facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Top-5 Small Cap Fund: 1 साल में 25% तक रिटर्न, निवेशकों की चांदी; सिर्फ 3 साल में पैसा डबल!

स्मॉल कैप फंड्स को हाई रिस्क और हाई रिटर्न वाला निवेश माना जाता है। क्योंकि यह बाजार की उठापटक से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं।

Last Updated- June 09, 2025 | 7:27 PM IST
Top-5 Small Cap Funds

Top-5 Small Cap Fund: स्मॉल कैप म्युचुअल फंड्स शेयर बाजार में जारी हलचल से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। जब बाजार में गिरावट आई तो ये फंड्स सबसे तेजी से गिरे। लेकिन जब बाजार में सुधार आया है, तो इन्हीं फंड्स में मुनाफा कमाने का मौका भी ज्यादा दिखा। यही कारण है कि स्मॉल कैप फंड्स को हाई रिस्क और हाई रिटर्न वाला निवेश माना जाता है। बाजार की उठा-पटक के बावजूद पिछले एक साल में पांच स्मॉल कैप फंड्स ने 17-25% का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं, इनमें से कुछ फंड्स ने 3 से 5 साल में निवेशकों का पैसा तीन से चार गुना बढ़ा दिया है। इनमें मोतीलाल ओसवाल, बंधन, इन्वेस्को इंडिया, डीएसपी और यूटीआई के फंड शामिल है। आइए इन फंड्स पर एक नजर डालते हैं।

Motilal Oswal Small Cap Fund

मोतीलाल ओसवाल स्मॉल कैप फंड एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो NIFTY Smallcap 250 TRI को ट्रैक करने के लिए डिजाइन की गई है। इस फंड ने 26 दिसंबर 2023 को बाजार में डेब्यू किया था। पिछले 1 साल में इस फंड ने निवेशकों को 25.59% का धमाकेदार रिटर्न दिया है। वहीं, अपनी शुरुआत से अब तक (Return Since Launch) इस फंड ने 27.18% का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने 1 साल पहले इसमें ₹1 लाख का एकमुश्त निवेश किया होता, तो आज उसके फंड की वैल्यू बढ़कर ₹1.25 लाख से ज्यादा होती।

इस स्कीम में मिनिमम ₹500 से निवेश शुरू किया जा सकता हैं। इस फंड में SIP के माध्यम से भी निवेश किया जा सकता है। SIP के लिए मिनिमम अमाउंट ₹500 है। इस फंड का एक्सपेंस रेश्यो 0.58% है और इसमें कोई लॉक-इन पीरियड नहीं है। हालांकि, निवेश के एक साल के भीतर यूनिट्स बेचने पर 1% का एग्जिट लोड देना होगा।

Also read: Index Mutual Funds में निवेश का नया ट्रेंड, कम खर्च में बड़ा एक्सपोजर; कौन लगा सकता है पैसा

Bandhan Small Cap Fund

बंधन स्मॉल कैप फंड भी एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है। यह फंड BSE 250 SmallCap TRI को ट्रैक करता है। 25 फरवरी 2020 को इस फंड को लॉन्च किया गया था। पिछले 1 साल में इस फंड ने 24.65% का रिटर्न दिया है। वहीं, लॉन्ग टर्म में इसका रिटर्न और बढ़ गया है। 3 साल में फंड ने 35.14% और 5 साल में 38.53% का रिटर्न दिया है।

₹1 लाख के एकमुश्त निवेश को इस फंड ने 1 साल में ₹1.24 लाख, 3 साल में ₹2.47 और 5 साल में ₹5.1 लाख से ज्यादा बना दिया है।

इस स्कीम में मिनिमम ₹1,000 से निवेश शुरू किया जा सकता हैं। इस फंड में SIP के माध्यम से भी निवेश किया जा सकता है। SIP के लिए मिनिमम अमाउंट ₹100 है। इस फंड का एक्सपेंस रेश्यो 0.39% है और इसमें कोई लॉक-इन पीरियड नहीं है। हालांकि, निवेश के एक साल के भीतर यूनिट्स बेचने पर 1% का एग्जिट लोड देना होगा।

