facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

NFO: बजाज फिनसर्व MF का नया Small Cap Fund, ₹500 से निवेश शुरू; किस स्ट्रैटजी से मिलेगा 3-इन-1 फायदा

Bajaj Finserv MF NFO: बजाज फिनसर्व एएमसी के फंड Bajaj Finserv Small Cap Fund का सब्सक्रिप्शन 27 जून को खुलेगा और 11 जुलाई 2025 को बंद होगा।

Last Updated- June 25, 2025 | 3:36 PM IST
Mutual Fund
Bajaj Finserv MF के मुताबिक, NFO में निवेशकों को लॉन्ग टर्म में वेल्थ क्रिएशन का मौका मिलता है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Bajaj Finserv MF NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी बजाज फिनसर्व म्युचुअल फंड इ​क्विटी कैटेगरी में नया स्मालकैप फंड लेकर आ रहा है। बजाज फिनसर्व एएमसी (Bajaj Finserv AMC) के नए फंड Bajaj Finserv Small Cap Fund का सब्सक्रिप्शन 27 जून को खुलेगा और 11 जुलाई 2025 को बंद होगा। म्युचुअल फंड हाउस का कहना है कि इस ओपन-एंडेड इ​​क्विटी स्कीम में ​​निवेशकों को क्वालिटी, ग्रोथ और वैल्यू का 3-इन-1 फायदा मिलेगा।

Bajaj Finserv AMC के एमडी गणेश मोहन का कहना है कि आमतौर पर स्मॉल कैप अन्य मैक्रो इंडिकेटर्स के मुकाबले ज्यादा अस्थिरता दिखाते हैं। ऐसे में मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच अच्छे अवसर मिलते हैं, जिसमें ए​क्टिव मैनेजमेंट का रोल अहम होता है। यह स्ट्रैटजी ग्रोथ के शुरुआती फेज में ही हाई क्वॉलिटी वाली कंपनियों को पहचानने पर आधारित है। ये कंप​नियां समय के साथ अच्छा प्रदर्शन करने की स्थिति में होती हैं। स्मॉल कैप में हालिया रिकवरी के साथ एनएफओ इस अवसर का लाभ उठाने को तैयार है। इससे निवेशकों को लॉन्ग टर्म में वेल्थ क्रिएशन का मौका मिलता है।

ALSO READ: FMCG Stocks: FMCG सेक्टर पर ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज, इन दो स्टॉक्स को बताया टॉप पिक

बीते दिनों 80 फीसदी से ज्यादा स्मॉल-कैप कंपनियों ने 38 फीसदी की मजबूत प्रॉफिट ग्रोथ और दमदार रिटर्न रेश्यो हासिल किया है। लेकिन उनमें से ज्यादातर अभी भी अपने 52-सप्ताह के हाई से 15-45% नीचे ट्रेड हो रहे हैं।

₹500 से निवेश शुरू, कौन लगा सकता पैसा?

म्युचुअल फंड हाउस के मुताबिक, बजाज फिनसर्व स्माल कैप फंड में मिनिमम आवेदन राशि ₹500 (और 1 रुपये के मल्टीपल) है। साथ ही मिनिमम अतिरिक्त आवेदन ₹100 (प्लस 1 रुपये के मल्टीपल) है। अगर निवेश को अलॉटमेंट की तारीख से 6 महीने के भीतर रिडीम किया जाता है, तो 1% का एग्जिट लोड लागू होगा। यह फंड ग्रोथ और IDCW (इनकम डि​स्ट्रिब्यूशन कम कैपिटल विद्ड्रॉल) दोनों ऑप्शन उपलब्ध करता है।

म्युचुअल फंड हाउस के मुताबिक, बजाज फिनसर्व स्मॉल कैप फंड उन निवेशकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो खासतौर से स्मॉल कैप कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी संबंधित इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश के जरिए लॉन्ग टर्म वेल्​थ बनाना चाहते हैं।

बजाज फिनसर्व स्मॉल कैप फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर है जो ​फिलहाल इंटरनल वैल्यूएशन से नीचे ट्रेड करने वाले ​मजबूत फंडामेंटल वाले बिजनेस की ग्रोथ संभावनाओं से बेनेफिट की उम्मीद रखते हैं। यह उन निवेशकों को भी आकर्षित करता है जो ग्रोथ के टारगेट के साथ स्मॉल कैप में निवेश करके अपने पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाइड करना चाहते हैं। इस फंड के लिए BSE 250 स्मॉल कैप इंडेक्स TRI बेंचमार्क है।

Bajaj Finserv Small Cap Fund: क्या है स्ट्रैटजी

बजाज फिनसर्व एएमसी ने तीन अलग अलग स्ट्रैटजी– ग्रोथ (मेगाट्रेंड्स), क्वॉलिटी (मोट इन्वेस्टिंग) और वैल्यू (कोन्ट्रेरियन) के अंतर्गत 78 स्मॉल कैप स्टॉक में निवेश करके स्मॉल कैप निवेश के प्रबंधन में अपनी विशेषज्ञता दिखाई है।

एएमसी ने अपने पोर्टफोलियो में स्मॉल कैप के लिए अपने स्ट्रैटजिक आवंटन को बढ़ा दिया है। खासतौर पर, बजाज फिनसर्व फ्लेक्सी कैप फंड में स्मॉल-कैप आवंटन जनवरी 2025 में 21.8 फीसदी से बढ़कर मई 2025 तक 26 फीसदी तक बढ़ गया है, जबकि समान अवधि में बजाज फिनसर्व लार्ज और मिड कैप फंड में आवंटन 9 फीसदी बढ़ा है। इस फंड का इक्विटी सेगमेंट निमेष चंदन (सीआईओ) और सॉर्भ गुप्ता (हेड-इक्विटी) मैनेज करेंगे। जबकि डेट सेगमेंटा का मैनेजमेंट सिद्धार्थ चौधरी, हेड (फिक्स्ड इनकम) करेंगे।

(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - June 25, 2025 | 3:36 PM IST

संबंधित पोस्ट