facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

TVS, SBI Life और L&T Finance में तेजी के संकेत, ब्रोकरेज ने तय किए ₹2,980 तक के टारगेट

Stocks to Buy: मोतीलाल ओसवाल ने तीन स्टॉक्स में तेजी का संकेत देते हुए ₹2,980 तक के टारगेट बताए हैं।

Last Updated- June 25, 2025 | 8:14 AM IST
Stock Market

मंगलवार को Nifty इंडेक्स में शानदार शुरुआत हुई और यह 200 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ खुला। इसकी वजह थी ग्लोबल मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत और जियोपॉलिटिकल डेवलपमेंट्स को लेकर बढ़ती उम्मीदें। दिन के पहले हिस्से में इंडेक्स 25,000 के ऊपर मज़बूती से टिका रहा और 25,300 के पार भी गया, लेकिन दिन के दूसरे भाग में मुनाफावसूली देखने को मिली। इसके बावजूद, इंडेक्स करीब 70 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तपड़िया के मुताबिक, डेली चार्ट पर Nifty ने भले ही एक ‘bearish candle’ बनाई है, लेकिन पिछले तीन सत्रों से इसमें ‘higher lows’ बन रहे हैं, जो एक पॉजिटिव संकेत है। अब अगर Nifty को ऊपर जाना है तो इसे 25,000 के ऊपर टिके रहना होगा। ऊपर की तरफ अगला टारगेट 25,300 और फिर 25,500 ज़ोन हो सकता है। नीचे की ओर सपोर्ट 24,900 और 24,800 पर है।

ऑप्शन डेटा क्या बता रहा है?

ऑप्शन डेटा के अनुसार, ज्यादा Call OI (Open Interest) 25,200 और 25,500 स्ट्राइक पर है, जबकि ज्यादा Put OI 24,800 और 25,000 पर देखने को मिल रहा है। Call राइटिंग 25,100 और 25,200 पर हुई है, वहीं Put राइटिंग भी इन्हीं लेवल्स पर है। इस डेटा से संकेत मिलता है कि Nifty की ट्रेडिंग रेंज अभी 24,600 से 25,500 के बीच रह सकती है, जबकि निकटतम रेंज 24,800 से 25,300 के बीच मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें…AI की लहर पर सवार होकर 20% तक चढ़ सकते हैं Asian Tech Stocks, JPMorgan ने चुनी ये 4 टॉप कंपनियां

Bank Nifty में 550 अंकों की तेजी, लेकिन दिन के अंत में हल्का दबाव

Bank Nifty इंडेक्स ने भी दिन की शुरुआत में ज़ोरदार छलांग लगाई और 550 अंकों से ऊपर खुला। पहले हिस्से में ये 56,862 के स्तर तक पहुंचा, लेकिन बाद में बिकवाली का दबाव बढ़ा और ये 56,250 तक फिसल गया। इसने डेली चार्ट पर एक ‘small-bodied’ कैंडल बनाई, जिसमें ऊपर और नीचे दोनों तरफ लंबा शैडो था। यानी दिन भर ज़ोरदार उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

अब आगे की तेजी के लिए इसे 56,250 के ऊपर बने रहना ज़रूरी है। ऊपर की ओर टारगेट 56,750 और 57,000 हो सकते हैं। वहीं नीचे की तरफ सपोर्ट 56,250 और 56,000 पर देखने को मिलेगा।

चंदन तपड़िया के अनुसार, आज के लिए शेयर खरीदने की सलाह

1. TVS Motors

CMP: ₹2,842

Target: ₹2,980

Stop-loss: ₹2,760

TVS Motors ने डेली चार्ट पर ‘इनसाइड बार’ ब्रेकआउट दिया है और एक बुलिश कैंडल बनाई है। इसके साथ ही वॉल्यूम में तेजी भी देखने को मिली है, जो इस ब्रेकआउट को मजबूत बनाती है। MACD इंडिकेटर भी तेजी का संकेत दे रहा है।

2. SBI Life

CMP: ₹1,848

Target: ₹1,905

Stop-loss: ₹1,808

SBI Life ने डेली चार्ट पर रेंज ब्रेकआउट दिया है और इसके ऊपर क्लोजिंग भी दी है। यह स्टॉक लंबे समय से अपट्रेंड में है और मंथली चार्ट पर ‘हायर टॉप-हायर बॉटम’ फॉर्मेशन में बना हुआ है। ADX इंडिकेटर की तेजी इस अपट्रेंड की मजबूती दिखा रही है।

3. L&T Finance

CMP: ₹200

Target: ₹210

Stop-loss: ₹194

L&T Finance ने डेली चार्ट पर ‘पोल एंड फ्लैग’ ब्रेकआउट दिया है और भारी वॉल्यूम के साथ सबसे ऊंचा क्लोजिंग स्तर दर्ज किया है। यह स्टॉक 20-DMA का पूरा सम्मान कर रहा है। RSI इंडिकेटर में तेजी दिख रही है, जो बुलिश मूवमेंट की पुष्टि करता है।

(नोट: यह विश्लेषण मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वेल्थ मैनेजमेंट हेड – डेरिवेटिव्स एंड टेक्निकल्स – चंदन तपड़िया द्वारा किया गया है। निवेश से पहले अपने सलाहकार से राय अवश्य लें।)

First Published - June 25, 2025 | 8:14 AM IST

संबंधित पोस्ट