facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट
Live

RBI MPC Meet Highlights: रेपो रेट 6.5% पर बरकरार, CRR घटा; GDP ग्रोथ अनुमान में कटौती; जानें पॉलिसी की प्रमुख बातें

RBI MPC Meet: अर्थशा​​स्त्रियों का मानना है कि ब्याज दरों कटौती की संभावना नहीं है। आरबीआई गवर्नर रीपो रेट (Repo Rate) को बिना बदलाव के 6.5 फीसदी पर बनाए रख सकते हैं।

Last Updated- December 06, 2024 | 12:46 PM IST
RBI Governor Shaktikanta Das
RBI Governor Shaktikanta Das (Photo: PTI)

RBI MPC LIVE:  रिजर्व बैंक गवर्नर श​क्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने शुक्रवार (6 दिसंबर) को मॉनेटरी पॉलिसी का एलान किया। आरबीआई गवर्नर ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया और रीपो रेट (Repo Rate) को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है। मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी के 6 में 4 सदस्य ब्याज दरों में बदलाव पक्ष में नहीं थे। आरबीआई ने पॉलिसी स्टॉन्स ‘न्यूट्रल’ बनाए रखा है। वहीं, आरबीआई गवर्नर ने कैश रिजर्व रेश्यो (CRR) 4.50 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी किया है। इससे बैंकिंग सिस्टम में 1.16 लाख करोड़ रुपये की लि​क्विडिटी बढ़ेगी।

आरबीआई ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए चालू वित्त वर्ष के लिए GDP ग्रोथ रेट के अनुमान को 7.2 प्रतिशत से घटाकर 6.6 प्रतिशत कर दिया है। आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष में खुदरा मुद्रास्फीति के अनुमान को भी 4.5 प्रतिशत बढ़ाकर 4.8 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है।

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि जनवरी से मार्च में महंगाई कम होने का अनुमान है। आरबीआई ग्रोथ और महंगाई में तालमेल बनाकर चलेगा। रिजर्व बैंक की प्राथमिकता महंगाई को कंट्रोल करना है। आरबीआई की पॉलिसी से लोगों के जीवन पर असर पड़ा है। कीमतों में​ ​स्थिरता जरूरी है। यह आम लोगों के साथ बिजनेसेस, एक्सपोर्टर्स सभी के लिए जरूरी है। इसके साथ ही ग्रो​थ भी जरूरी है।

First Published - December 6, 2024 | 7:05 AM IST

मुख्य घटनाएं

11:59

RBI MPC की प्रमुख बातें

  • रीपो रेट 6.5 प्रतिशत पर बरकरार।
  • RBI ने मॉनेटरी पॉलिसी रुख को ‘न्यूट्रल’ बनाये रखा है। 
  • कैश रिजर्व रेश्यो (CRR) को 4.5 प्रतिशत से घटाकर 4 प्रतिशत किया गया। 
  • FY25 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 7.2 प्रतिशत से घटाकर 6.6 प्रतिशत किया। 
  • FY25 के लिए महंगाई दर का अनुमान 4.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 4.8 प्रतिशत किया गया। 
  • कृषि क्षेत्र के लिए गारंटी मुक्त लोन को 1.6 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये किया गया।
  • एफसीएनआर (बी) जमा पर ब्याज दर की अधिकतम सीमा बढ़ाई गई। 
  • स्माल फाइनेंस बैंकों को UPI के जरिये प्री-अप्रूव्ड लोन सुविधा की अनुमति दी गई है। 
  • आरबीआई आम जनता तक सूचना के पहुंचाने के लिए ‘पॉडकास्ट’ शुरू करेगा। 
  • आरबीआई फाइनेंस सेक्टर में में कृत्रिम मेधा (AI) के जिम्मेदार, नैतिक इस्तेमाल के लिए एक फ्रेमवर्क तैयार करने को लेकर एक एक्सपर्ट कमिटी गठित करेगा। 
  • मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक अगले साल पांच-सात फरवरी को होगी।
11:08

