facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

Grasim के प्रवेश से पेंट्स कंपनियों की चमक फीकी, प्रतिस्पर्धा बढ़ने का अनुमान

Paints Stock: सोमवार को Asian Paints दिन के कारोबार में 5 प्रतिशत गिर गया, बर्जर पेंट्स, इंडिगो पेंट्स, कनसाई नैरोलैक, शालीमार पेंट्स और सिरका पेंट्स में 1-2% के बीच गिरावट आई

Last Updated- February 26, 2024 | 10:06 PM IST
Paint Stocks

पेंट क्षेत्र में ​ग्रासिम के प्रवेश से प्रतिस्पर्धा बढ़ने की चिंताओं के बीच सोमवार के कारोबार में पेंट कंपनियों के शेयरों पर दबाव देखा गया। इन शेयरों में 5 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली। ए​शियन पेंट्स का शेयर 2,850 रुपये के स्तर के साथ 10 महीने निचले स्तर पर आ गया, क्योंकि ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने बिड़ला ओपस की पेशकश के बाद इस इस शेयर की रेटिंग घटा दी है। दिन के कारोबार में यह शेयर 5 प्रतिशत तक गिर गया था। पेंट निर्माता का शेयर 28 अप्रैल, 2023 के बाद से अपने निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बीएसई पर ए​शियन पेंट्स का शेयर आ​खिरकार 4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,868.40 रुपये पर बंद हुआ। 24 जुलाई 2023 के अपने 3,566.90 रुपये के 52 सप्ताह के ऊंचे स्तरों से यह शेयर 20 प्रतिशत गिर चुका है। इसने 3 अप्रैल, 2023 को 2,705.90 रुपये का 52 सप्ताह का निचला स्तर बनाया था।

बर्जर पेंट्स इंडिया, इंडिगो पेंट्स, कनसाई नैरोलैक पेंट्स, शालीमार पेंट्स और सिरका पेंट्स इंडिया में 1 से 2 प्रतिशत के बीच गिरावट आई। तुलनात्मक तौर पर बीएसई का सेंसेक्स 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,790 पर बंद हुआ। आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने नए ब्रांड ‘बिड़ला ओपस’ की पेशकश के साथ गुरुवार को भारत में डेकोरेटिव पेंट व्यवसाय में कदम रखा है।

समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि कंपनी ने तीन साल में संपूर्ण परिचालन के साथ 10,000 करोड़ रुपये राजस्व का लक्ष्य रखा है। कंपनी का मानना है कि मध्याव​धि के दौरान वह उद्योग दिग्गज की तुलना में समान या बेहतर एबिटा मार्जिन दर्ज करने में सक्षम हो सकती है।

बिड़ला ओपस के वाटर-बेस्ड पेंट्स, इनेमल पेंट्स, वुड फिनिश, वाटरप्रूफिंग और वॉलपेपर्स श्रेणियों में 145 से ज्यादा उत्पाद एवं 1200 एसकेयू होंगे। कंपनी ने एक ही बार में बड़े पैमाने पर कारखाने, परिचालन, उत्पाद और सेवाओं को शुरू किया है। परिचालन के पहले साल में कंपनी की पेंट क्षमता दूसरी, तीसरी और चौथी सबसे बड़ी कंपनियों की संयुक्त क्षमता के मुकाबले ज्यादा होगी।

सीएलएसए जैसी विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने ए​शियन पेंट्स के शेयर की रेटिंग ‘अंडरपरफॉर्म’ से घटाकर ‘सेल’ कर दी है और कीमत लक्ष्य भी 3,215 रुपये से घटाकर 2,425 रुपये कर दिया है। वै​श्विक ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ग्रासिम इंडस्ट्रीज के ब्रांड ‘बिड़ला ओपस’ के आने से पेंट क्षेत्र में प्रतिस्पर्धी तेज हो सकती है।

हालांकि मैक्वेरी के विश्लेषकों का कहना है कि वे बर्जर पेंट्स जैसी छोटी कंपनियों की तुलना में एशियन पेंट्स को ज्यादा पसंद कर रहे हैं, क्योंकि ग्रासिम का नया ब्रांड आने से ये कंपनियां ज्यादा प्रभावित होंगी। ग्रासिम ने संकेत दिया है कि उसने खासकर पेंटर रिलेशनशिप/उत्पाद नवाचार में व्हाइट स्पेस का इस्तेमाल कर ब्रांड निर्माण पर जोर दिया है।

ए​शियन पेंट्स दीर्घाव​धि में अपने प्रतिस्प​र्धियों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करने में पूरी तरह से सक्षम है। इसके कई कारण हैं जिनमें ग्रामीण इलाकों में सुधरती मांग, कच्चे माल की घटती लागत, उत्पादन क्षमता में विस्तार मुख्य रूप से शामिल हैं। ऐ​क्सिस सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने रिजल्ट अपडेट में कहा कि ये नए स्तर की वृद्धि और दीर्घाव​धि में बाजार भागीदारी बढ़ाने के लिहाज से सही दिशा में उठाए गए कदम हैं।

First Published - February 26, 2024 | 10:06 PM IST

संबंधित पोस्ट