facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

अब IPL में भी आमने-सामने होंगे अदाणी-अंबानी, अमेरिकी कंपनी से GT खरीदने की चल रही बातचीत

अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म CVC Capital Partners इन दोनों ग्रुप (Adani Group और Torrent Group) के साथ अपनी majority stakes बेचने की बातचीत कर रही है।

Last Updated- July 19, 2024 | 5:25 PM IST
Adani Group and Torrent in the race to buy stake in this IPL team, when will the deal with America PE firm be finalized? Adani Group और Torrent इस IPL टीम की हिस्सेदारी खरीदने की रेस में, कब फाइनल होगी अमेरिका PE फर्म से डील

Adani Group IPL: IPL का खेल भारत सहित पूरे दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास रहता है। देश-विदेश की कंपनियां भी इसमें औद्योगिक मुनाफे के वास्ते अलग-अलग तरह की हिस्सेदारी खरीदती हैं, वे चाहे कोई मीडिया का अधिकार हो या कोई दूसरी तरह की स्पांसरशिप। इस बीच आज रिपोर्ट्स आ रहीं हैं कि एशिया के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) की कंपनी अदाणी ग्रुप (Adani Group) और गैस, फार्मा जैसे सेक्टर्स की दिग्गज कंपनी टॉरंट ग्रुप (Torrent Group) IPL की टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की हिस्सेदारी खरीदने की दौड़ में है।

इकनॉमिक टाइम्स (ET) की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स (CVC Capital Partners) इन दोनों ग्रुपों के साथ अपनी बहुलांश हिस्सेदारी (majority stakes) बेचने की बातचीत कर रही है। जबकि वह थोड़ी हिस्सेदारी अपने पास ही रखेगी।

कब पूरी हो सकती है Adani Group/Torrent Group और CVC Capital के बीच डील

गौरतलब है कि अगर CVC Capital की बातचीत अदाणी ग्रुप या टॉरंट ग्रुप के साथ सफल होती है तो ये डील फरवरी 2025 के बाद फाइनल हो जाएगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि फरवरी 2025 के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का नई टीमों को हिस्सेदारी बेचने से रोकने वाला लॉक-इन पीरियड समाप्त हो जाएगा।

ET की रिपोर्ट में बताया गया कि गुजरात टाइटन्स (GT) की वैल्यू 1 अरब डॉलर से 1.5 अरब डॉलर के बीच हो सकती है। CVC Capital Partners ने 2021 में 5,625 करोड़ रुपये में फ्रेंचाइजी खरीदी थी। हालांकि, यह डील अब तीन साल पुरानी हो चुकी है।

IPL की GT टीम को पहले भी खरीदना चाहता था अदाणी ग्रुप

ET की रिपोर्ट ने बताया कि 2021 में IPL की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी अदाणी और टॉरंट, दोनों ग्रुप खरीदना चाहते थे, लेकिन यह डील चूक जाने के बाद अब इस साल अदाणी और टोरंट गुजरात टाइटंस में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने के लिए आक्रामक रूप से कंपटीशन कर रहे हैं। ऐसे में मौके का फायदा उठाते हुए CVC Capitals भी इसे शानदार वैल्यू पर बेच सकती है।

बता दें कि गुजरात टाइटंस साल 2022 में IPL टीम में शामिल हुई थी। लखनऊ सुपरजॉयंट्स (LSG) भी इसी साल IPL में शामिल होने वाली दूसरी टीम थी। हालांकि, अदाणी ग्रुप साल 2023 में वीमेन प्रीमियर लीग (WPL) की अहमदाबाद फ्रैंचाइजी को 1,289 करोड़ रुपये में हासिल करने में सफल हो गया था। इसके अलावा, अदाणी ग्रुप के पास अभी UAE बेस्ड इंटरनेशनल लीग टी20 (International League T20) की भी फैंचाइजी है।

CVC Capital Partners की भारत की इन कंपनियों में भी हिस्सेदारी

वहीं अमेरिकी पीई फर्म CVC Capital Partners की बात करें तो इसकी भारत में न केवल गुजरात टाइटंस में हिस्सेदारी है बल्कि, इसने हॉस्पिटल चेन ‘हेल्थकेयर ग्लोबल’ और केमिकल सेक्टर की कंपनी ‘सज्जन इंडिया’ और डेटा एंड प्रोफेशनल सर्विस कंपनी यूनाइटेड लेक्स (United Lex) में भी हिस्सेदारी है। बता दें कि मौजूदा समय में CVC के पास प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (Asset Under Management/AUM) 193 बिलियन डॉलर की है।

First Published - July 19, 2024 | 5:16 PM IST

संबंधित पोस्ट