फरवरी में ब्याज दर में कटौती संभव: Edelweiss MF

Edelweiss MF के प्रेसिडेंट एंड सीआईओ (फिक्स्ड इनकम) धवल दलाल का कहना है, समझदारी और प्रे​क्टिकल अपनाते हुए एमपीसी ने उच्च खाद्य महंगाई दर के बीच रीपो रेट को 6.5% पर बरकरार रखा, लेकिन दिसंबर में बैंकिंग सिस्टम की लि​क्विडिटी की कमी को कम करने के लिए सीआरआर को 4% तक घटा दिया। इसका मतलब यह है कि हमारे विचार में पहली दर में कटौती संभवतः फरवरी 2025 में होगी। 

11:04

रीयल्टी को मिलेगा सपोर्ट: एनारॉक ग्रुप

आरबीआई की एमपीसी पॉलिसी पर एनारॉक ग्रुप के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि RBI ने लगातार 11वीं बार रेपो दरों को 6.5% पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया। नकदी संकट को दूर करने के लिए CRR को घटाकर 4% करने का फैसला किया। CRR में यह कटौती भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए पॉजिटिव है। इससे बैंकों के लोन देने की क्षमता बढ़ेगी।  

11:02

AI पर फ्रेमवर्क के लिए कमिटी

आरबीआई गवर्नर ने बताया कि रिजर्व बैंक AI के जिम्मेदार, नैतिक उपयोग के लिए फ्रेमवर्क सुझाने के लिए एक्सपर्ट कमिटी गठित करेगा।

10:59

NRI डिपॉजिट पर बड़ा फैसला

आरबीआई ने रुपये को मजबूत करने के लिए NRI ​डिपॉजिट पर ब्याज दरों की अ​धिकतम सीमा बढ़ाई है। 

10:55

रुपये को मजबूत करने की पहल

आरबीआई ने रुपये को मजबूत करने के इरादे से एनआरआई जमाओं पर ब्याज दर की सीमा बढ़ाई है।

10:40

कृ​षि के लिए कोलेटरल फ्री लोन लिमिट बढ़ी

कृ​षि के लिए कोलेटरल फ्री लोन की लिमिट बढ़कर 2 लाख रुपये हुई: RBI

10:34

निफ्टी का बैंक इंडेक्स चढ़ा

आरबीआई ने मॉनेटरी पॉलिसी के फैसले में सीआरआर में 0.5% की कटौती का एलान किया है। केंद्रीय बैंक के फैसले के बाद निफ़्टी का बैंक इंडेक्स 200 से ज्यादा अंक चढ़कर 53,800 के पार चला गया। 

10:34

CAD कंट्रोल में रहने का अनुमान

FY25 में करंट अकाउंट डेफिसिट कंट्रोल में रहने का अनुमान है: RBI

10:30

1.16 लाख करोड़ रुपये की लि​क्विडिटी बढ़ेगी

CRR में आधा फीसदी की कटौती से बैंकिंग सिस्टम में 1.16 लाख करोड़ रुपये की लि​क्विडिटी बढ़ेगी। 

10:27

RBI के फैसले के बाद शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव

आरबीआई के ब्याज दरों को 6.5% पर स्थिर रखने के फैसले के बाद शेयर बाजारों में भारी उतार चढ़ाव देखने मिल रहा है। फिलहाल सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों बेंचमार्क लाल निशान से निकल कर हरे निशान में आ गए हैं। 81,800 के आस पार कारोबार कर रहा है जबकि 24,718.60 के करीब ट्रेड कर रहा है।

10:26

रिटेल महंगाई का अनुमान बढ़ाया

आरबीआई गवर्नर ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए रिटेल महंगाई का अनुमान 4.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 4.8 प्रतिशत किया। 

10:20

CRR में आधा फीसदी की कटौती

आरबीआई गवर्नर ने CRR 4.50 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी किया है। 

10:15

FY25 में 6.6 फीसदी GDP ग्रोथ का अनुमान

रिजर्व बैंक ने FY25 में GDP ग्रोथ 6.6 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। Q1FY26 में जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 7.3 से घटाकर 6.9 फीसदी कर दिया है। 

10:13

पॉलिसी स्टॉन्स 'न्यूट्रल'

