facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Muhurat trading 2024: BSE, NSE एक नवंबर को आयोजित करेंगे दिवाली ‘मुहूर्त कारोबार’, क्या है समय? जानें इसके असली मायने

Diwali Muhurat trading timings: शेयर बाजारों ने घोषणा की है कि शेयर बाजार खुलने से पहले का सेशन शाम 5:45 से 6:00 बजे तक होगा। यह सेशन लक्ष्मी पूजन के साथ आयोजित किया जाता है।

Last Updated- October 20, 2024 | 8:10 PM IST
Muhurat trading 2024

Muhurat trading: भारत के दो सबसे बड़े एक्सचेंज BSE और NSE एक नवंबर को दिवाली के अवसर पर एक घंटे का विशेष ‘मुहूर्त कारोबार’ सेशन आयोजित करेंगे। यह दिवाली पर आयोजित होने वाला एक घंटे का अनोखा कार्यक्रम है, जो नए संवत् 2081 की शुरुआत का प्रतीक होगा।

शेयर बाजारों ने घोषणा की है कि शेयर बाजार खुलने से पहले का सेशन शाम 5:45 से 6:00 बजे (pre market muhurat trading session) तक होगा। यह सेशन लक्ष्मी पूजन के साथ आयोजित किया जाता है।

मुहूर्त ट्रेडिंग क्या है?

यह सेशन नए संवत (दिवाली से शुरू होने वाला हिंदू कैलेंडर वर्ष) की शुरुआत का भी प्रतीक है। हर साल, भारतीय शेयर बाजार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) हिंदू कैलेंडर के अनुसार नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत करने के लिए दिवाली के दौरान एक विशेष व्यापारिक सत्र (special trading session on Diwali) आयोजित करते हैं।

‘मुहूर्त’ ग्रहों की स्थिति के आधार पर चुनी गई शुभ अवधि है, जिसे शुभ घड़ी को इन्वेस्टर्स के लिए सौभाग्य लाने वाला माना जाता है। माना जाता है कि ‘मुहूर्त’ या ‘शुभ घंटे’ के दौरान कारोबार करने से हितधारकों (stockholders) के लिए समृद्धि आती है और फाइनेंशियल ग्रोथ होती है।

मुहूर्त ट्रेडिंग टाइम क्या है?

BSE पर मुहूर्त ट्रेडिंग के समय के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। BSE और NSE दिवाली 2024 से पहले इस संबंध में एक अलग नोटिफिकेशन जारी करेंगे। हालांकि, यह पक्की बात है कि मुहूर्त ट्रेडिंग 1 नवंबर की तारीख (Muhurat trading date 2024) को ही होगी। शेयर बाजारों ने अलग-अलग सर्कुलर में कहा कि मुहूर्त ट्रेडिंग का सेशन शाम छह से सात बजे (Muhurat trading time) के बीच आयोजित किया जाएगा। भारत के सबसे प्रसिद्ध त्योहारों में से एक, दिवाली की शाम को मुहूर्त ट्रेडिंग होती है। स्टॉक एक्सचेंजों ने दिवाली से कुछ दिन पहले का समय निर्धारित किया है।

हालांकि, NSE ने कहा है कि मुहूर्त ट्रेडिंग शाम 6 बजे से 7 बजे के बीच होगी।  जबकि, ट्रेड मोडिफिकेशन का टाइम 7:10 बजे क्लोज हो जाएगा।

मुहूर्त ट्रेडिंग में क्या होता है? क्या हैं इसके मायने

मुहूर्त ट्रेडिंग एक प्रतीकात्मक सेशन है, लेकिन शेयरहल्डर्स की मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान काफी सक्रिय भागीदारी देखी जाती है। कई दिग्गज इन्वेस्टर्स अपनी होल्डिंग को एडजस्ट करने के लिए इस अवसर का लाभ उठाते हैं। चूंकि, 1 घंटे के लिए ही शेयर बाजार खुलता है, ऐसे में लिमिटेड विंडो होने के नाते थोड़े समय में ही भारी हलचल देखने को मिलती है। इस 1 घंटे के दौरान ब्लॉक डील, प्री-ओपन, रेगुलर, कॉल ऑक्शन और क्लोजिंग सेशन होता है।

मार्केट का मानना है कि दिवाली के दिन कुछ भी नया शुरू करने के लिए आदर्श समय माना जाता है। निवेशकों को पूरे साल इस सेशन के समय की गई ट्रेडिंग से फायदा मिलता है।

पहले के सेशन को देखा जाए तो ज्यादातर इस मौके पर बाजार गुलजार होता दिखा है। मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में अक्सर पॉजिटिव रिटर्न देखने को मिले हैं। पिछले 17 मुहूर्त सेशन में से 13 में BSE का बेंचमार्क-सेंसेक्स हाई लेवल पर बंद हुआ है।  उदाहरण के लिए, 2008 में, वैश्विक वित्तीय संकट के बावजूद, मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 5.86% उछल गया था।

2012 से लेकर अब तक, सेंसेक्स ने 12 में से 9 मुहूर्त सेशन में मुनाफा दर्ज किया है। पिछले साल का मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन 12 नवंबर 2023 को हुआ था। उस दौरान सेंसेक्स 355 अंक 0.55% की बढ़त के साथ बंद हुआ। हालांकि, लिमिटेड विंडो और शॉर्ट टाइम ट्रेडिंग की वजह से बाद में शेयर बाजार में गिरावट आई।

क्या दिवाली पर बंद या ओपन है शेयर बाजार? (Is stock market open or closed on Diwali?)

अब सवाल से है कि क्या दिवाली पर शेयर बाजार बंद रहेंगे (is share market close on Diwali) तो जवाब है-हां। दिवाली पर बाजार रेगुलर ट्रेडिंग के लिए बंद रहेगा, लेकिन शाम को एक घंटे (6-7 PM) के लिए स्पेशल ट्रेडिंग विंडो खुली रहेगी।

First Published - October 20, 2024 | 7:46 PM IST

संबंधित पोस्ट