बंग्लादेश में आवामी लीक के नेता और शेख हसीना सरकार के सांसद अनवर अज़ीम अनर की पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हरस्यमयी तरीके से हत्या हो गई। दरअसल, अनवर अज़ीम अनर कोलकाता में किसी काम से आए हुए थे। उनकी हत्या की पुष्टी बंग्लादेश के गृह मंत्री ने की है। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी हत्या के आरोपी पकड़े जा चुके हैं और वे बंग्लादेश के नागरिक हैं।