आरबीआई ने पॉलिसी का स्टॉन्स 'न्यूट्रल' बनाए रखा है। 

10:12

ग्रोथ और महंगाई में तालमेल जरूरी

आरबीआई गवर्नर ने कहा- जनवरी से मार्च में महंगाई कम होने का अनुमान है। आरबीआई ग्रोथ और महंगाई में तालमेल बनाकर चलेगा। 

10:09

महंगाई को कंट्रोल करना प्राथमिकता

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि रिजर्व बैंक की प्राथमिकता महंगाई को कंट्रोल करना है।

10:08

रीपो रेट को 6.5 फीसदी पर बरकरार

आरबीआई गवर्नर ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है और रीपो रेट को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है।

09:33

आरबीआई के फैसले से पहले बैंक, आईटी, रियल्टी इंडेक्स में गिरावट

ब्याज दरों को लेकर आरबीआई के फैसले से पहले एनएसई पर बैंक, आईटी, और इंडेक्स गिरावट में चले गए। इन सेक्टर्स के स्टॉक आज निवेशकों के रडार पर होंगे क्योंकि आरबीआई ब्याज दरों को लेकर अपने फैसले का ऐलान करेगा।

 

08:59

फरवरी में उम्मीद, लेकिन कुछ नि​श्चित नहीं: इंद्रनील पान

येस बैंक में मुख्य अर्थशास्त्री इंद्रनील पान ने कहा कि दिसंबर में दर में कटौती की संभावना शून्य है। उन्होंने कहा, ‘फरवरी में हम 50:50 संभावना देख रहे हैं, लेकिन कुछ निश्चित नहीं है। अप्रैल पर दांव लगाया जा सकता है।’ सितंबर और अक्टूबर में महंगाई दर बढ़ी हुई रही है, लेकिन अर्थशास्त्रियों का मानना है कि आगे चलकर महंगाई नीचे की ओर जाएगी, क्योंकि आधार का असर नजर आने लगेगा।

08:56

फरवरी में रेट कट की संभावना

बैंक ऑफ अमेरिका में हेड ऑफ इंडिया ऐंड आसियान इकनॉमिक रिसर्च, राहुल बाजोरिया ने कहा, ‘हमने अपना आउटलुक बदला है। अक्टूबर में महंगाई दर उम्मीद से ज्यादा रहने के कारण अब दिसंबर के बजाय फरवरी में दर में कटौती की संभावना जताई गई है। ’

08:31

बैंकिंग, ऑटो और रियल्टी स्टॉक निवेशकों के रडार पर

बैंकिंग, ऑटो और रियल्टी स्टॉक निवेशकों के रडार पर होंगे क्योंकि आरबीआई आज सुबह 10 बजे ब्याज दरों को लेकर अपने फैसले का ऐलान करेगा।

 

08:19

ब्याज दरों में क्या होगी कटौती, जानें एक्सपर्ट्स का अनुमान

एचडीएफसी बैंक में प्रमुख अर्थशास्त्री साक्षी गुप्ता ने कहा, ‘दिसंबर में दर में कटौती की संभावना खत्म हो गई है। फरवरी या अप्रैल में कटौती संभव है। इसका वक्त वैश्विक प्रगति, खासकर शुल्क से जुड़े फैसलों, रुपये की चाल और घरेलू महंगाई और बॉन्ड यील्ड पर निर्भर होगी।’ 

07:44

क्या RBI रेपो रेट में कटौती करेगा?

अर्थव्यवस्था को महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करने के साथ बाजार विशेषज्ञ यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि क्या आरबीआई ग्रोथ को जोर देने के लिए रेपो दर में कटौती करेगा या नहीं। उम्मीद से कमजोर जीडीपी प्रदर्शन के बावजूद, ब्लूमबर्ग के सर्वेक्षण में 25 में से 21 एनालिस्ट्स का अनुमान है कि एमपीसी लगातार ग्यारहवीं बैठक में रेपो रेट को स्थिर बनाये रखेगा। इस फैसले के आधार पर रेपो रेट 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रहेगी।

07:13

मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी के हालिया फैसले

अपनी अक्टूबर की बैठक में एमपीसी ने रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा और अपने नीतिगत रुख को 'न्यूट्रल' में बदल दिया था। यह आर्थिक स्थितियों के आधार पर भविष्य में दर में कटौती का संकेत दे सकता है। 

संबंधित पोस्ट