facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Pre-market update: स्टॉक स्पेसिफिक-एक्शन और इन खबरों से आज तय होगी सेंसेक्स और निफ्टी की दिशा

Pre-market update: सुबह 07:00 बजे, गिफ्ट निफ्टी वायदा 22,400 के आस-पास ट्रेड कर रहा था,  जबकि कल निफ्टी हाजिर 22,303 पर बंद हुआ था।

Last Updated- May 08, 2024 | 8:50 AM IST
Clearing Corporation should be separated from the stock exchange: SEBI स्टॉक एक्सचेंज से अलग हो क्लियरिंग कॉरपोरेशन: सेबी

Pre-market stock update for May 08, Wednesday: वैश्विक प्रतिस्पर्धियों और गिफ्ट निफ्टी वायदा से अच्छे संकेतों के बीच NSE निफ्टी-50 आज सपाट नोट पर कारोबार शुरू कर सकता है। सुबह 07:00 बजे, गिफ्ट निफ्टी वायदा 22,400 के आस-पास ट्रेड कर रहा था,  जबकि कल निफ्टी हाजिर 22,303 पर बंद हुआ था।

हाल ही में, 3 मई को 22,795 के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंचने के बाद निफ्टी मजबूत हो रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार में विभिन्न फैक्टर के कारण मुनाफावसूली देखी जा रही है, जिसमें मौजूदा लोक सभा चुनाव 2024 में कम मतदान और शेयरों का उच्च मूल्यांकन शामिल हैं।

बैंक और FMCG शेयरों में मूवमेंट की संभावना

बुधवार को स्टॉक स्पेसिफिक-एक्शन बाजार की दिशा को तय कर सकते हैं। सेक्टर की बात की जाए तो, बैंक और FMCG से संबंधित सेक्टर विभन्न खबरों के कारण फोकस में रहेंगे। प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग के लिए आरबीआई के उच्च प्रावधान मानदंडों के कारण हाल के दिनों में बैंकों/एनबीएफसी में कुछ बिकवाली का दबाव देखा गया है, जबकि ग्रामीण मांग में बेहतर मात्रा में वृद्धि के कारण एफएमसीजी शेयरों में मंगलवार को चमक रही।

आज इन कंपनियों के जारी होंगे Q4 रिजल्ट

इसके अलावा, बजाज कंज्यूमर केयर, भारत फोर्ज, केनरा बैंक, गोदरेज एग्रोवेट, जीएसपीएल, हीरो मोटोकॉर्प, लार्सन एंड टुब्रो, पीरामल एंटरप्राइजेज, स्टार हाउसिंग फाइनेंस, सुला वाइनयार्ड्स, टाटा पावर, टीवीएस मोटर कंपनी, विजया डायग्नोस्टिक और वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड के शेयर आज फोकस में रहेंगे क्योंकि ये कंपनियां आज वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी।

Also read: परियोजना के लिए 1 से 2% ही प्रोविजन चाहते हैं बैंक, RBI से करेंगे समीक्षा करने का अनुरोध

आज शेयर खरीदें या बेचें? जानिए एक्सपर्ट्स की राय

एंजेल वन के तकनीकी विश्लेषक, राजेश भोसले आने वाले दिनों में निफ्टी 50 पर रुक-रुक कर इंट्रा-डे रिबाउंड की संभावना देखते हैं।

राजेश ने एक नोट में कहा, हाल ही में अस्थिरता में वृद्धि और निफ्टी 89-ईएमए और 61.8 प्रतिशत रिट्रेसमेंट स्तर जैसे मध्यवर्ती समर्थन के करीब पहुंच रहा है, जिसे देखते हुए रुक-रुक कर इंट्रा-डे रिबाउंड हो सकता है।

विश्लेषक कहते हैं कि इस तरह के रिबाउंड का इस्तेमाल लोक सभा चुनाव नतीजों से पहले लॉग पॉजिशन को कम करने के लिए किया जाना चाहिए। निफ्टी के लिए तत्काल प्रतिरोध स्तर 22,400 और 22,480 पर अनुमानित है, जबकि तत्काल समर्थन 22,200 – 22,150 पर देखा जाता है, जिसके नीचे सूचकांक 22,000 तक गिर सकता है।

इन खबरों पर रहेगी निवेशकों की नजरें

अन्य प्रमुख खबरों में, भारत में शेयर बाजार अपनी प्राइमरी साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट (DRS) पर इंट्राडे स्विच का ट्रायल करने के लिए 18 मई (शनिवार) को एक लाइव ट्रेडिंग सत्र आयोजित करेगा। 18 मई को ट्रेडिंग प्राइमरी साइट पर सुबह 9:15 बजे से 10:00 बजे तक शुरू होगी; इसके बाद सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक DRS पर स्विच किया जाएगा।  NSE ने कहा कि शेयरों के लिए अधिकतम प्राइस बैंड 18 मई को 5 प्रतिशत पर सीमित किया जाएगा।

ग्लोबल मार्केट पर एक नजर

कल रात, अमेरिकी बाजार सपाट नोट पर बंद हुआ क्योंकि डिज्नी शेयरों में भारी गिरावट के बीच बेंचमार्क सूचकांकों ने बढ़त कम कर दी। एसएंडपी 500 और डॉव जोन्स 0.1 फीसदी ऊपर थे, जबकि नैस्डैक 0.1 फीसदी फिसल गया। अमेरिकी 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड 4.467 प्रतिशत पर कम रही।

प्रमुख कमोडिटी में, सोना वायदा गिरकर 2,320 डॉलर के स्तर पर आ गया, जबकि ब्रेंट क्रूड ऑयल 83 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा था। बिटकॉइन लगभग 62,600 डॉलर के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

आज सुबह एशियाई बाजारों में नरम रुख दिखा। जापान का निक्की 1 फीसदी से ज्यादा नीचे था। सिंगापुर, ऑस्ट्रेलियाई और मलेशियाई बेंचमार्क सूचकांक सपाट नोट के आसपास कारोबार कर रहे थे।

First Published - May 8, 2024 | 8:46 AM IST

संबंधित पोस्ट