facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

Adani Group: 28 माह के लिए पर्याप्त नकदी का दावा, ऋण देनदारी में कोई परेशानी नहीं

वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही के दौरान अदाणी समूह की कुल परिसंप​त्ति बढ़कर 5.53 लाख करोड़ रुपये हो गई जो इस अव​धि में 75,277 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्शाती है।

Last Updated- November 25, 2024 | 10:56 PM IST
Adani Group

अदाणी समूह ने दावा किया है कि नकदी के मामले में उसे कोई परेशानी नहीं है और 30 सितंबर, 2024 तक उसके पास 53,024 करोड़ रुपये का नकदी भंडार उपलब्ध था। यह रकम समूह की इकाइयों के कुल 2,58,276 करोड़ रुपये के ऋण की 20.53 फीसदी है। समूह ने वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही के लिए दी गई ऋण संबंधी जानकारियों में कहा है कि उसके पास उपलब्ध मौजूदा नकदी करीब 28 महीने की ऋण देनदारियों को पूरा करने के लिए पर्याप्त है।

बंदरगाह से लेकर ऊर्जा तक वि​भिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाले समूह ने कहा कि 2033-34 तक हर साल के लिए उसकी वार्षिक ऋण परिपक्वता सितंबर 2024 में उसके मौजूदा परिचालन नकदी प्रवाह से कम है। इससे पता चलता है कि समूह अपने परिचालन नकदी प्रवाह से ऋण देनदारियों को पूरा करने में समर्थ है।

समूह के ऋण पोर्टफोलियो में घरेलू बैंकों की 42 फीसदी, वैश्विक बैंकों की 27 फसदी, वैश्विक पूंजी बाजार की 23 फीसदी, देसी पूंजी बाजार की 5 फीसदी एवं अन्य ऋण स्रोत्रों की 3 फीसदी फीसदी हिस्सेदारी है।

इसके अलावा, समूह ने अपनी 63 फीसदी इक्विटी को परिसंपत्तियों में लगाया है। पिछले 12 महीनों के आधार पर कंपनी का एबिटा करीब 9.96 अरब डॉलर है जो एक साल पहले की समान अव​धि के मुकाबले 17 फीसदी अ​धिक है। समूह के बुनियादी ढांचा कारोबार ने कुल एबिटा में 84 फीसदी योगदान किया।

समूह ने कहा कि उसके शुद्ध ऋण बनाम एबिटा अनुपात में सुधार हुआ है और वह सितंबर 2024 के अनुसार 2.46 गुना रहा। उसने यह भी कहा कि रनरेट एबिटा- हाल में चालू परिसंप​त्तियों के लिए वा​र्षिक एबिटा- करीब 22.1 फसदी बढ़कर 88,192 करोड़ रुपये हो चुका है।

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान समूह की कुल एबिटा में उसके प्रमुख बुनियादी ढांचा करारोबार ने 86.8 फीसदी का योगदान किया। समूह के बुनियादी ढांचा कारोबार में अदाणी एंटरप्राइजेज के तहत यूटिलिटी, परिवहन एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर कारोबार शामिल हैं।

वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही के दौरान अदाणी समूह की कुल परिसंप​त्ति बढ़कर 5.53 लाख करोड़ रुपये हो गई जो इस अव​धि में 75,277 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्शाती है। इसी प्रकार समूह के कुल परिसंप​त्ति बनाम शुद्ध ऋण अनुपात में भी सुधार हुआ और वह चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 2.7 गुना रहा। वित्त वर्ष 2023-24 में यह आंकड़ा 2.63 गुना रहा था।

समूह की यह प्रतिक्रिया अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी बाजार नियामक एसईसी द्वारा अदाणी ग्रीन के निदेशकों- गौतम अदाणी, उनके भतीजे सागर अदाणी एवं छह अन्य के खिलाफ लगाए गए रिश्वतखोरी एवं धोखाधड़ी के आरोपों के बाद आई है। समूह ने आरोपों का खंडन करते हुए उन्हें निराधार बताया है। समूह ने सभी संभव कानूनी उपाय किए जाने की बात भी कही है। अदाणी समूह की सूचीबद्ध कंपनियों के कुल बाजार पूंजीकरण में आज करीब 10,458 करोड़ रुपये की गिरावट आई।

First Published - November 25, 2024 | 10:53 PM IST

संबंधित पोस्ट