facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Samsung ने अपने स्मार्टफोन की कीमतों में 15-35% की कटौती की, Apple को दे रहा कड़ी टक्कर

सैमसंग Apple के iPhone 16 रेंज को टक्कर दे रहा है, जो पिछले शुक्रवार को बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ था।

Last Updated- September 24, 2024 | 4:05 PM IST
Samsung

दक्षिण कोरियाई मोबाइल कंपनी सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप S24 रेंज के मोबाइल फोनों पर 15-35 प्रतिशत की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। ये फोन जनवरी में लॉन्च किए गए थे। सस्ते किए गए मॉडल 26 सितंबर से सिर्फ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे। गौर करने वाली बात है कि सैमसंग Apple के iPhone 16 रेंज को टक्कर दे रहा है, जो पिछले शुक्रवार को बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ था।

सैमसंग का यह कदम Apple Inc की उस रणनीति के जवाब में है, जिसमें iPhone 16 Pro Max और सैमसंग के टॉप मॉडल S24 Ultra के बीच कीमत के अंतर को कम किया गया है। अब यह अंतर घटकर 14,900 रुपये रह गया है, जो पहले के मॉडलों में ज्यादा था। Apple का iPhone 16 सैमसंग के बेस S24 फोन के साथ सीधे कंपटीशन में है, क्योंकि दोनों की कीमत लगभग एक जैसी है।

इसके अलावा, Apple Inc सभी iPhone 16 मॉडलों पर एक्सचेंज डील्स भी दे रहा है, जो पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेंगी। साथ ही, क्रेडिट कार्ड पर 65,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, जिससे iPhone 16 की खरीदारी और आकर्षक हो रही है। वहीं, सैमसंग के एक्सचेंज ऑफर 45,000 रुपये तक ही हैं।

सैमसंग की फ्लिपकार्ट पर एक हफ्ते चलने वाली यह ऑफरिंग सभी S24 मॉडलों की कीमतें iPhone 16 से कम कर देगी। उदाहरण के लिए, बेस S24 मॉडल iPhone 16 से 20,000 रुपये सस्ता होगा, जबकि S24 Ultra की कीमत iPhone 16 Ultra से 34,901 रुपये कम होगी।

दोनों कंपनियों का त्योहारी सीजन में सालाना बिक्री का करीब 23 प्रतिशत हिस्सा आता है।

chart

Counterpoint Research के अनुसार, इस साल कुल स्मार्टफोन बिक्री में 3-4 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है, जबकि 45,000 रुपये से अधिक कीमत वाले हाई-एंड बाजार में 15-16 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना है। इस सेगमेंट में Apple और Samsung का दबदबा है, जो 90 प्रतिशत बिक्री पर कब्जा जमाए हुए हैं, जहां Apple दो-तिहाई बाजार हिस्सेदारी पर और Samsung बाकी हिस्से पर कब्जा रखता है।

Samsung का ध्यान 30,000-45,000 रुपये के बाजार सेगमेंट में Android यूजर्स के बीच अपनी पकड़ बनाए रखने पर है, जहां उसकी 40-45 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस सेगमेंट में Apple की मौजूदगी बहुत कम या बिल्कुल नहीं है।

Counterpoint Research के रिसर्च डायरेक्टर तरुण पाठक कहते हैं, “सैमसंग यह सुनिश्चित करना चाहता है कि जो यूजर्स अपग्रेड करना चाहते हैं, वे Android से Apple के iOS प्लेटफॉर्म पर स्विच न करें। इसलिए सैमसंग S24 से लेकर फोल्डेबल फोन तक की एक विस्तृत रेंज पेश करता है, ताकि यूजर्स Android इकोसिस्टम में बने रहें। इसके अलावा, सैमसंग फाइनेंस विकल्प भी देता है—सैमसंग के 10 में से 6 फोन फाइनेंस स्कीम्स के जरिए खरीदे जाते हैं।

वहीं, iPhone के स्टॉक्स की स्थिति कुछ और है। खासकर iPhone 16 Pro और Pro Max जैसे हाई-एंड मॉडल फ्लिपकार्ट और रिलायंस डिजिटल जैसे प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से खत्म हो रहे हैं, और कई पिनकोड्स में उपलब्धता नहीं दिख रही है। Apple के बड़े रीसेलर Unicorn जैसे रिटेलर्स के पास सिर्फ iPhone 16 और iPhone 16 Plus स्टॉक में उपलब्ध हैं।

एक फोन रिटेल कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को नए फोन का बहुत सीमित स्टॉक मिल रहा है; 90-95 प्रतिशत इन्वेंट्री त्योहारों के सीजन तक Apple के बड़े रिटेल और प्वाइंट-ऑफ-सेल नेटवर्क के जरिए देशभर में वितरित की जा रही है।”

विश्लेषकों के अनुसार, Pro और Pro Max मॉडलों की कमी का मुख्य कारण यह है कि फिलहाल ये आयात किए जा रहे हैं। इन्हें भारत में असेंबल होने में कुछ महीने लगेंगे। इसी बीच, इन मॉडलों की कीमतों में पहले ही कमी कर दी गई है। दूसरी ओर, iPhone 16 और iPhone 16 Plus, जो भारत में बने हैं, की सप्लाई में कोई कमी नहीं है।

First Published - September 24, 2024 | 4:05 PM IST

संबंधित पोस्ट