छूट पर होने की संभावना है।

HDFC Bank:

कार्यबल का विस्तार करने और सीधे तौर पर नौकरी छोड़ने से निपटने के लिए, निजी ऋणदाता ने मार्च 2022 और सितंबर 2023 के बीच 56,310 कर्मचारियों की भर्ती की है। दूसरे शब्दों में, पिछले 18 महीनों में बैंक के एक चौथाई से अधिक कर्मचारियों को जोड़ा गया है।

Nykaa:

Q2FY24 के लिए नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 50 फीसदी की वृद्धि हुई है।जोकि 7.8 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 5.2 करोड़ रुपये था। कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 22 फीसदी बढ़कर 1,507 करोड़ रुपये हो गया।

Adani Energy Solutions:

FY24 की दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 33.8 फीसदी की वृद्धि के बाद 275.90 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है। वहीँ कंपनी का परिचालन से रेवेन्यू 15.3 फीसदी बढ़कर 3,497 करोड़ रुपये हो गया।

Also Read: भारत को विकसित बाजार का दर्जा मिलने में देरी

Adani Green Energy:

कंपनी अब भारत की सबसे बड़ी ग्रीन एनर्जी कंपनी बन गई है क्योंकि यह पिछले सप्ताह 8.4 गीगावाट (GW) स्थापित क्षमता के आंकड़े तक पहुंच गई है। अपने प्रतिस्पर्धियों में, ReNew 8.3 GW के साथ सबसे करीब है, इसके बाद Tata Power और Greenko Energies हैं, जिनमें से प्रत्येक की क्षमता लगभग 4 GW है।

Hindustan Petroleum Corporation (HPCL):

कंपनी को मार्केटिंग मार्जिन में बढ़ोतरी के बाद सितंबर तिमाही में मुनाफे में वापसी से आय में सुधार हुआ। इसने Q2FY24 के लिए 5,826.96 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 2,475.69 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं रेवेन्यू सालाना आधार पर 9.7 फीसदी गिरकर 1.02 लाख करोड़ रुपये रह गया।

PNB Housing Finance:

कंपनी का इस वित्तीय वर्ष के अंत तक किफायती आवास के लिए समर्पित अपनी शाखाओं को 160 तक बढ़ाने का लक्ष्य है। मौजूदा तिमाही के दौरान कंपनी ने डिस्बर्समेंट में 33 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,000 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की है। जो पिछली तिमाही में 750 करोड़ रुपये थी।

Max Healthcare:

Q2FY24 के लिए कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 39.5 फीसदी की गिरावट के बाद 276.68 करोड़ रुपये रह गया है। इस गिरावट का कारण 244 करोड़ रुपये की आस्थगित कर देनदारी के एकमुश्त उलटफेर के प्रभाव को बताया गया है। वहीं परिचालन से रेवेन्यू 19 फीसदी बढ़कर 1,363 करोड़ रुपये हो गया।

Metropolis Healthcare:

Q2FY24 के लिए नेट प्रॉफिट में सालाना 12 फीसदी की गिरावट के साथ 35.60 करोड़ रुपये रह गया है।वहीं, परिचालन से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 2.7 फीसदी बढ़कर 308.50 करोड़ रुपये हो गया।

Quess Corp:

Q2FY24 में Q2 का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़कर 63.84 करोड़ रुपये हो गया। वहीं कुल आय 11.2 फीसदी बढ़कर 4,763.47 करोड़ रुपये रही।

RR Kabel:

Q2 का नेट प्रॉफिट Q2FY23 में 36.57 करोड़ रुपये की तुलना में Q2FY24 में दोगुना से अधिक 73.94 करोड़ रुपये हो गया। कुल आय सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 1,624.43 करोड़ रुपये हो गई।

India Pesticides:

Q2FY24 में Q2 का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 47.7 फीसदी गिरकर 19.83 करोड़ रुपये हो गया। कुल आय 18.5 फीसदी घटकर 206.12 करोड़ रुपये रह गई।

Also Read: Cello World IPO Listing: पहले ही दिन निवेशकों की लगी लॉटरी, 28% प्रीमियम पर शेयरों की एंट्री

NHPC:

Q2 कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट Q2Fy24 में 0.4 फीसदी सालाना बढ़कर 1,693.26 करोड़ रुपये हो गया।हालांकि, कुल आय 10.5 फीसदी घटकर 3,113.82 करोड़ रुपये रह गई।

Polyplex Coporation:

Q2FY24 में Q2 का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 71.8 फीसदी गिरकर 10.80 करोड़ रुपये हो गया। कुल आय 19.2 फीसदी गिरकर 395.50 करोड़ रुपये रह गई।

Stocks in F&O ban today:

मंगलवार को GNFC के स्टॉक्स बैन पीरियड में हैं।

First Published - November 7, 2023 | 9:31 AM IST

संबंधित पोस्ट