facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Stocks to Watch: आज फोकस में रहेंगे Axis Bank, Infy, TCS, IOC, realty, Zee, REC जैसे स्टॉक्स

बैन पीरियड में BHEL, Delta Corp, Indiabulls Housing Finance, Indian Energy Exchange (IEX), India Cements, Manappuram Finance और Zee Entertainment के स्टॉक्स

Last Updated- June 15, 2023 | 9:16 AM IST
Stocks to watch today

SGX Nifty में आज सुबह 20 अंकों की गिरावट दर्ज हुई, जिसके बाद यह 18,818 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। ऐसे में घरेलू बाजार की गुरुवार यानी 15 जून को सुस्त शुरुआत होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ, US FED ने भी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि साल के अंत से पहले ब्याज दरों में दो चौथाई फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है।

इस बीच आज घरेलु बाज़ार में ये स्टॉक्स ट्रेंड में रहेंगे

IT stocks:

JP Morgan ने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी (IT) सेवाओं पर अपने नकारात्मक रुख को दोहराया है। साथ ही इस क्षेत्र में कम वजन होने के कारण इसे डाउनग्रेड किया है, क्योंकि इसका मानना ​​है कि इस क्षेत्र के लिए मांग का माहौल अभी भी कमजोर बना हुआ है। शेयरों में इसने Infosys, TCS, MphasiS को अपनी ‘negative catalyst watch’ केटेगरी में रखा है।

Axis Bank:

US-आधारित निजी इक्विटी फर्म Bain Capital Axis Bank में 964 रुपये से 977.70 रुपये प्रति शेयर की कीमत सीमा में 0.7 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकता है। CNBC-TV18 ने बुधवार को सूत्रों के हवाले से बताया कि इस हिस्सेदारी की बिक्री 26.7 करोड़ डॉलर की होगी।

Hero MotoCorp:

हीरो मोटोकॉर्प: दोपहिया वाहन प्रमुख ने प्रीमियम मोटरसाइकिल श्रेणी में अपने नए Xtreme 160R 4V को लांच किया है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.27 लाख रुपये से शुरू होती है।

Mahindra & Mahindra (M&M), Ashok Leyland:

ऑटोमोबाइल प्रमुख M&M और Ashok Leyland MG Motor India में हिस्सेदारी हासिल करने की दौड़ में शामिल हो गए हैं। निवेश बैंकिंग सूत्रों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि यह शंघाई मुख्यालय वाली SAIC Motor की पूर्ण स्वामित्व वाली शाखा है। । बता दें, सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाले JSW ग्रुप ने पहले ही MG Motor India में 48 फीसदी हिस्सेदारी लेने में रुचि दिखाई है।

Indian Oil (IOC):

रिफाइनर के अध्यक्ष ने कहा कि कंपनी की योजना हरियाणा में LanzaJet के साथ 80,000 टन का स्थायी विमानन ईंधन संयंत्र स्थापित करने की है। एसएम वैद्य ने नई दिल्ली में एक औद्योगिक कार्यक्रम के मौके पर कहा कि कंपनी करीब 2,300 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद कर रही है।

Real-estate:

रियल-एस्टेट से संबंधित कंपनियों के शेयरों में CREDAI, Colliers और Liases Foras की एक रिपोर्ट के बाद ध्यान केंद्रित होने की संभावना है। जिसमें कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर में बेहतर मांग और उच्च निर्माण लागत के चलते आवास की कीमतों में जनवरी-मार्च की अवधि में 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, शीर्ष आठ शहरों में आवास की कीमतें साल-दर-साल (Y-o-Y) 8 प्रतिशत बढ़ीं।

DCW:

कंपनी ने BSE को सूचित किया कि Soda Ash Plant में CO2 गैस कंप्रेसर का मैकेनिकल ब्रेकडाउन हो गया है और इसके वजह से मौजूदा तिमाही में Soda Ash का उत्पादन अनुमानित तौर पर 6 KMT कम हो जाएगा।

REC:

वित्त वर्ष 23 के लिए अंतिम लाभांश के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए कंपनी की बोर्ड की बैठक 24 जून को होगी।

Stocks in F&O ban:

आज गुरुवार को बैन पीरियड में BHEL, Delta Corp, Indiabulls Housing Finance, Indian Energy Exchange (IEX), India Cements, Manappuram Finance और Zee Entertainment के स्टॉक्स हैं।

First Published - June 15, 2023 | 9:11 AM IST

संबंधित पोस्ट