Invesco India Smallcap Fund

इन्वेस्को इंडिया स्मॉल कैप फंड को 30 अक्टूबर 2018 को लॉन्च किया गया था। यानी यह फंड 6 साल से ज्यादा पुराना है। पिछले 1 साल में इस फंड ने 19.05% का रिटर्न दिया है। वहीं, लॉन्ग टर्म में इसका भी रिटर्न बढ़ा है। 3 साल में फंड ने 31.05% और 5 साल में 36.09% का रिटर्न दिया है।

₹1 लाख के एकमुश्त निवेश को इस फंड ने 1 साल में ₹1.19 लाख, 3 साल में ₹2.25 और 5 साल में ₹4.67 लाख से ज्यादा बना दिया है।

इस स्कीम में मिनिमम ₹1,000 से निवेश शुरू किया जा सकता हैं। इस फंड में ₹500 से SIP की जा सकती है। इस फंड का एक्सपेंस रेश्यो 0.44% है और इसमें कोई लॉक-इन पीरियड नहीं है। हालांकि, यदि आप अपनी कुल निवेश राशि का 10% से अधिक हिस्सा 365 दिनों के भीतर बेचते हैं, तो अतिरिक्त यूनिट्स पर 1% एग्जिट चार्ज लगेगा।

Also read: Flexi Cap vs Multi Cap Fund: कम जोखिम में कहां ज्यादा रिटर्न? उतार-चढ़ाव भरे बाजार में कैसे बनाएं निवेश स्ट्रैटेजी

DSP Small Cap Fund

डीएसपी स्मॉल कैप फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है। इस फंड को 1 जनवरी 2013 को लॉन्च किया गया था। पिछले एक साल में इस फंड ने 18.17% का रिटर्न दिया है। वहीं, 3 साल में फंड ने 24.83% और 5 साल में 34.70% का रिटर्न दिया है।

अगर किसी निवेशक ने इस फंड में ₹1 लाख का एकमुश्त निवेश किया होता तो 1 साल में उसके फंड की वैल्यू ₹1.18 लाख, तीन साल में ₹1.95 लाख और ₹4.43 लाख होती।

इस स्कीम में मिनिमम ₹100 से निवेश शुरू किया जा सकता हैं। इस फंड में ₹100 से ही SIP की जा सकती है। इस फंड का एक्सपेंस रेश्यो 0.85% है और इसमें कोई लॉक-इन पीरियड नहीं है। हालांकि, निवेश के 364 दिनों के भीतर यूनिट्स बेचने पर 1% का एग्जिट लोड देना होगा। इस फंड का बेंचमार्क BSE 250 SmallCap TRI इंडेक्स है।

UTI Small Cap Fund

यूटीआई स्मॉल कैप फंड को BSE 250 SmallCap TRI इंडेक्स को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस फंड को 22 दिसंबर 2020 को लॉन्च किया गया था। पिछले एक साल में इस फंड ने 17.59% का रिटर्न दिया है। वहीं, 3 साल में फंड ने 23.82% का रिटर्न दिया है।

अगर किसी निवेशक ने इस फंड में ₹1 लाख का एकमुश्त निवेश किया होता तो 1 साल में उसके फंड की वैल्यू ₹1.18 लाख और तीन साल में ₹1.89  लाख से ज्यादा होती।

इस स्कीम में मिनिमम ₹5,000 से निवेश शुरू किया जा सकता हैं। इस फंड में ₹500 से ही SIP की जा सकती है। इस फंड का एक्सपेंस रेश्यो 0.65% है और इसमें कोई लॉक-इन पीरियड नहीं है। हालांकि, निवेश के एक साल के भीतर यूनिट्स बेचने पर 1% का एग्जिट लोड देना होगा। इस फंड का बेंचमार्क NIFTY Smallcap 250 TRI इंडेक्स है।


(डिस्क्लेमर: यहां म्युचुअल फंड स्कीम की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - June 9, 2025 | 7:18 PM IST

संबंधित पोस्ट