facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Avaada Ventures ने जुटाई 1 अरब डॉलर की पूंजी, ग्रीन एनर्जी के लिए लगेंगे मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

Last Updated- April 26, 2023 | 11:58 PM IST
IREDA Share Price: The company giving 750 percent return in 8 months will invest Rs 290 crore in Nepal, this is the plan IREDA Share Price: 8 महीने में 750 फीसदी का रिटर्न देने वाली कंपनी नेपाल में करेगी 290 करोड़ रुपये का निवेश, ये है प्लान

हरित ऊर्जा (ग्रीन एनर्जी) और ईंधन कंपनी अवाडा वेंचर्स (Avaada Ventures) ने वि​भिन्न निवेशकों से 1.07 अरब डॉलर की पूंजी जुटाई है। कंपनी में निवेश करने वालों में निजी इक्विटी निवेशक ब्रूकफील्ड (Brookfield) भी शामिल है। अवाडा ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन अमोनिया और सौर उपकरण मैन्युफैक्चरिंग की नई परियोजनाएं लगाने की योजना बना रही है।

1.07 अरब डॉलर में से Avaada के मौजूदा शेयरधारक और पीटीटी समूह की कंपनी ग्लोबल पावर सिनर्जी प​ब्लिक कंपनी (Global Power Synergy Public Company Limited- GPSPCL) ने अवाडा एनर्जी में 6.8 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। यह स्वतंत्र अक्षय ऊर्जा परियोजना डेवलपर (independent renewable energy project developer) है, जिसके पास 4 गीगावाट की परिचालन संप​त्तियां और 7 गीगावाट की निर्माणाधीन परियोजनाएं हैं।

बिज़नेस स्टैंडर्ड से बातचीत में अवाडा समूह के संस्थापक चेयरमैन विनीत मित्तल ब्रूकफील्ड के इ​क्विटी निवेश की पु​ष्टि की है लेकिन शेयरधारिता का खुलासा नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘अवाडा वेंचर्स और अवाडा एनर्जी में हम बहुलांश शेयरधारक हैं और शेयरधारिता में कोई बदलाव नहीं आएगा। PTT द्वारा निवेश राइट निर्गम के जरिये किया गया है। अवाडा वेंचर्स की अवाडा एनर्जी में 57.1 फीसदी हिस्सेदारी बरकरार रहेगी।’

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि समूह 20 करोड़ डॉलर और जुटाने के लिए संभावित निवेशकों के साथ अग्रिम दौर की बातचीत कर रहा है।

अवाडा वेंचर्स ने हाल ही में 3 गीगावाट के वेफर-सेल-मॉड्यूल ( wafer-cell-module- WCM) ) विनिर्माण के लिए केंद्र से उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (PLI) के लिए पात्रता हासिल की है। पिछले हफ्ते इसने 5 लाख टन के पहले ग्रीन अमोनिया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लाइसेंसिंग इंजीनियरिंग खरीद तथा निर्माण के लिए निविदा जारी की है।

मित्तल ने कहा, ‘जुटाई गई रकम से हमारी विनिर्माण योजना में गति आएगी। हम पहले अपना सौर विनिर्माण को पूरा करना चाहते हैं। 3 गीगावाट WCM के लिए वित्तीय औपचारिकताएं (Financial closure) हाल ही में पूरी की गई हैं। हम 2025-26 में ग्रीन अमोनिया का उत्पादन शुरू करना चाहते हैं। इसलिए हम पूरी तरह से पूंजी से लैस होना चाहते हैं। कोई भी ग्रीन कारोबार के लिए बैंक हमारे खाते में इ​क्विटी देखना चाहते हैं। अपनी सभी परियोजनाओं को हकीकत में बदलने के लिए इ​क्विटी जुटाना बुद्धिमानी थी।’

Also read: रिलायंस कैपिटल की दूसरी नीलामी में सिर्फ हिंदुजा ग्रुप ने लगाई बोली, Torrent ने बताया गैरकानूनी

उन्होंने कहा कि कंपनी अपनी सौर विनिर्माण इकाई (solar manufacturing units) से अगले वित्त वर्ष में पहली खेप निकलने की उम्मीद कर रही है। कंपनी 2026 तक 11 गीगावाट अक्षय ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य भी हासिल करने की योजना बनाई है।

अपने मॉड्यूल और अमोनिया कारोबार के लिए कंपनी घरेलू बाजार के साथ ही निर्यात बाजार में भी संभावना तलाश रही है। मित्तल ने कहा कि नियमन की वजह से उद्योग के स्तर पर हरित ऊर्जा को लेकर दिलचस्पी बढ़ी है। ब्रिटेन ने कार्बन सीमा समायोजन तंत्र लागू किया है जिसके जरिये कंपनियों को ‘ह​रित’ कंपनी में बदलने पर जोर दिया जा रहा है।

Also read: इंडस्ट्री बैंकों से कम ले रही हैं कर्ज, आंकड़ा पहुंचा एक साल के सबसे निचले स्तर पर: RBI

मित्तल ने कहा, ‘विदेशी बाजार, खास तौर पर जापान, द​क्षिण कोरिया और यूरोप से ग्रीन अमोनिया की अच्छी मांग मिल रही है। भारत में केंद्र द्वारा निविदा जारी करने से जल्द ही मांग बढ़ सकती है।’

अवाडा वेंचर्स ने हाल ही में राजस्थान सरकार के साथ 40,000 करोड़ रुपये की लागत से ग्रीन अमोनिया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसने हाल ही में आंध्र प्रदेश सरकार के साथ 500 मेगावाट क्षमता के यू​टिलिटी आधारित सौर परियोजना वि​कसित करने के लिए साझेदारी की घोषणा की है। इसके तहत राज्य में करीब 3,500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

First Published - April 26, 2023 | 8:41 PM IST

संबंधित पोस्ट