facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

825% बंपर Dividend का ऐलान, Tata Company ने Q4 में की तगड़ी कमाई, नेट प्रॉफिट 59% बढ़ा

Tata Consumer Q4 FY25 रिज़ल्ट: मुनाफा 59% बढ़ा, सालभर में ₹1,287 करोड़ का नेट प्रॉफिट

Last Updated- April 23, 2025 | 5:20 PM IST
Tata Electronics buys 60% stake in Pegatron's India arm for iPhone plant Tata ग्रुप की इस कंपनी ने iPhone बनाने वाली Pegatron में खरीदी 60% हिस्सेदारी

Tata Consumer Products Ltd ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 59% की बढ़त के साथ ₹345 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। कंपनी की ऑपरेशन्स से कमाई (Revenue from Operations) 17% बढ़कर ₹4,608 करोड़ रही। पूरे साल की कमाई ₹17,618 करोड़ रही, जो 16% ज़्यादा है। भारत के ब्रांडेड बिज़नेस (बिना अधिग्रहण के) की वॉल्यूम ग्रोथ तिमाही में 5.9% और पूरे साल में 4.5% रही। India Beverages (चाय आदि) ने 17% ग्रोथ दर्ज की। India Foods (जैसे टाटा नमक, संपन्न) में 27% की बढ़त देखी गई। इंटरनेशनल बिज़नेस ने भी तिमाही में 5% और साल भर में 7% की बढ़त दिखाई।

ग्रोथ सेगमेंट से ₹3,200 करोड़ की कमाई

कंपनी के ‘ग्रोथ बिज़नेस’ – जैसे Tata Sampann और Soulfull – से सालभर में ₹3,200 करोड़ की कमाई हुई, जो भारत के बिजनेस का 28% है।

तिमाही में कंपनी का EBITDA ₹625 करोड़ रहा, जो पिछले साल से 1% कम है। पूरे साल का EBITDA ₹2,502 करोड़ रहा, जिसमें 8% की बढ़त हुई। ग्रुप लेवल पर तिमाही का नेट प्रॉफिट 64% बढ़कर ₹349 करोड़ रहा। पूरे साल का नेट प्रॉफिट ₹1,287 करोड़ रहा, जो साल दर साल 6% ज़्यादा है।

ALSO READ: 600% डिविडेंड का ऐलान, Bajaj Group की कंपनी देगी डबल कैश रिवॉर्ड, रिकॉर्ड डेट फिक्स

₹8.25 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान

कंपनी के बोर्ड ने ₹1 फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹8.25 का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह डिविडेंड 21 जून 2025 या उसके बाद शेयरधारकों को दिया जाएगा।

CEO का बयान: इनोवेशन, डिजिटल प्लेटफॉर्म और नया विस्तार

कंपनी के MD और CEO सुनील डिसूज़ा ने कहा, “हमने साल का अंत बहुत मज़बूत तिमाही के साथ किया है। टॉपलाइन ग्रोथ 17% रही, जिससे पूरे साल की ग्रोथ 16% पर पहुंची।” उन्होंने बताया कि चाय और नमक जैसे कोर बिज़नेस के साथ Tata Sampann और Soulfull ने भी शानदार प्रदर्शन किया। RTD (रेडी टू ड्रिंक) बिजनेस में पहले थोड़ी गिरावट रही, लेकिन साल के अंत में उसमें अच्छी रिकवरी हुई।

ALSO READ: 10 लाख से महंगे हैंडबैग-घड़ी-जूते पर लगेगा 1% TCS, सरकार ने लक्जरी खर्च पर कसी लगाम

कंपनी के नए अधिग्रहण – Capital Foods और Organic India – का प्रदर्शन भी शानदार रहा। इसके अलावा कंपनी ने फूड सर्विस और फार्मा जैसे नए चैनलों में विस्तार किया है।

41 नए प्रॉडक्ट्स लॉन्च, इनोवेशन पर ज़ोर

कंपनी ने पूरे साल में हेल्थ, कनवीनियंस और प्रीमियम सेगमेंट पर फोकस करते हुए 41 नए प्रॉडक्ट्स लॉन्च किए। इनोवेशन से कुल बिक्री का 5.2% आया।

First Published - April 23, 2025 | 5:00 PM IST

संबंधित पोस्ट