facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Bharat Serums And Vaccines की हिस्सेदारी खरीदेगी Mankind Pharma, CCI ने दी मंजूरी; शेयरों पर दिखेगा दमदार असर

भारत के प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने भारत सीरम एंड वैक्सीन्स के अधिग्रहण के लिए मैनकाइंड फार्मा को मंजूरी दे दी है।

Last Updated- October 01, 2024 | 7:59 PM IST
Mankind Pharma made a strong entry; The stock jumped 32 percent on the very first day, trading at a premium

 Bharat Serums And Vaccines Acquisition: भारत के प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) ने भारत सीरम एंड वैक्सीन्स के अधिग्रहण के लिए मैनकाइंड फार्मा को मंजूरी दे दी है। यह जानकारी आज रॉयटर्स ने दी।

मैनकाइंड फार्मा ने जुलाई 2024 में बताया था कि उसने 13,630 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर प्राइवेट इक्विटी फर्म एडवेंट इंटरनेशनल (Advent International) से भारत सीरम्स एंड वैक्सीन्स (BSV) में 100% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौता किया है। कंपनी ने बताया था कि अधिग्रहण के बाद 2,500 से अधिक भारत सीरम्स एंड वैक्सीन्स के कर्मचारी मैनकाइंड में शामिल होंगे।

मैनकाइंड के शेयरों पर दिखेगा शानदार उछाल!

इस मंजूरी के बाद मैनकाइंड के शेयरों में अगले कारोबारी दिन यानी बुधवार को दमदार उछाल देखने को मिल सकता है। आज यानी 1 अक्टूबर को NSE पर मैनकाइंड का शेयर (Mankind Share price) 2.43 % की उछाल के साथ 2,582 रुपये पर क्लोज हुआ। हालांकि, इट्रा डे के दौरान कंपनी का शेयर 2,592.60 के लेवल पर ट्रेड किया था। हाल ही में 24 सितंबर को मैनकाइंड के शेयर 2,780 की प्राइस के साथ 1 साल (52 वीक) के हाई लेवल पर पहुंचे थे।

भारत सीरम एंड वैक्सीन्स ने वित्त वर्ष 2024 में 1,723 करोड़ रुपये का राजस्व ((BSV FY24 Revenue) दर्ज किया था। यह कंपनी के 28% के कंसोलिडेटेड एबिटा मार्जिन (EBITDA Margin) के साथ सालाना आधार पर (YoY) 20% की मजबूत वृद्धि प्रदान करता है। पिछले तीन साल के दौरान कंपनी का बिजनेस 21 प्रतिशत रेवेन्यू CAGR से बढ़ा है। ऐसे में मैनकाइंड के अधिग्रहण को CCI से मंजूरी मिलने का असर शेयर पर देखने को मिल सकता है।

क्या करती है Bharat Serums And Vaccines कंपनी

Bharat Serums And Vaccines की स्थापना 1971 में विनोद दफ्तरी ने की थी। इसकी शुरुआत एक ब्लड बैंक खोलने और फिर गर्भवती महिलाओं के लिए एक इंजेक्शन लॉन्च करने के साथ की गई थी। अगले कुछ वर्षों में, कंपनी ने पॉलीक्लोनल सीरा का निर्यात शुरू किया और ठाणे में एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी स्थापित किया। कंपनी के मौजूदा समय में 70 से ज्यादा देशों में प्लांट हैं। फिलीपींस, जर्मनी और अमेरिका में इसकी तीन पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनियां हैं।

कैसे मैनकाइंड ने Bharat Serums And Vaccines को एडवेंट इंटरनेशनल से खरीदा

प्राइवेट इक्विटी फर्म एडवेंट इंटरनेशनल की Bharat Serums And Vaccines में बहुलांश हिस्सेदारी थी। एडवेंट बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने के चार साल बाद BSV से बाहर निकलने की सोच रही थी। एडवेंट ने फरवरी 2020 में BSV में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली, जिससे प्राइवेट इक्विटी निवेशकों ऑर्बीमेड एशिया (Orbimed Asia) और कोटक पीई (Kotak PE) को फुल एग्जिट और प्रमोटर दफ्तरी फैमिली को आंशिक निकास (partial exit) मिल गया। फार्मास्यूटिकल्स विभाग (DoP) से मंजूरी मिलने के बाद, एडवेंट ने 2023-24 में दफ्तरी परिवार से बाकी बची 26% हिस्सेदारी खरीद ली।

First Published - October 1, 2024 | 7:06 PM IST

संबंधित पोस्ट