facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Budget 2025: कैपेक्स बढ़ोतरी की उम्मीद पर L&T, NTPC समेत ये 5 शेयर फोकस में, जानें क्या कहते हैं टेक्निकल चार्ट

कैपेक्स बढ़ोतरी की उम्मीद में L&T और NTPC समेत 5 बड़े शेयरों पर नजर, बजट 2025 से पहले जानें इनके सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल।

Last Updated- January 27, 2025 | 9:35 PM IST
Capex

केंद्रीय बजट 2025 का समय आ गया है, और इस बार हर कोई सरकार के पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) पर नजरें गड़ाए हुए है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी। जुलाई में उन्होंने 2024-25 के लिए 11.11 लाख करोड़ रुपये के कैपेक्स का ऐलान किया था। कैपेक्स में बढ़ोतरी का मतलब सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास ही नहीं, बल्कि नई नौकरियां, ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार और सेक्टर्स में मांग बढ़ने का मौका भी है। सड़क, रेलवे और बिजली जैसे इन्फ्रा सेक्टर को इसका खास फायदा हो सकता है।

अब सवाल है कि ऐसे कौन से शेयर हैं, जिन्हें इसका फायदा हो सकता है? आइए टेक्निकल चार्ट के जरिए जानते हैं उन 5 शेयरों के बारे में जो कैपेक्स बढ़ने से रफ्तार पकड़ सकते हैं।

1. लार्सन एंड टुब्रो (L&T)

वर्तमान कीमत: ₹3,418
सपोर्ट: ₹3,380; ₹3,300
रेजिस्टेंस: ₹3,600; ₹3,670

L&T का स्टॉक फिलहाल अपने 50-मंथली मूविंग एवरेज (MMA) पर सपोर्ट ले रहा है। ₹3,300 का लेवल टूटने नहीं दिया, तो स्टॉक ₹3,850 तक जा सकता है। लेकिन ध्यान रखें, ₹3,600 और ₹3,670 पर थोड़ी रुकावट जरूर हो सकती है।

2. सीमेंस (Siemens)

वर्तमान कीमत: ₹5,792
सपोर्ट: ₹5,410; ₹4,700
रेजिस्टेंस: ₹6,170; ₹6,400

सीमेंस के शेयरों ने हाल ही में नेगेटिव ब्रेकआउट दिया है। अगर यह ₹5,410 के नीचे फिसलता है, तो ₹4,700 तक गिर सकता है। लेकिन अगर ₹6,170 के ऊपर गया, तो फिर लंबी छलांग की तैयारी कर सकता है।

3. एनटीपीसी (NTPC)

वर्तमान कीमत: ₹322
सपोर्ट: ₹325; ₹305
रेजिस्टेंस: ₹344; ₹370

एनटीपीसी के शेयरों ने हाल ही में अच्छा ब्रेकआउट दिया है। ₹325 का सपोर्ट बना रहता है, तो यह ₹385 तक जा सकता है। बजट में बिजली क्षेत्र को बढ़ावा मिला, तो यह स्टॉक और भी ऊपर जा सकता है।

4. पावर ग्रिड (Power Grid Corporation)

वर्तमान कीमत: ₹286
सपोर्ट: ₹275; ₹263
रेजिस्टेंस: ₹301; ₹311

पावर ग्रिड के शेयर ₹294 के नीचे नेगेटिव ब्रेकआउट की ओर बढ़ रहे हैं। अगर सपोर्ट लेवल टूटता है, तो यह ₹253 तक गिर सकता है। हालांकि, पुलबैक होने पर ₹301 और ₹311 के लेवल पर रुकावट आएगी।

5. जैन इरिगेशन (Jain Irrigation)

वर्तमान कीमत: ₹70.30
सपोर्ट: ₹67.70; ₹62.70
रेजिस्टेंस: ₹73.70; ₹83.50

जैन इरिगेशन का स्टॉक पिछले 7 महीनों से ₹73.70 के रेजिस्टेंस को पार नहीं कर पा रहा है। अगर यह स्तर पार कर ले, तो ₹110 तक पहुंच सकता है। लेकिन ₹67.70 के नीचे गया, तो यह ₹50 तक भी गिर सकता है।

First Published - January 27, 2025 | 9:28 PM IST

संबंधित पोस्ट