facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Jet Airways का एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट हुआ रिन्यू, JKC ने कहा-DGCA को भरोसा; चढ़े शेयर

Jalan-Kalrock Consortium ने कहा कि उसने DGCA से Jet Airways के AOC के लिए रिन्यूअल सफलतापूर्वक प्राप्त कर लिया है

Last Updated- July 31, 2023 | 12:25 PM IST
Jet Airways Insolvency case: Jalan-Colrock gets more time to pay Rs 350 crore

दिवालिया विमान कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) के लिए बोली जीतने वाले जालान-कैलरॉक कंसोर्टियम (Jalan-Kalrock Consortium) ने सोमवार को कहा कि एविएशन रेगुलेटर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइन के एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट को रिन्यू कर दिया है।

पहले भी जारी किया गया था Jet Airways को Air Operator Certificate

नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने 17 अप्रैल, 2019 से उड़ान बंद कर दी थी। हालांकि, एयरलाइन को एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) 20 मई, 2022 को फिर से जारी किया गया। लेकिन, एयरलाइन ने ऑपरेशन शुरू नहीं किया, इसलिए AOC 19 मई, 2023 को समाप्त हो गई।

JKC ने जारी किया बयान, कहा- जेट एयरवेज पर है रेगुलेटर को भरोसा

एक बयान में, जालान-कलरॉक कंसोर्टियम (JKC) ने कहा कि उसने ’28 जुलाई, 2023 को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से जेट एयरवेज के AOC के लिए रिन्यूअल सफलतापूर्वक प्राप्त कर लिया है।’

इसमें कहा गया है कि AOC का रिन्यूअल जेट एयरवेज के पुनरुद्धार (revival ) में भारतीय विमानन नियामक के विश्वास को फिर से प्रमाणित करता है।

कब JKC का होगा जेट एयरवेज पर मालिकाना हक

दिवाला समाधान प्रक्रिया के बाद बंद पड़ी जेट एयरवेज के लिए JKC ने बोली जीती। हालांकि, JKC और एयरलाइन के कर्जदाताओं के बीच लगातार मतभेदों के बीच JKC को स्वामित्व हस्तांतरण अभी तक नहीं हुआ है।

बयान के अनुसार, JKC जेट एयरवेज के पुनरुद्धार के लिए पूरी तरह से समर्पित है और एयरलाइन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक रणनीति लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इसमें कहा गया है, ‘JKC आने वाले हफ्तों में जेट एयरवेज को पुनर्जीवित करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों, इंडस्ट्री पार्टनर्स और हितधारकों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा।’

चढ़ गए शेयर

सुबह के शुरुआती कारोबार में, जेट एयरवेज के शेयर BSE पर लगभग 5 प्रतिशत उछलकर 50.80 रुपये पर पहुंच गए।

खबर लिखे जाने तक (11: 32 बजे) Jet Airways के शेयर BSE पर 4.98 की बढ़त के साथ 50.80 पर ट्रेड कर रहे थे।

पिछले हफ्ते, JKC ने जतिंदरपाल सिंह ढिल्लन को एयरलाइन का जवाबदेह प्रबंधक (accountable manager) नियुक्त करने की घोषणा की।

इस महीने की शुरुआत में जेट एयरवेज में दो पूर्णकालिक निदेशक (whole time directors ) और एक गैर-कार्यकारी निदेशक (non-executive director) नियुक्त किया गया था।

First Published - July 31, 2023 | 11:40 AM IST

संबंधित पोस्ट