facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

IndiGo एयर शो में दे सकती है 50 नए ATR विमानों का ऑर्डर, 75 करोड़ डॉलर तक का सौदा संभव

एटीआर 72-600 दो इंजन वाला टर्बोप्रॉप विमान है जिसमें आम तौर पर करीब 70 यात्री बैठते हैं। मगर इंडिगो अपने विमानों को 78 सीटों के साथ तैयार करवाती है।

Last Updated- June 07, 2025 | 8:21 AM IST
IndiGo

देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो इस महीने के आ​खिर में पेरिस में आयोजित एयर शो के दौरान 30 से 50 एटीआर 72-600 टर्बोप्रॉप विमानों का ऑर्डर दे सकती है। मामले से अवगत लोगों ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को आज यह जानकारी दी। एटीआर के साथ सौदा होने पर 1.5 करोड़ डॉलर प्रति विमान के अनुमानित मूल्य पर 45 से 75 करोड़ डॉलर का लेनदेन हो सकता है।

इंडिगो के बेड़े में फिलहाल करीब 46 एटीआर 72-600 विमान मौजूद हैं। उसने सरकार की उड़ान योजना के तहत क्षेत्रीय विस्तार रणनीति के तहत 2017 में ऐसे 50 विमानों का ऑर्डर दिया था। उसके बाद चार विमान बेच दिए गए अथवा पट्टे पर दे दिए गए। उस अनुबंध के तहत विमानों की डिलिवरी 2025 की शुरुआत तक पूरी हो गई थी। सूत्रों ने कहा कि इंडिगो और एटीआर के बीच विमानों की एक नई खेप के लिए पिछले साल से ही बातचीत चल रही है। एक सूत्र ने कहा, ‘सौदे को 50 विमानों से भी बढ़ाया जा सकता है।’

एटीआर प्रवक्ता ने बिज़नेस स्टैंडर्ड द्वारा पूछे जाने पर कहा, ‘इंडिगो की योजना के बारे में उससे ही पूछना बेहतर रहेगा।’ उन्होंने कहा, ‘हम केवल इतना बता सकते हैं कि भारत की क्षेत्रीय मोबिलिटी जरूरतों को पूरा करने के लिए एटीआर के विमान बेहतरीन हैं। देश में 25 साल की हमारी मौजूदगी और उल्लेखनीय बाजार हिस्सेदारी से यह बिल्कुल स्पष्ट है।’

इस मामले में टिप्पणी के लिए इंडिगो को भेजे गए ईमेल का खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं आया।

एटीआर 72-600 दो इंजन वाला टर्बोप्रॉप विमान है जिसमें आम तौर पर करीब 70 यात्री बैठते हैं। मगर इंडिगो अपने विमानों को 78 सीटों के साथ तैयार करवाती है। इसके जरिये मुख्य तौर पर क्षेत्रीय मार्गों पर उड़ान सेवाएं प्रदान की जाती है।

विमानन विश्लेषक और नेटवर्क थॉट्स के संस्थापक अमय जोशी ने कहा, ‘इंडिगो ने एटीआर विमानों का इस्तेमाल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना उड़ान के तहत सभी प्रकार के मार्गों पर किया है। उसने कुछ मार्गों पर इसका प्रयोग भी किया है जिनमें कुछ अच्छी तरह से काम कर रहे हैं और कुछ पर परिचालन नहीं हो रहा है।’

जोशी के अनुसार, टर्बोप्रॉप बेड़े ने इंडिगो को अपने नेटवर्क का विस्तार कोल्हापुर, किशनगढ़ और कडप्पा जैसे छोटे शहरों तक करने में समर्थ बनाया है। उसने 2023 से कई विमानों के ऑर्डर दिए हैं। पिछले रविवार को उसने 30 अतिरिक्त एयरबस ए350 वाइडबॉडी विमानों के ऑर्डर की घोषणा की थी। अप्रैल 2024 में भी उसने 30 ए350 विमानों का ऑर्डर दिया था। इस प्रकार उसके वाइडबॉडी विमानों का ऑर्डर 60 विमानों तक पहुंच गया। विमानों की डिलिवरी 2027 में शुरू होगी। एटीआर एयरबस और इटली के एयरोस्पेस समूह लियोनार्डो का बराबर हिस्सेदारी वाला संयुक्त उद्यम है।

First Published - June 7, 2025 | 8:21 AM IST

संबंधित पोस्ट