facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

इंडिगों ने दिया अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर, एयरबस से खरीदेगी 500 विमान

विमानों की आपूर्ति 2030 से शुरू होगी और 2035 तक कंपनी को सभी विमान मिल जाएंगे

Last Updated- June 19, 2023 | 10:23 PM IST
indigo

देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने यूरोप की विमान विनिर्माता एयरबस को 500 ए320 परिवार के विमानों का आज ऑर्डर दिया है। इंडिगो का यह ऑर्डर एक ही खेप में विमानों के लिए दिया गया दुनिया का अभी तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है।

इंडिगो के ताजा ऑर्डर में 500 संकरी बॉडी वाले विमान जैसे कि ए320 नियो, ए321 नियो और ए321 एक्सएलआर शामिल हैं। इन विमानों के साथ इंडिगो ने अगले दशक की अपनी वृद्धि की योजना को सुदृढ़ आकार दिया है। विमानों की आपूर्ति 2030 से शुरू होगी और 2035 तक कंपनी को सभी विमान मिल जाएंगे। इंडिगो ने चौड़ी बॉडी वाले एक भी विमान का ऑर्डर नहीं दिया है।

इंडिगो ने कहा, ‘इस ऑर्डर के लिए इंजन का चयन जांच-परख के बाद किया जाएगा और इसमें ए320 और ए321 विमान उचित संख्या अनुपात में शामिल होंगे।’

विमान खरीद के इस समझौते पर पेरिस एयर शो में इंडिगो के प्रर्वतक और प्रबंध निदेशक (MD) राहुल भाटिया, इंडिगो के चेयरमैन वेंकटरमानी सुमंत्रण, कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी (CEO) पीटर अल्बरेज, एयरबस के मुख्य कार्या​धिकारी गिलाउम फाउरी और मुख्य वा​णि​ज्यिक अ​धिकारी क्रि​श्चियन शायरर ने हस्ताक्षर किए।

इंडिगो ने कहा, ‘वर्तमान में इंडिगो 300 से अ​धिक विमानों का परिचालन कर रही है और उसके पिछले 480 विमानों के ऑर्डर्स की आपूर्ति इस दशक के अंत तक पूरी हो जाएगी।’

Also read: फंड की जांच के लिए Go First का हो सकता है फॉरेंसिक ऑडिट, कर्जदाता कर रहे विचार

2030-35 तक के लिए 500 अतिरिक्त विमानों के ऑर्डर के साथ इंडिगो के कुल ऑर्डर करीब 1,000 विमानों की हो गई है, जिनकी आपूर्ति मौजूदा समय से लेकर अगले दशक की जानी है।

नए ऑर्डर से कंपनी के बेड़े का आकार बढ़ेगा और साथ ही पुराने विमानों की जगह नए विमान शामिल होंगे। एयरबस के ऑर्डर बुक में तेजी से इजाफा हो रहा है, ऐसे में इंडिगो अपनी आपूर्ति को सुनि​श्चित करने के लिए एकसाथ बड़ा ऑर्डर दिया है।

Also read: Nykaa Investor Day 2023: कंपनी की वृद्धि योजना पर विश्लेषकों की नजर

चार महीने पहले एयर इंडिया ने 470 विमानों का ऑर्डर दिया था। इनमें से 250 विमानों का ऑर्डर एयरबस को और 220 विमानों के ऑर्डर बोइंग को दिए गए थे। इंडिगो के नए ऑर्डर के बाद एयर इंडिया का 470 विमानों का ऑर्डर अब दुनिया में एकमुश्त दिया गया विमानों का दूसरा सबसे बड़ा ऑर्डर बन गया है।

First Published - June 19, 2023 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट