facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Upcoming IPO: अगले हफ्ते आ रहे हैं इन 8 कंपनियों के आईपीओ, निवेश करना है तो जानें सारी डिटेल

सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले पब्लिक इश्यू का मूल्य कुल मिलाकर ₹1483.19 करोड़ है।

Last Updated- March 03, 2024 | 9:29 AM IST
Mobikwik IPO

पिछले साल की तरह ये साल भी आईपीओ बाजार में हलचल देखने को मिल रही है। आने वाले हफ्ते में बाजार में आठ आईपीओ आने वाले हैं। वहीं कुछ कंपनियां शेयर बाजार में अपने शेयर लिस्ट करेंगी। सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले पब्लिक इश्यू का मूल्य कुल मिलाकर ₹1483.19 करोड़ है।

क्या है आईपीओ
आईपीओ का मतलब प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश है और यह तब होता है जब कंपनी के प्रमोटर पहली बार कंपनी के शेयरों की पेशकश करके अतिरिक्त धन जुटाना चाहते हैं।

किन कंपनियों का आ रहा है आईपीओ-

RK Swamy Limited IPO: यह सब्सक्रिप्शन के लिए 4 मार्च को खुलेगा और 6 मार्च को बंद होगा और कंपनी का लक्ष्य ₹423.56 करोड़ जुटाने का है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹270 से ₹288 तय किया गया है।

VR Infraspace Limited LPO: यह भी क्रमशः 4 मार्च और 6 मार्च को खुलेगा और बंद होगा, और इसका लक्ष्य ₹20.40 करोड़ की शुद्ध आय जुटाना है। प्रत्येक का प्राइस बैंड ₹85 है।

JG Chemicals Limited IPO: निवेशक इस आईपीओ को 5 मार्च से 7 मार्च तक सब्सक्राइब कर सकते हैं। कंपनी का लक्ष्य सार्वजनिक पेशकश से ₹251.19 करोड़ जुटाने का है, जिसके तहत शेयर की कीमत ₹210 से ₹220 निर्धारित की गई है।

Sona Machinery Limited IPO: यहां निवेशक 5 मार्च से 7 मार्च के बीच भी सब्सक्राइब कर सकते हैं, जबकि इश्यू साइज 51.82 करोड़ रुपये है। दूसरी ओर,प्राइस बैंड ₹270 से ₹288 प्रति है।

ये भी पढ़ें- RK Swamy Ltd IPO: एंकर निवेशकों से जुटाए 187 करोड़ रुपये, सोमवार से खुल रहा इश्यू

Gopal Snacks Limited/Shree Karni Fabcom Limited/Koura Fine Diamond Jewelry Limited: इनमें से प्रत्येक आईपीओ 6 मार्च से 11 मार्च तक सदस्यता के लिए उपलब्ध होगा, जिसका इश्यू साइज क्रमशः ₹650 करोड़, ₹42.49 करोड़ और ₹5.50 करोड़ है। .वहीं प्राइस बैंड ₹381 से ₹401, ₹220 से ₹227 और ₹55 है।

Pune E-Stock Broking Limited IPO: यह 7 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 12 मार्च को बंद होगा, और इश्यू का आकार ₹38.23 करोड़ है। प्राइस बैंड ₹78 से ₹83 तय किया गया है।

ये भी पढ़ें- Koura Fine Diamond Jewelry IPO: अगले हफ्ते आ रहा आईपीओ, निवेश करना चाहतें हैं तो पढ़ें पूरी डिटेल

नई लिस्टिंग-
स्टॉक एक्सचेंजों पर अपने शेयर सूचीबद्ध करने वाली सात कंपनियां हैं: Owais Metal and Mineral Processing (4 मार्च); Platinum Industries, Exicom Tele-Systems, Purv Flexipack (5 मार्च); Bharat Highways InvIT (6 मार्च ); Mukka Proteins, MVK Agro Food (7 मार्च).

 

First Published - March 3, 2024 | 9:29 AM IST

संबंधित पोस्ट