facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Stocks to Watch today: आज फोकस में रहेंगे RIL, Apollo Tyres, IRCTC, IndiGo, Dilip Buildcon जैसे स्टॉक्स

आज बुधवार को GNFC के स्टॉक F&O ban बैन पीरियड में हैं

Last Updated- November 08, 2023 | 9:16 AM IST
Stocks to watch
Representative Image

Stocks to Watch Today: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक बुधवार को शांत शुरुआत के लिए तैयार दिख रहे हैं। कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट से मदद मिल सकती है, लेकिन दरों में और बढ़ोतरी की संभावना पर Fed की आधिकारिक टिप्पणियां निवेशकों के विश्वास को कम कर सकती है।

सुबह 07:40 बजे, Gift Nifty futures 19,492 पर था, जबकि कल spot Nifty 19,406 पर बंद हुआ।

इस बीच, घरेलू बाजार में आज ये स्टॉक ट्रेंड में रह सकते हैं:

Q2 Results:

आज Bata India, BHEL, CESC, Easy Trip Planners, EID Parry, GNFC, HEG, IFCI, Landmark Cars, Lupin, Mazagon Dock Shipbuilders, MCX, MOIL, Nazara Technologies, Oil India, Patanjali, Phoenix, Raymond, Renuka Sugars, TajGVK Hotels, Talbros Automotive, Tata Power और Wonderla Holidays अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगी।

Reliance Industries (RIL):

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी ने कथित तौर पर रिकॉर्ड 2.4 अरब रुपये की बॉन्ड बिक्री के लिए आवेदन किया है। बिक्री का आधार आकार 10,000 करोड़ रुपये है। साथ ही कंपनी का इरादा 10,000 करोड़ रुपये की सदस्यता बरकरार रखने का भी है। 10-वर्षीय बांड्स की नीलामी गुरुवार को की जाएगी। रेटिंग कंपनियों CRISIL और CareEdge ने इन्हें स्थिर दृष्टिकोण के साथ AAA रेटिंग दी है।

Apollo Tyres:

सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी का समेकित लाभ दोगुना से अधिक 474 करोड़ रुपये हो गया। जबकि एक साल पहले यह 179 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का परिचालन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 5 फीसदी से अधिक बढ़कर 628 करोड़ रुपये हो गया।

Power Grid Corporation:

राज्य के स्वामित्व वाली कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट लगभग 4 फीसदी बढ़कर 3,781.42 करोड़ रुपये हो गया। जबकि एक साल पहले यह 3,650.29 करोड़ रुपये था। कुल आय सालाना आधार पर 1.6 फीसदी बढ़कर 11,530.43 करोड़ रुपये हो गई।

IRCTC:

सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी का नेट प्रोफिट 30.4 फीसदी बढ़कर 294.68 करोड़ रुपये हो गया। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 226.03 करोड़ रुपये था। कुल आय सालाना आधार पर 25.3 फीसदी बढ़कर 1,042.39 करोड़ रुपये हो गई।

Dilip Buildcon:

सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही कंपनी का कॉन्सूलिडेटेड नेट प्रॉफिट चार गुना बढ़कर 68.63 रुपये हो गया। जबकि एक साल पहले यह 17.01 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का परिचालन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 2,849 करोड़ रुपये हो गया।

IndiGo:

कम लागत वाली एयरलाइन Pratt & Whitney (PW) engines के मुद्दों के कारण Q4FY24 में 30 से अधिक विमानों की ग्राउंडिंग की उम्मीद की जा रही है। जिससे ग्राउंडेड PW-powered jets की कुल संख्या लगभग 80 हो जाएगी। दुनिया भर में PW इंजनों को पाउडर मेटल दोष के प्रभाव के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिससे घटकों में दरार आ सकती है।

Cipla:

कंपनी के बोर्ड ने मंगलवार को 350 करोड़ रुपये में अपने Generics Business Undertaking को इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Cipla Pharma and Life Sciences में हस्तांतरित करने की मंजूरी दे दी।

Alkem Laboratories:

सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 87.9 फीसदी की सालाना वृद्धि के साथ 620.52 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। परिचालन से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 12.1 फीसदी बढ़कर 3,440.17 करोड़ रुपये हो गया।

3i infotech:

सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी ने 154.16 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट लॉस दर्ज किया। जबकि एक साल पहले 17.11 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। हालांकि, कुल आय सालाना आधार पर 18.7 फीसदी बढ़कर 211.66 करोड़ रुपये रही।

इसके अलावा Jyoti Structures, Rain Industries, Prestige Estates,ITDC जैसे स्टॉक्स भी आज focus में रहेंगे।

Stocks in F&O ban Today:

आज बुधवार को GNFC के स्टॉक F&O ban बैन पीरियड में हैं।

 

First Published - November 8, 2023 | 9:16 AM IST

संबंधित पोस्ट