facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

इस Pharma Fund ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, हर साल 19% मिला SIP रिटर्न; चेक करें फंड की पूरी डीटेल

इस स्कीम में निवेशक मिनिमम ₹5000 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस फार्मा फंड में SIP भी की जा सकती है। SIP के लिए मिनिमम निवेश अमाउंट ₹100 है।

Last Updated- May 06, 2025 | 1:09 PM IST
Mutual Fund

Nippon India Pharma Fund: म्युचुअल फंड हाउस निप्पॉन इंडिया की 20 साल पुरानी स्कीम ‘निप्पॉन इंडिया फार्मा फंड’ के रेगुलर प्लान ने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। यह स्कीम फार्मा सेक्टर में संभावित ग्रोथ का फायदा उठाने के लिए लॉन्च की गई थी। 5 जून 2025 को इस फंड को मार्केट में डेब्यू किए 21 साल पूरे हो जाएंगे। रिटर्न देने के मामले में यह फार्मा फंड (Pharma Fund) बाकी सभी म्युचुअल फंड हाउसों के फार्मा फंड्स पर भारी पड़ी है। इस फंड में SIP करने वाले निवेशकों का पैसा हर साल 18.9% की दर से बढ़ा है। अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम की शुरुआत में ₹5,000 की मंथली SIP शुरू की थी तो करीब 21 साल बाद आज उसके फंड की वैल्यू ₹1 करोड़ से ज्यादा है। एकमुश्त निवेश (lumpsum investment) करने वाले निवेशकों को भी पिछले 20 वर्षों में 20.37% का तगड़ा रिटर्न मिला है।

Pharma Fund: ₹5,000 की मंथली SIP से बने करोड़पति

निप्पॉन इंडिया फार्मा फंड में लगभग 20 वर्षों के SIP डेटा उपलब्ध हैं। इस दौरान, फंड ने SIP करने वाले निवेशकों को 18.9% का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न (SIP Return) दिया है। अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम की शुरुआत से अब तक ₹5,000 की मंथली SIP किया होता, तो आज उसके SIP की कुल वैल्यू 1,07,79,040 रुपये है।

देखें SIP का कैलकुलेशन

20 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 18.9%
मंथली SIP अमाउंट : 5000 रुपये
20 साल में कुल निवेश : 12,00,000 रुपये
20 साल में SIP की कुल वैल्यू : 1,07,79,040 रुपये

Also read: SIP में दिख रही मजबूती! फंडों की खरीद से बाजार में लौट आई रौनक, निवेशकों का विश्वास बढ़ा

Pharma Fund: ₹1 लाख के 20 साल में बन गए ₹41 लाख

निप्पॉन इंडिया फार्मा फंड को 5 जून 2004 को लॉन्च किया गया था। पिछले 20 वर्षों में इस फंड ने निवेशकों को 20.37% का शानदार रिटर्न दिया है। बीते पांच साल में फंड ने 22.75% और तीन साल में 21.46% का रिटर्न दिया है। अपनी शुरुआत (Return Since Launch) से इस स्कीम ने सालाना आधार पर निवेशकों को 20.52% का तगड़ा रिटर्न दिया है। म्युचुअल फंड कैलकुलेटर से हिसाब-किताब करके देखें तो इस स्कीम ने ₹1 लाख के एकमुश्त निवेश को 20 साल में ₹41 लाख से ज्यादा बना दिया है।

देखें फंड का एकमुश्त कैलकुलेशन

एकमुश्त निवेश: ₹1 लाख
एनुअलाइज्‍ड रिटर्न: 20.52%
समय: 20 साल
20 साल में रिटर्न: 40,80,059 रुपये।
फंड की कुल वैल्यू: 41,80,059 रुपये।

Nippon India Pharma Fund की डिटेल

निप्पॉन इंडिया फार्मा फंड एक ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है। इस सेक्टोरल फंड का फोकस फार्मा सेक्टर की संभावित ग्रोथ का फायदा उठाना है। 31 मार्च 2025 तक इस स्कीम का AUM 8,081 करोड़ रुपये था। इस स्कीम में निवेशक मिनिमम ₹5000 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस फार्मा फंड में SIP भी की जा सकती है। SIP के लिए मिनिमम निवेश अमाउंट ₹100 है। इस फंड का बेंचमार्क BSE Healthcare TRI है। इस फंड के रेगुलर प्लान का एक्सपेंस रेश्यो 1.82% है। शैलेश राज भान इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि यूनिट्स को 30 दिनों के भीतर रिडीम किया जाता है तो 1% का एग्जिट लोड देना होगा। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को हाई रिस्क की कैटिगरी में रखा गया है।

Also read: NFO: ICICI Pru का क्वालिटी फैक्टर वाला नया फंड लॉन्च, ₹5,000 से निवेश शुरू; पैसा लगाने से पहले चेक करें पूरी डिटेल

पोर्टफोलियो के टॉप-10 स्टॉक

निप्पॉन इंडिया फार्मा फंड ने सबसे ज्यादा निवेश सन फार्मा में 13.4% और सबसे कम निवेश मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज में 3.41% किया है। फंड की टॉप-10 होल्डिंग कुछ इस प्रकार हैं:

कंपनी   निवेश (%) में
Sun Pharma 13.43%
Divis Laban 9.28%
Lupin 7.27%
Cipla 5.71%
Apollo Hospital 5.31%
Dr Reddy’s Lab 5.19%
GlaxoSmithKline Pharma 3.61%
Vijaya Diagnostic 3.53%
Abbott India 3.49%
MedPlus Health Services
3.41%

(डिस्क्लेमर: यहां म्युचुअल फंड स्कीम की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - May 6, 2025 | 12:46 PM IST

संबंधित पोस्ट