facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Nirma अपने फंड और कर्ज से करेगी फार्मा कंपनी Glenmark Life Sciences का अधिग्रहण

Nirma ने पहले बैंकों को सूचित किया था कि वह अधिग्रहण के लिए चालू वित्त वर्ष में 5,000 करोड़ रुपये से 7,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

Last Updated- September 24, 2023 | 10:13 PM IST
Glenmark inks licensing pact with Jiangsu Alphamab

डिटर्जेंट से लेकर केमिकल्स तक की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली दिग्गज कंपनी निरमा लिमिटेड (Nirma Ltd) ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज (Glenmark Life Sciences) का अधिग्रहण करने के लिए अपने खुद के फंड का इस्तेमाल करने और कर्ज जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने 5,652 करोड़ रुपये के इस अधिग्रहण को लेकर रकम जुटाने के विकल्पों पर सलाह देने के लिए BCG और KPMG को शामिल किया है।

Nirma ने पहले बैंकों को सूचित किया था कि वह अधिग्रहण के लिए चालू वित्त वर्ष में 5,000 करोड़ रुपये से 7,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। बैंकरों ने कहा कि कंपनी अधिग्रहण करने के लिए जो कर्ज लेगी उसकी अदायगी अपने फंड और भविष्य के GLS डिविडेंड से करेगी। कंपनी के पास स्टैंडअलोन बेसिस पर 800 करोड़ रुपये की नकदी है।

निरमा के पास दमदार नकदी मौजूद

चालू वित्तीय वर्ष में निरमा के पास नकदी मजबूत रहने की उम्मीद है क्योंकि कंपनी को 600-700 करोड़ रुपये के कर्ज भुगतान करना है और अभी उसके पास 1,200-1,300 करोड़ रुपये की नकदी जमा होने की उम्मीद है।

Also Read: Reliance Retail ने KKR को 1.71 करोड़ शेयर आवंटित कर जुटाए 2,069.50 करोड़ रुपये

निरमा ने अधिग्रहण के लिए रकम जुटाने की अपनी योजना पर कोई टिप्पणी नहीं की। लेकिन कंपनी के एक अधिकारी ने 21 सितंबर को कंपनी की ओर से जारी प्रेस बयान का हवाला दिया था। निरमा के प्रबंध निदेशक (MD) हिरेन पटेल ने कहा, ‘निरमा 2006 से फार्मास्युटिकल क्षेत्र में सक्रिय रूप से शामिल है। हम इस लेनदेन को लेकर उत्साहित हैं और यह विश्वास करते हैं कि यह अधिग्रहण हमारे फार्मास्युटिकल बिजनेस को ग्रोथ के अगले फेज में आगे बढ़ाने के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म देता है।’

Nirma का नेट मुनाफा और सालाना टर्नओवर भी मजबूत

Nirma एक अनलिस्टेड कंपनी है जिसकी स्थापना 1969 में करसनभाई पटेल ने की थी। उन्होंने गुजरात में डोर-टु-डोर सेल्समैन के रूप में अपने कम कीमत वाले डिटर्जेंट बेचे थे। गैर-लिस्टेड कंपनी अब सोडा ऐश, कास्टिक सोडा, डिटर्जेंट और खाने वाले नमक जैसे केमिकल्स की मैन्युफैक्चरर है और इसने वित्त वर्ष 2023 तक 11,349 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की है। इसने 908 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा और 3,136 करोड़ रुपये के कर्ज कम करने की भी सूचना दी थी। निरमा के बयान में ग्रुप का सालाना टर्नओवर 2.5 अरब डॉलर (20,750 करोड़ रुपये) आंका गया है।

गुजरात से अमेरिका तक फैला है Nirma का बिजनेस

कंपनी ने लगातार अपने ऑपरेशन का विस्तार किया है और गुजरात के मेहसाणा, अहमदाबाद, वडोदरा, भावनगर और पोरबंदर में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स स्थापित की हैं। इसने डिटर्जेंट के निर्माण के लिए इनपुट के रूप में उपयोग किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के केमिकल्स के उत्पादन में भी विविधता ला दी है। कंपनी का अब संयुक्त राज्य अमेरिका में भी सोडा ऐश ऑपरेशन है। रेटिंग फर्म ICRA के अनुसार, निरमा के राजस्व और एबिटा (EBITDA) के कई सोर्स बने हुए हैं। वित्त वर्ष 2023 में निरमा के अमेरिकी ऑपरेशन से इसका राजस्व लगभग 25 प्रतिशत बढ़ गया है।

Also Read: LIC को बिहार टैक्स अथॉरिटी ने जारी किया 290 करोड़ रुपये का GST बिल, बीमा कंपनी देगी चुनौती

जुलाई 2016 में, निरमा ने कई सेक्टर्स में अपना बिजनेस फैला दिया। क्योंकि, उसने 9,400 करोड़ रुपये में 11 मिलियन टन क्षमता वाली लाफार्ज इंडिया (Lafarge India ) सीमेंट एसेट का अधिग्रहण किया। निरमा ने विदेशी बैंकों के कर्ज और इक्विटी से लाफार्ज के अधिग्रहण की फंडिंग किया।

First Published - September 24, 2023 | 2:45 PM IST

संबंधित पोस्ट