facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

IRCTC Q1 results 2025: रेल कंपनी का 33 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, 1,120 करोड़ रुपये हुआ रेवेन्यू, शेयरों के क्या हाल

IRCTC Q1 Results: रेलवे कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध लाभ सालाना आधार पर (YoY IRCTC net profit) 32.51% बढ़कर 307.71 करोड़ रुपये हो गया है।

Last Updated- August 13, 2024 | 5:23 PM IST
IRCRC Net profit up 2% to ₹284 crore, revenue up 19% YoY; dividend declared IRCTC Q4 Results 2024: 2 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, रेवेन्यू में 19% का इजाफा; डिविडेंड का भी ऐलान

IRCTC Q1 Results 2025: भारतीय रेलवे की एकमात्र टिकट देने वाली कंपनी IRCTC ने आज वित्त वर्ष 25 की जून तिमाही के लिए परिणाम (IRCTC Q1FY25 Results) घोषित कर दिए। शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ (YoY IRCTC net profit) 32.51% बढ़कर 307.71 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि, एक साल पहले की समान अवधि (Q1FY24) में कंपनी का नेट मुनाफा 232.21 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही आधार पर (QoQ) देखा जाए तो IRCTC का नेट मुनाफा जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY24) में 284.18 करोड़ रुपये रहा था।

बढ़ा रेवेन्यू

आईआरसीटीसी का अप्रैल-जून तिमाही में राजस्व भी सालाना आधार पर (IRCTC Q1 RevenueYoY) 11.8% बढ़कर 1,120.15 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 1001.78 करोड़ रुपये रहा था। पिछली तिमाही (q4fy24) में IRCTC का रेवेन्यू 1154.77 करोड़ रुपये रहा था। इस लिहाज से तिमाही आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 3 फीसदी की गिरावट आई है।

EBITDA बढ़ा, EBITDA Margin घटा

IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation Ltd) के कामकाजी मुनाफे की बात की जाए तो इसका एबिटा (EBITDA) जून तिमाही 9.3% बढ़कर 375 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q1FY24 में यह 343 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, कंपनी के एबिटा मार्जिन (EBITDA Margin) में गिरावट आ गई है। IRCTC ने शेयर बाजार को बताया कि Q1FY25 में उसका एबिटा मार्जिन घटकर 33.5% हो गया, जबकि Q1FY24 में यह 34.2% था।

किस बिजनेस से मिला कितना रेवेन्यू, मार्जिन पर कैसे पड़ा असर

बता दें कि IRCTC भारतीय रेलवे में टिकट और फूड आइटम्स और पैकेज्ड पानी की व्यवस्था करती है। IRCTC पिछले कुछ सालों से अपने बिजनेस को और बढ़ा रही है। कंपनी ने लक्जरी ट्रेन टूर, होटल बुकिंग और हॉलिडे पैकेज जैसे पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी जैसे बिजनेस शुरू किए हैं।

IRCTC के अलग-अलग सेगमेंट के हिसाब से फाइनेंशियल परफॉर्मेंस देखें तो पहली तिमाही में खानपान यानी कैटेरिंग सेगमेंट से रेवेन्यू लगभग 17% बढ़कर 558.88 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की तिमाही में यह 477.07 करोड़ रुपये था।

इसी तरह, जून तिमाही में इंटरनेट टिकटिंग सेगमेंट से रेवेन्यू (IRCTC Ticket revenue) 329.07 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 290.07 करोड़ रुपये था। टूरिज्म सेक्टर से राजस्व पिछले साल की तिमाही के 142.48 करोड़ रुपये से कम होकर 124.87 करोड़ रुपये रहा। IRCTC का रेलनीर नाम से पैकेज्ड पानी आता है। उससे रेवेन्यू Q1FY25 में बढ़कर 111.47 करोड़ रुपये हो गया। जबकि, पिछले साल की समान तिमाही (q1fy24) में रेलनीर से कमाई 95.93 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का कहना है कि उसके मॉर्जिन में एक बड़ा हिस्सा ऑनलाइन टिकटिंग के जरिये आता है। चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी के कुल रेवेन्यू में इंटरनेट टिकटिंग का योगदान घटकर 28.5 प्रतिशत पर आ गया। जबकि, पिछले साल यह 29 प्रतिशत था। इसी वजह से इसके मॉर्जिन में भी गिरावट देखने को मिली।

शेयरों में मामूली गिरावट

IRCTC Q1 परिणाम 2024 का असर कल यानी बुधवार को शेयर बाजार में ज्यादा देखने को मिल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि, आज शेयर बंद होने के करीब कंपनी के नतीजे जारी हुए। हालांकि, IRCTC के परिणाम में रेवेन्यू मार्केट की उम्मीद से कम रहा है, मगर प्रॉफिट बेहतर देखने को मिला है।

आज NSE पर IRCTC का शेयर (IRCTC Share Price Today) 0.69 % की गिरावट के साथ 918 रुपये पर बंद हुआ। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान यह 931.45 के हाई और 911.30 के लो लेवल तक गया था।

First Published - August 13, 2024 | 4:43 PM IST

संबंधित पोस्ट