facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Upcoming IPO: अगले हफ्ते आ रहे ये नए IPO, कई में अब भी है निवेश का मौका, जानें पूरी डिटेल्स

AVP Infracon IPO, Krystal Integrated Services IPO, Enser Communications IPO, Enfuse Solutions IPO, KP Green Engineering IPO भी अगले हफ्ते बाजार में लिस्ट होंगे।

Last Updated- March 17, 2024 | 11:32 AM IST
IPO

इस साल की शुरुआत से ही आईपीओ का बाजार गुलजार रहा है। लेकिन अगले हफ्ते यानी 18 मार्च से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह में इस बार प्राइमरी मार्केट में तेजी देखने को नहीं मिलेगी।

इस हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई नया आईपीओ नहीं आ रहा है। हालांकि पहले से खुले कुछ आईपीओ में निवेश का मौका बरकरार है। वहीं SME सेगमेंट में नए आईपीओ के साथ-साथ पहले से खुले आईपीओ भी निवेश के लिए खुले रहेंगे।

वहीं अगर लिस्टिंग की बात करें तो इस हफ्ते 9 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी। इनमें मेनबोर्ड और एसएमई दोनों सेगमेंट की कंपनियां शामिल हैं।

आइए जानते हैं कि इस हफ्ते आईपीओ में कौन सी कंपनी का आ रहा है आईपीओ, कौन-कौन सी कंपनियां होंगी लिस्ट-

अगले हफ्ते खुलने वाले आईपीओ

Chatha Foods IPO
चाथा फूड्स आईपीओ अगले हफ्ते की 19 मार्च, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा इसमें निवेश की आखिरी तारीख 21 मार्च है। एसएमई आईपीओ ₹34 करोड़ का एक बुक निर्मित इश्यू है और पूरी तरह से 59.62 लाख शेयरों का एक ताजा इश्यू है।

इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹53 से ₹56 प्रति शेयर तय किया गया है। इंडोरिएंट फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड चाथा फूड्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।

Omfurn India FPO

ओमफर्न इंडिया एफपीओ 20 मार्च को सदस्यता के लिए खुलेगा है और 22 मार्च, को बंद हो जाता है। एसएमई आईपीओ ₹27 करोड़ का बुक बिल्ट इश्यू है और पूरी तरह से 36 लाख शेयरों का एक ताजा इश्यू है।

ओमफर्न इंडिया एफपीओ का प्राइस बैंड ₹71 से ₹75 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड ओमफर्न इंडिया एफपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।

Vishwas Agri Seeds IPO
विश्वास एग्री सीड्स आईपीओ 21 मार्च, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा है और इसमें निवेश की आखिरी तारीख 26 मार्च, 2024 है। यह ₹25.80 करोड़ का एक निश्चित मूल्य मुद्दा है। यह इश्यू पूरी तरह से 30 लाख शेयरों का ताजा इश्यू है।

एसएमई आईपीओ ने आगामी आईपीओ का प्राइस बैंड ₹86 प्रति शेयर निर्धारित किया है। इस्क एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड विश्वास एग्री सीड्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।

पहले से खुले आईपीओ, जिनमें अब भी है निवेश का मौका

KP Green Engineering IPO:केपी ग्रीन इंजीनियरिंग आईपीओ बोली 15 मार्च, 2024 को सदस्यता के लिए खुला था गई और 19 मार्च को इसमें निवेश की आखिरी दिन है। यह ₹189.50 करोड़ का बुक निर्मित इश्यू है और पूरी तरह से 131.6 लाख शेयरों का एक ताज़ा इश्यू है।

केपी ग्रीन इंजीनियरिंग आईपीओ का प्राइस बैंड ₹137 से ₹144 प्रति शेयर तय किया गया है। बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। केपी ग्रीन इंजीनियरिंग आईपीओ के लिए बाजार निर्माता स्प्रेड एक्स सिक्योरिटीज है।

Enfuse Solutions IPO: एनफ्यूज सॉल्यूशंस आईपीओ भी बोली के लिए 15 मार्च को खुला था और 19 मार्च, 2024 को बंद हो जाएगा। यह ₹22.44 करोड़ का बुक निर्मित इश्यू है और पूरी तरह से 23.38 लाख शेयरों का एक ताजा इश्यू है।

एनफ्यूज सॉल्यूशंस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹91 से ₹96 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।

Enser Communications IPO: एनसर कम्युनिकेशंस आईपीओ बोली के लिए 15 मार्च को खुला था, और 19 मार्च, 2024 को बंद हो जाएगा। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹70 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। फास्ट ट्रैक फिनसेक प्राइवेट लिमिटेड एनसर कम्युनिकेशंस आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।

अगले हफ्ते होने वाली लिस्टिंग

Pratham EPC Projects IPO: प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट्स आईपीओ 18 मार्च, 2024 को NSE SME पर लिस्ट किया जाएगा।

Royal Sense IPO: आईपीओ BSE SME पर लिस्ट होगा, जिसकी अस्थायी लिस्टिंग तारीख मंगलवार, 19 मार्च, 2024 तय की गई है।

Popular Vehicles & Services IPO: आईपीओ बीएसई, एनएसई पर लिस्ट होगा और अस्थायी लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 19 मार्च, 2024 है।

Signoria Creation IPO: आ आईपीओ एनएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होगा, जिसकी अस्थायी लिस्टिंग तिथि मंगलवार, 19 मार्च, 2024 तय की गई है।

इसके अलावा AVP Infracon IPO, Krystal Integrated Services IPO, Enser Communications IPO, Enfuse Solutions IPO, KP Green Engineering IPO भी अगले हफ्ते बाजार में लिस्ट होंगे।

 

 

First Published - March 17, 2024 | 11:32 AM IST

संबंधित पोस्ट