facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

Upcoming NFOs: इस हफ्ते खुल रहे ये 3 नए फंड, ₹100 से निवेश शुरू; जानें स्कीम्स की डीटेल्स

Upcoming NFOs: 09 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर के बीच निवेशक इन फंड़ों में पैसा लगा सकते है।

Last Updated- December 09, 2024 | 8:36 AM IST
Upcoming NFO

Upcoming NFOs: साल 2024 के आखिरी महीने दिसंबर में म्यूचुअल फंड बाजार में तीन नए फंड निवेशकों के लिए शानदार अवसर लेकर आए हैं। इन NFOs में आदित्य बिड़ला एसएल CRISIL-IBX फाइनेंशियल सर्विसेज 3 से 6 महीने के डेट इंडेक्स फंड, आईसीआईसीआई प्रू निफ्टी 500 इंडेक्स फंड और एडलवाइस बीएसई कैपिटल मार्केट्स एंड इंश्योरेंस ईटीएफ शामिल हैं। 9 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर के बीच निवेशक इन फंड्स में पैसा लगा सकते हैं। ये फंड अलग-अलग निवेश उद्देश्यों, रिस्क लेवल्स और मिनिमम निवेश राशियों के साथ पेश किए जा रहे हैं, ताकि हर तरह के निवेशक अपनी जरूरत और टारगेट के हिसाब से विकल्प चुन सकें। आइए, इन नए फंड्स पर एक नजर डालते हैं।

Aditya Birla SL CRISIL-IBX Financial Services 3 to 6 Months Debt Index Fund-Reg (G): ₹1,000 से निवेश शुरू

आदित्य बिड़ला एसएल क्रिसिल-आईबीएक्स फाइनेंशियल सर्विसेज 3 से 6 महीने का डेट इंडेक्स फंड 09 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 16 दिसंबर को बंद होगा। इस फंड में निवेशक मिनिमम 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। इसमें कोई एग्जिट लोड नहीं है। हर्षिल सुवर्णकर स्कीम के फंड मैनेजर हैं। यह एक ओपन एंडेड स्कीम है। इस फंड में जोखिम कम है।

इस फंड का रिटर्न CRISIL-IBX फाइनेंशियल सर्विसेज 3 से 6 महीने के डेट इंडेक्स की परफॉर्मेंस के अनुरूप होगा, जो ट्रैकिंग एरर के अधीन है।

ट्रैकिंग एरर उस अंतर को दर्शाता है जो फंड के रिटर्न और इंडेक्स के रिटर्न के बीच होता है। ट्रैकिंग एरर में प्रबंधन शुल्क, ट्रांजेक्शन कॉस्ट और कैशफ्लो जैसे कारण शामिल होते हैं। इसका मतलब कि फंड का मकसद इंडेक्स की परफॉर्मेंस को दोहराना होता है, लेकिन ट्रैकिंग एरर के चलते फंड का वास्तविक रिटर्न इंडेक्स से थोड़ा अलग हो सकता है। ट्रैकिंग एरर जितना कम होगा, फंड का प्रदर्शन इंडेक्स के प्रदर्शन के उतना ही करीब होगा।

Also read: Upcoming IPOs: अगले सप्ताह 5 मेनबोर्ड, 6 SME 18,500 करोड़ रुपये जुटाने को पेश करेंगी आईपीओ

ICICI Pru Nifty 500 Index Fund – Regular (G): ₹100 से निवेश शुरू

आईसीआईसीआई प्रू निफ्टी 500 इंडेक्स फंड 10 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 17 दिसंबर को बंद होगा। इस फंड में निवेशक मिनिमम 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। इसमें कोई एग्जिट लोड नहीं है। निशित पटेल स्कीम के फंड मैनेजर हैं। यह एक ओपन एंडेड स्कीम है। इस फंड में जोखिम हाई है।

इस फंड का उद्देश्य निफ्टी 500 इंडेक्स में शामिल कंपनियों के शेयरों में निवेश करना है। इस फंड का परफॉर्मेंस Nifty 500 Index के अनुरूप होगा, जो ट्रैकिंग एरर के अधीन है।

Edelweiss BSE Capital Markets & Insurance ETF: ₹5,000 से निवेश शुरू

एडलवाइस बीएसई कैपिटल मार्केट्स एंड इंश्योरेंस ईटीएफ फंड 10 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 24 दिसंबर को बंद होगा। इस फंड में निवेशक मिनिमम 5,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। इसमें कोई एग्जिट लोड नहीं है। भावेश जैन स्कीम के फंड मैनेजर हैं। यह एक ओपन एंडेड स्कीम है। इस फंड में जोखिम बहुत ज्यादा है। इस फंड का रिटर्न BSE Capital Markets & Insurance ETF-TRI की परफॉर्मेंस के अनुरूप होगा, जो ट्रैकिंग एरर के अधीन है।

 

 

(​डिस्क्लेमर: यहां NFOs की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 9, 2024 | 7:14 AM IST

संबंधित पोस्ट