facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

NSE IPO: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को अब लिस्ट होने की जरूरत क्यों है? ये हैं 6 अहम वजहें

NSE अब तक एक अनलिस्टेड कंपनी बना हुआ है, जबकि इसके शेयरधारकों की संख्या कई बड़ी लिस्टेड कंपनियों से कहीं ज्यादा है

Last Updated- June 16, 2025 | 9:30 AM IST
Jimeet Modi
NSE IPO News: अब वक्त आ गया है कि NSE खुद को शेयर बाजार में लिस्ट कराए। 

जिमीत मोदी

NSE IPO: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) भारत के कैपिटल मार्केट की रीढ़ है, जो इकॉनमिक ग्रोथ और फाइनैंशयल इनोवेशन को गति देता है। इसके बावजूद, NSE अब तक एक अनलिस्टेड कंपनी बना हुआ है, जबकि इसके शेयरधारकों की संख्या कई बड़ी लिस्टेड कंपनियों से कहीं ज्यादा है।

अब वक्त आ गया है कि NSE खुद को शेयर बाजार में लिस्ट कराए। यह कदम गवर्नेंस और मार्केट डेवलपमेंट, दोनों नजरिए से जरूरी है। यहां जानिए वह 6 ठोस वजहें, जिनके चलते NSE को अब IPO लाना चाहिए:

1. व्यापक स्वामित्व: लोकतंत्रीकरण का मामला

NSE के 1 लाख से ज्यादा शेयरधारक हैं, जो Nifty 500 की कई कंपनियों से कहीं अधिक है। अगर NSE लिस्ट होता है, तो हर भारतीय निवेशक को इस राष्ट्रीय संस्था में पारदर्शी तरीके से हिस्सेदारी लेने का अवसर मिलेगा। भारत में तेजी से बढ़ती इक्विटी भागीदारी के बीच यह कदम निवेशकों को सशक्त करेगा।

2. कॉरपोरेट गवर्नेंस में उत्कृष्टता

NSE की गवर्नेंस न केवल भारतीय मानकों पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय पैमानों पर भी अग्रणी है। इसके इन्वेस्टर प्रेजेंटेशन और डिस्क्लोजर की पारदर्शिता कई Nifty और Sensex कंपनियों से बेहतर है। ऐसी संस्था का पब्लिक मार्केट में होना विश्वास और जवाबदेही को और मज़बूत बनाएगा।

3. लीडरशिप वेतन पर भ्रम

NSE के CEO आशीष कुमार चौहान का वेतन पिछले वित्त वर्ष में लगभग ₹12 करोड़ रहा, जो कि इस स्तर की संस्था के लिए बहुत अधिक नहीं है। इसमें से एक बड़ा हिस्सा वेरिएबल पे है। जबकि अन्य बड़ी वित्तीय संस्थाओं के CEO कहीं अधिक सैलरी और ESOP लेते हैं, जो NSE में नहीं दिया जाता।

4. उच्च गुणवत्ता वाले इक्विटी विकल्प की आवश्यकता

आज निवेशकों का पैसा कई बार कमजोर कंपनियों में चला जाता है क्योंकि मार्केट में गुणवत्ता वाले ब्लू-चिप विकल्पों की कमी है। NSE का लिस्ट होना निवेशकों को एक मजबूत और मुनाफा कमाने वाली संस्था में निवेश का मौका देग, जो पूंजी बाजार के स्वास्थ्य को बेहतर बनाएगा।

5. प्राइस डिस्कवरी को पारदर्शिता की जरूरत

भले ही NSE लिस्टेड नहीं है, पर इसके शेयरों की खरीद-बिक्री अनऑफिशियल ग्रे मार्केट में होती है, जहां न तो सही प्राइस डिस्कवरी होती है, न ही पर्याप्त लिक्विडिटी। NSE को लिस्ट करना इससे जुड़े सभी जोखिमों को खत्म करेगा और निवेशकों का भरोसा बढ़ाएगा।

6. रेगुलेटरी मुद्दे कोई बड़ी बाधा नहीं

कुछ लोगों का मानना है कि क्लियरिंग कॉरपोरेशन या हितों के टकराव (conflict of interest) जैसे मुद्दे लिस्टिंग में बाधा हैं। लेकिन देश में दो अन्य एक्सचेंज पहले से लिस्टेड हैं, और ऐसे मुद्दों का समाधान पहले भी किया गया है। NSE के लिए भी यही किया जा सकता है।

 

(डिस्क्लेमर: जिमीत मोदी सैमको वेंचर्स के सीईओ हैं। लेखक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अनलिस्टेड शेयरों के मालिक हैं। ये उनके निजी विचार हैं।)

First Published - June 16, 2025 | 9:30 AM IST

संबंधित पोस्ट