facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

सेंसेक्स में जोरदार उछाल संभव! क्या निफ्टी 22,660 का स्तर तोड़ पाएगा? चेक करें टेक्निकल चार्ट

बाजार में अभी "डिप पर खरीदारी" का माहौल बना हुआ है, यानी जब बाजार नीचे आता है तो निवेशक खरीदारी कर रहे हैं।

Last Updated- March 10, 2025 | 10:35 AM IST
Sensex

पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार ने तीन हफ्तों से जारी गिरावट को तोड़ते हुए मजबूती दिखाई। खासकर मेटल और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में आई तेजी ने बाजार को ऊपर खींचा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 72,634 के निचले स्तर तक गिरा, लेकिन फिर 74,586 के हाई तक पहुंचा। पूरे हफ्ते के कारोबार में सेंसेक्स 1,952 अंकों तक उछला और आखिर में 1.6% या 1,135 अंकों की बढ़त के साथ 74,333 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 इंडेक्स 22,000 से नीचे गिरकर 21,965 के स्तर तक पहुंचा, जो पिछले 9 महीनों का सबसे निचला स्तर था। हालांकि, बाद में इसमें सुधार हुआ और यह 1.9% या 428 अंकों की बढ़त के साथ 22,553 पर बंद हुआ। इसके साथ ही, निफ्टी ने भी तीन हफ्तों की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। इससे पहले निफ्टी लगातार तीन हफ्तों में 6.5% या 1,435 अंक गिर चुका था।

किन शेयरों में रही तेजी और गिरावट?

निफ्टी 50 के शेयरों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), टाटा स्टील और BPCL सबसे ज्यादा फायदे में रहे, जिनमें 10% से ज्यादा की बढ़त देखी गई। इसके अलावा, हिंडाल्को, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, Eicher मोटर्स, SBI, JSW स्टील, NTPC, महिंद्रा एंड महिंद्रा और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के शेयरों में भी अच्छी तेजी दर्ज की गई।

वहीं, इंडसइंड बैंक 5% तक गिर गया। इसके अलावा, बजाज ऑटो, HDFC बैंक, मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयरों में भी गिरावट देखी गई।

आने वाले हफ्ते के लिए बाजार का रुझान

सेंसेक्स का अनुमान

पिछला बंद भाव: 74,333

सपोर्ट: 73,870; 73,600; 73,200

रेजिस्टेंस: 75,070; 75,150; 75,550

सेंसेक्स फिलहाल 72,000 से 76,300 के दायरे में कारोबार करता दिख सकता है। बाजार में अभी “डिप पर खरीदारी” का माहौल बना हुआ है, यानी जब बाजार नीचे आता है तो निवेशक खरीदारी कर रहे हैं। सेंसेक्स के लिए 73,870, 73,600 और 73,200 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, अगर यह 74,500 से ऊपर बना रहता है, तो इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है। ऊपर की ओर, 75,070, 75,300 और 75,550 के स्तर पर इसका सामना रेजिस्टेंस से हो सकता है।

निफ्टी का अनुमान

पिछला बंद: 22,553

सपोर्ट: 22,000; 21,950; 21,850

रेजिस्टेंस: 22,662; 22,748; 23,151

निफ्टी ने 21,900 के स्तर पर अपने 100-वीकली मूविंग एवरेज (WMA) से सपोर्ट लिया और वहां से उछाल दिखाया। फिलहाल यह 22,662 के रेजिस्टेंस को तोड़ने की कोशिश कर रहा है। अगर निफ्टी इस स्तर को पार कर लेता है, तो इसमें आगे और बढ़त देखने को मिल सकती है।

पिछली बार जब निफ्टी में उछाल आया था, तब यह अधिकतम 100-डे मूविंग एवरेज (DMA) तक गया था, या फिर 20- या 50-DMA पर रुक गया था। फिलहाल, 20-DMA का स्तर 22,748 है, 50-DMA 23,150 पर है और 100-DMA 23,687 पर है। अगर निफ्टी इन स्तरों को पार नहीं कर पाया, तो यह फिर से 22,000 के स्तर तक गिर सकता है, जहां 22,335 और 22,120 पर इसे कुछ सहारा मिल सकता है।

First Published - March 10, 2025 | 10:29 AM IST

संबंधित पोस्ट