facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Hyundai Motor India के शेयरों में 5.83% की तेज बढ़त, ब्रोकरेज फर्मों ने दी खरीदने की सलाह

Motilal Oswal और Nomura जैसे ब्रोकरेज फर्मों ने कंपनी के शेयरों पर 'खरीदें' (Buy) की रेटिंग दी है।

Last Updated- October 23, 2024 | 4:44 PM IST
Hyundai

बुधवार को Hyundai Motor India (HMIL) के शेयरों में मजबूत रिकवरी देखी गई, जिसमें 5.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ NSE पर 1,928.90 रुपये का उच्चतम स्तर दर्ज किया गया। यह उछाल कंपनी के शेयरों की कमजोर लिस्टिंग के एक दिन बाद आई है, जब मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024 को HMIL के शेयर 1,934 रुपये पर लिस्ट हुए थे, जो कि इसके IPO इश्यू प्राइस 1,960 रुपये से 1.31 प्रतिशत कम था।

बुधवार को BSE और NSE पर HMIL के करीब 0.70 मिलियन शेयरों का कुल 1,327.97 करोड़ रुपये के अनुमानित मूल्य पर लेन-देन हुआ। शेयरों में इस बढ़त की वजह प्रमुख ब्रोकरेज हाउसों द्वारा सकारात्मक कवरेज को माना जा रहा है, जिसमें Motilal Oswal और Nomura जैसे ब्रोकरेज फर्मों ने कंपनी के शेयरों पर ‘खरीदें’ (Buy) की रेटिंग दी है।

Motilal Oswal की राय

Motilal Oswal के विश्लेषकों ने Hyundai Motor India (HMI) पर ‘खरीदें’ की सिफारिश करते हुए 2,345 रुपये का लक्ष्य मूल्य तय किया है। विश्लेषकों का मानना है कि कंपनी के पास अपने संचालन को बेहतर करने के कई मौके हैं, जैसे कि उत्पादन क्षमता में वृद्धि और लागत में कमी। उन्होंने यह भी कहा कि HMI को अपनी पैरेंट कंपनी, Hyundai Motor Company (HMC), से प्रबंधन, R&D, डिज़ाइन और सप्लाई चेन में महत्वपूर्ण समर्थन मिलता है। HMC की तकनीकी विशेषज्ञता और उभरती मोबिलिटी टेक्नोलॉजी HMI के लिए भारतीय बाजार में एक बड़ा फायदा साबित हो सकती है।

विश्लेषकों ने यह भी कहा कि HMI की आय (EPS) FY25-27 के दौरान 17% की सालाना वृद्धि (CAGR) दर से बढ़ेगी, और Maruti Suzuki की तुलना में इसे थोड़ा प्रीमियम दिया जा रहा है, क्योंकि HMC की तकनीकी क्षमता और प्रीमियम ब्रांड छवि HMI को मजबूती प्रदान करती हैं।

Nomura की राय

Nomura ने भी HMI के स्टॉक पर ‘खरीदें’ की रेटिंग दी है और 2,472 रुपये का लक्ष्य मूल्य तय किया है। Nomura के विश्लेषकों ने अनुमान लगाया है कि FY25-27 के दौरान HMI का वॉल्यूम 8% की सालाना वृद्धि दर से बढ़ेगा, जिसमें 7-8 नए मॉडल और EBITDA मार्जिन में सुधार शामिल होगा। FY24 के 13.1% की तुलना में FY27F तक यह मार्जिन 14% तक पहुंचने का अनुमान है।

Nomura का मानना है कि HMI की वृद्धि बेहतर प्रोडक्ट मिक्स, लागत में कमी, और ऑपरेटिंग लाभ के कारण होगी। इसके साथ ही, 2025 की दूसरी छमाही में उत्पादन क्षमता का विस्तार और अगले 3-4 वर्षों में कई नए मॉडल, जिसमें चार इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं, कंपनी के विकास के प्रमुख कारक होंगे।

हालांकि, Nomura ने निकट भविष्य में कुछ चुनौतियों की ओर भी इशारा किया है, जिसमें HMI के लिए अन्य ऑटो निर्माताओं द्वारा डिस्काउंट बढ़ाने से मार्केट शेयर का खतरा हो सकता है। Kia India के साथ मॉडल साझा करना भी HMI के मार्केट शेयर पर असर डाल सकता है, और कंपनी को CAFE-3 मानकों को पूरा करने के लिए अपने EV मिक्स को बढ़ाने की आवश्यकता होगी।

First Published - October 23, 2024 | 4:44 PM IST

संबंधित पोस्ट