facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

IND vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, सिराज ने झटके 6 विकेट

सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन दर्ज किया और मेजबान टीम को टेस्ट क्रिकेट में उनके सबसे कम स्कोर 55 रन पर समेट दिया।

Last Updated- January 03, 2024 | 4:10 PM IST
Mohammed Siraj

भारत के मोहम्मद सिराज ने बुधवार, 03 जनवरी, 2023 को न्यूलैंड्स, केपटाउन में दूसरे टेस्ट के पहले दिन के पहले सेशन में छह विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन दर्ज किया और मेजबान टीम को टेस्ट क्रिकेट में उनके सबसे कम स्कोर 55 रन पर समेट दिया।

इससे पहले, क्रिकेट में 1991 में दोबारा वापसी के बाद से, दक्षिण अफ्रीका का टेस्ट में सबसे कम स्कोर 73 था, जो 2018 में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ आया था। भारत के खिलाफ, उनका सबसे कम टेस्ट स्कोर 79 था। साथ ही यह पहला मौका है जब वे अपनी सरजमीं पर इतनी लाचार नजर आई है। बहरहाल, भारतीय गेंदबाजों ने जिस लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी की, उसका उनके पास कोई जवाब नहीं था।

साउथ अफ्रीकी कैंप में सिराज ने कैसे मचाई तबाही?

इससे पहले टीम इंडिया टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी। पहले मैच की हार से उबरते हुए भारतीय टीम को पहली सफलता तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दिलाई। उन्होंने एडेन मारक्रम को तीसरी स्लिप में यशस्वी जयसवाल के हाथों कैच कराया। सिराज ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी क्रम में घुसपैठ करना जारी रखा।

इस दौरान उन्होंने डीन एल्गर को ऑफ के बाहर खेलने और उसे वापस अपने स्टंप्स पर खींचने के लिए मजबूर किया। और इसी अंदाज में इस बड़े बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई। सिराज ने शुरू से अंत तक विपक्षी टीम को सिर उठाने का मौका नहीं दिया।

नतीजतन, टीम के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने में कामयाब नहीं रहे। डेविड बेडिंघम (12) और काइल वीरयाने (17) ही कुछ देर तक सिराज की आग उगलती गेंदों के आगे टिक सके।

बॉक्सिंग डे टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद अपनी लय वापस पाते हुए, सिराज ने सटीक सटीकता के साथ बाउंसर फेंके, जिससे मैच उनके पक्ष में हो गया।

जब सिराज को पूरी तरह से यकीन हो गया कि बल्लेबाज बैकफुट पर है, और वह बाउंसर खेलने को तैयार है। ऐसे में सिराज ने बल्लेबाजों की कमजोरी के हिसाब से लाइन और लेंथ डाली।

उन्होंने फुल लेंथ गेंदें फेंकी और बल्लेबाजों के किनारे लेती हुई गेंदें सीधे फील्डरों के हाथों में समा गईं। इसी रणनीति के तहत उन्होंने बेडिंघम और मार्को यान्सन को आउट किया।

यह सिराज का 23 मैचों के करियर में तीसरा पांच विकेट हॉल था। 6/15 पर, यह 29 वर्षीय भारत के तेज गेंदबाज के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है, जिन्होंने एक छोर से लगातार नौ ओवर फेंके।

टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका का सबसे कम स्कोर

टीम स्कोर ओवर रन रेट इनिंग विपक्षी टीम मैदान मैच की तारीख
South Africa 55 23.2 2.54 1 v India Cape Town 03 Jan 2023
South Africa 73 28.5 2.53 4 v Sri Lanka Galle 12 Jul 2018
South Africa 79 33.1 2.38 2 v India Nagpur 25 Nov 2015
South Africa 83 33.1 2.5 3 v England Johannesburg 14 Jan 2016
South Africa 84 25.1 3.33 2 v India Johannesburg 15 Dec 2006
South Africa 95 49.2 1.92 1 v New Zealand Christchurch 17 Feb 2022
South Africa 96 24.3 3.91 2 v Australia Cape Town 9 Nov 2011
South Africa 99 37.4 2.62 3 v Australia Brisbane 17 Dec 2022
South Africa 105 38.5 2.7 4 v India Ahmedabad 20 Nov 1996
South Africa 109 39.5 2.73 4 v India Mohali 5 Nov 2015
South Africa 111 41.4 2.66 3 v New Zealand Christchurch 17 Feb 2022

सिराज का टेस्ट में गेंदबाजी प्रदर्शन साल दर साल

साल मैच इनिंग ओवर मेडन रन विकेट BBI BBM इकॉनमी 5w 10w
Year 2020 1 2 36.3 8 77 5 3/37 5/77 2.1 0 0
Year 2021 10 19 292.5 63 929 31 5/73 8/126 3.17 1 0
Year 2022 4 8 94.2 11 392 10 4/66 4/87 4.15 0 0
Year 2023 7 11 146.1 25 477 15 5/60 5/84 3.26 1 0
Year 2024 1 1 9 3 15 6 6/15 6/15 1.66 1 0

First Published - January 3, 2024 | 4:10 PM IST

संबंधित पोस्ट