facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

IT Stocks: Q4 के नतीजों के बाद IT मार्केट का नया ट्रेंड, ब्रोकरेज ने चुने Top 8 Stocks; करा सकते हैं बड़ा फायदा

IT सेक्टर में मिले-जुले नतीजों के बीच ब्रोकरेज हाउस ने 8 खास शेयरों को निवेश के लिए चुना है, जिनमें बड़ी कंपनियां जैसे TCS और Infosys शामिल हैं।

Last Updated- June 04, 2025 | 11:30 AM IST
आईटी कंपनियों ने की टैक्स घटाने और R&D को बढ़ावा देने की मांग, IT cos ask for simplification of tax regime, boost to R&D

IT Stocks: मिराए एसेट शेयरखान ने IT सेक्टर की तिमाही रिपोर्ट जारी की है, जिसमें टियर-1 और टियर-2 कंपनियों के वित्तीय प्रदर्शन का विस्तार से विश्लेषण किया गया है। रिपोर्ट में साफ देखा गया है कि बड़ी IT कंपनियों की आय में कुछ गिरावट आई है, जबकि दूसरी तरफ छोटी और मध्यम कंपनियां बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं।

बड़ी IT कंपनियों की आमदनी में कमी

टियर-1 IT कंपनियों, जिनमें TCS, Infosys, HCL Tech, LTIM, और Tech Mahindra शामिल हैं। इनकी कमाई में इस तिमाही कुछ कमी देखने को मिली है। इन कंपनियों की आय में लगभग 0.6% से लेकर 3.5% तक गिरावट आई है, जो कि आर्थिक दबाव और टैरिफ अनिश्चितता के कारण हुआ है। इस दौरान, Tech Mahindra के मुनाफे में थोड़ा सुधार देखा गया, लेकिन बाकी कंपनियों के मुनाफे में गिरावट रही।

यह भी पढ़ें…Scoda Tubes IPO: 57 गुना मिला था सब्सक्रिप्शन, फिर भी ₹140 पर फ्लैट लिस्टिंग; निवेशकों को नहीं मिला मुनाफा

छोटी और मध्यम IT कंपनियों का बेहतर प्रदर्शन

टियर-2 IT कंपनियां जैसे LTTS, Persistent Systems, Coforge और Mastek ने इस दौरान बेहतर प्रदर्शन किया है। इनमें से LTTS ने खासकर अपनी आमदनी में 10.5% की बढ़त दिखाई, जबकि Persistent Systems और Coforge ने भी क्रमशः 4.5% और 3.4% की ग्रोथ दर्ज की। इन कंपनियों की मुनाफा मार्जिन में भी सुधार देखने को मिला है।

डील जीतने की रफ्तार और भविष्य की उम्मीदें

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ज्यादातर IT कंपनियों के लिए नए प्रोजेक्ट और डील हासिल करने की रफ्तार अच्छी बनी हुई है। HCL Tech ने आगामी वित्तीय वर्ष 2026 के लिए 2 से 5 प्रतिशत तक आय बढ़ाने का टारगेट रखा है और अपने मुनाफे के मार्जिन को 18 से 19 प्रतिशत के बीच बनाए रखने की योजना बनाई है। वहीं Infosys ने अपने रेवेन्यू के लिए 0 से 3 प्रतिशत की बढ़त की उम्मीद जताई है, लेकिन यह पिछले साल की तुलना में थोड़ा कम है। इसके पीछे मुख्य कारण टैरिफ के मुद्दे और अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती के धीमे रुख को माना गया है।

यह भी पढ़ें…Yes Bank का बड़ा ऐलान, ₹16,000 करोड़ जुटाने की मंजूरी; SBI समेत कई बैंकों से SMBC खरीदेगा हिस्सेदारी

निवेशकों के लिए क्या है सलाह?

मिराए एसेट शेयरखान का मानना है कि टियर-1 IT कंपनियां और कुछ चुनिंदा टियर-2 कंपनियां, जो स्थिर प्रदर्शन कर रही हैं और जिनका वैल्यूएशन बेहतर है, निवेश के लिए बेहतर विकल्प हैं। इसलिए, निवेशकों को इन कंपनियों पर ध्यान देना चाहिए। रिपोर्ट में इन कंपनियों को ‘पसंदीदा’ कहा गया है, जिनमें बड़ी कंपनियों में TCS, Infosys, HCL Tech, LTIM और Tech Mahindra शामिल हैं। मध्यम आकार की कंपनियों में Persistent Systems, Coforge और Mastek को बेहतर माना गया है।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published - June 4, 2025 | 11:30 AM IST

संबंधित पोस्ट