facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

सिर्फ एक दिन में 20% तक उछले ये 4 Smallcap Stocks, निवेशकों की लग गई लॉटरी!

अमेरिकी टैरिफ ब्रेक के बाद शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी

Last Updated- April 11, 2025 | 6:42 PM IST
Share Market

शुक्रवार को शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला, खासकर बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स के कई शेयरों में तेजी देखने को मिली। Goldiam International, Pokarna, Garware Hi-Tech Films और Pearl Global Industries के शेयर 10% से 20% तक ऊपर के सर्किट में बंद हुए। ये वही शेयर हैं जो बुधवार तक अपने 52-हफ्तों के ऊपरी स्तर से 55% तक गिर चुके थे।

बाजार में राहत की वजह: अमेरिका का टैरिफ ब्रेक

शेयर बाजार में यह तेजी अमेरिका की नई टैरिफ पॉलिसी के चलते आई, जिसमें चीन को छोड़कर बाकी देशों को राहत दी गई है। इस फैसले के बाद शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 3% तक की मजबूती देखी गई। Goldiam International के शेयर शुक्रवार को 20% उछलकर ₹327 तक पहुंच गए। सुबह 11:03 बजे तक NSE और BSE पर कंपनी के 64 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हो चुकी थी, जो कंपनी की कुल इक्विटी का 6% है। यह शेयर जनवरी 6, 2025 को ₹569 के स्तर पर था, लेकिन हाल में यह गिरकर ₹272.50 तक आ गया था।

Damani ने घटाई हिस्सेदारी

जाने-माने निवेशक रमेश दमानी ने जनवरी से मार्च तिमाही में Goldiam International में अपनी 0.28% हिस्सेदारी बेच दी है। अब मार्च 2025 के शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक उनकी हिस्सेदारी 1.58% से घटकर 1.31% रह गई है।

Goldiam अमेरिका के कई जाने-माने ब्रांड्स और रिटेलर्स के लिए मिड-टू-अफॉर्डेबल डायमंड और ब्राइडल ज्वेलरी बनाती है। कंपनी का सेल्स ऑफिस न्यूयॉर्क में है और डिज़ाइन टीम भारत व अमेरिका दोनों में मौजूद है।

Pearl Global Industries में 10% का उछाल

Pearl Global के शेयर 10% चढ़कर ₹1,011.80 पर पहुंच गए, जबकि बुधवार को यह ₹919.85 पर बंद हुआ था। 16 जनवरी को यह ₹1,718.05 के हाई पर था, यानी अब तक इसमें 46% की गिरावट आ चुकी थी।

Pearl Global रेडीमेड कपड़ों के निर्माण, सोर्सिंग और एक्सपोर्ट में लगी है। अमेरिका इसका सबसे बड़ा बाजार है। इसके ग्राहकों में GAP, Kohl’s, PVH, Macy’s, Ralph Lauren, Old Navy जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

दिसंबर 2024 तिमाही के अनुसार, जाने-माने निवेशक मुकुल अग्रवाल की इसमें 2.61% हिस्सेदारी थी।

Garware Hi-Tech Films भी 10% ऊपर

Garware Hi-Tech Films (GHFL) के शेयर शुक्रवार को 10% चढ़कर ₹2,654.20 पर पहुंच गए। यह स्टॉक दिसंबर 20, 2024 को ₹5,373 पर था और बुधवार को ₹2,412.95 तक गिर चुका था, यानी 55% की गिरावट।

GHFL खास पॉलिएस्टर फिल्मों का उत्पादन करती है जिनका इस्तेमाल ऑटोमोटिव, आर्किटेक्चरल, पैकेजिंग, इलेक्ट्रिकल और थर्मल इंसुलेशन जैसे कई क्षेत्रों में होता है। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट महाराष्ट्र के औरंगाबाद (छत्रपति संभाजीनगर) में है।

Pokarna में भी 10% की बढ़त

Pokarna के शेयर भी शुक्रवार को 10% उछलकर ₹828 तक पहुंच गए। यह कंपनी ग्रेनाइट की खुदाई, निर्माण और प्रोसेसिंग के अलावा ‘Stanza’ ब्रांड के नाम से परिधान भी बनाती है। भारत का ग्रेनाइट सेक्टर एक्सपोर्ट में बड़ा योगदान देता है, और Pokarna अमेरिका, यूरोप, यूके, रूस, मिडिल ईस्ट, चीन और कनाडा जैसे देशों को निर्यात करता है।

First Published - April 11, 2025 | 6:34 PM IST

संबंधित पोस्ट