facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Q2 Results this week: रिलायंस, इंफोसिस से लेकर HDFC, Axis Bank तक… तिमाही नतीजों के भरमार रहेगा पूरा सप्ताह

14 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस सप्ताह में करीब 150 कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं।इसमें Bajaj Auto से लेकर Wipro, L&T तक की Q2 earnings शामिल हैं।

Last Updated- October 17, 2024 | 3:55 PM IST
ReNew Q2 Results

Q2 Results 2024 calender: कल यानी 14 अक्टूबर से अगले कारोबारी सप्ताह की शुरुआत हो रही है। भारतीय कंपनियां वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही यानी सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करना शुरू कर चुकी हैं। कंपनियों के लिए वित्तीय परिणाम (financial results) न केवल उनकी कंपनी की परफॉर्मेंस का लेखा-जोखा देता है बल्कि, इससे कंपनी के बिजनेस को लेकर आगे की रणनीति बनती है और शेयरों पर भी खास असर देखने को मिलता है। कंपनी के तिमाही नतीजे उसके शेयरों की दिशा-दशा तय करते हैं।

14 अक्टूबर से शुरू और 19 अक्टूबर को खत्म हो रहे इस रिजल्ट्स वाले सप्ताह में करीब 150 कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज भी शामिल है, जो बोर्ड मीटिंग के दौरान ही संभवत: 1:1 बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान भी कर सकती है। इसके अलावा, इंफोसिस, बजाज ऑटो, विप्रो, HCL Tech, HDFC Bank जैसी दिग्गज कंपनियां भी Q2FY25 रिजल्ट्स जारी करेंगी। ऐसे में आइये जानते हैं किस तारीख को कौन सी कंपनी जारी कर रही है अपने तिमाही और छमाही नतीजे (Q2FY25 Results & H1FY25 Results)…

14 अक्टूबर 2024 को Q2FY25 रिजल्ट्स

14 अक्टूबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज, HCL Tech, एंजेल वन, स्टर्लिंग एंड विल्सन, आलोक इंडस्ट्रीज, ईज ट्रिप प्लानर्स (यह कंपनी बोनस शेयर पर भी विचार करेगी), राजू इंजीनियर्स, ओरिएंटल होटल्स, ITHL, एक्सारो टाइल्स लिमिटेड समेत अन्य कंपनियां अपनी अर्निंग्स (Q2FY25 Earnings) का ऐलान करेंगी।

15 अक्टूबर 2024 को Q2FY25 रिजल्ट्स

15 अक्टूबर को HDFC Life, HDFC AMC, बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM), KEI Industries, न्यूजेन सॉफ्टवेयर, PVR Inox, डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर, मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड (MBAPL), MIC Electronic Limited, आइसोलेशन एनर्जी, डीबी कॉर्प, Rallis India, Stylam Industries समेत कई कंपनियां नतीजे जारी करेंगी।

16 अक्टूबर को Q2FY25 रिजल्ट्स

16 अक्टूबर को बजाज ऑटो, L&T टेक सर्विसेज, Accelya Solutions India Limited, आदित्य बिड़ला मनी लिमिटेड, एम्फैसिस (MphasiS Limited) , CRISIL Limited, हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल, टिप्स म्यूजिक लिमिटेड, साउथ इंडियन बैंक, पोंडी ऑक्साइड्स, सेलेकोर गैजेट, पावना इंडस्ट्रीज, कृतिका वायर्स सहित अन्य कंपनियां तिमाही नतीजे जारी करेंगी।

17 अक्टूबर 2024 को Q2FY25 रिजल्ट्स

यह दिन भी शेयर बाजार के लिए काफी अहम होने वाला है। 17 अक्टूबर के दिन Infosys, Wipro Limited, Axis Bank, इंडियन ओवरसीज बैंक, धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड, करूर वैश्य बैंक लिमिटेड, विप्रो, नेस्ले इंडिया, LTIMindtree, हैवेल्स इंडिया, पॉलीकैब इंडिया, जिंदल स्टेनलेस, टाटा कम्युनिकेशंस, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, टाटा केमिकल्स, CEAT Limited, टानला प्लेटफॉर्म, क्विक हील टेक्नोलॉजीज, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, एमिको एलेकॉन, 5पैसा कैपिटल, स्टील एक्सचेंज इंडिया जैसी कंपनियां सितंबर तिमाही के नतीजे (Q2FY25 Results) जारी करेंगी।

18 अक्टूबर 2024 को Q2FY25 रिजल्ट्स

18 अक्टूबर को जियो फाइनेंशियल, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, ICICI Lombard, ओबेरॉय रियल्टी, L&T फाइनेंस, मैंगलोर रिफाइनरी, जिंदल सॉ, तेजस नेटवर्क्स, Manba Finance, एलेकॉन इंजीनियरिंग (Elecon Engineering), एथर इंडस्ट्रीज, ज़ी एंटरटेनमेंट (ZEEL), इंडिया मोटर पार्ट्स एंड एसेसरीज, एचईजी, मास्टेक (Mastek) सहित अन्य कंपनियों के नतीजे जारी होंगे।

19 अक्टूबर 2024 को Q2FY25 रिजल्ट्स

इस दिन भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक-HDFC Bank तिमाही नतीजे जारी करेगा। इसके अलावा, 19 अक्टूबर को कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, डालमिया भारत ( Dalmia Bharat), MCX, इंडियामार्ट (Indiamart Intermesh), नेटवेब, RBL Bank, PC Jeweller Limited, GMDC (Gujarat Mineral Development Corporation Limited), रोसारी बायोटेक (Rossari Biotech), शेषशायी पेपर, हाई एनर्जी बैटरीज, अच्युत हेल्थकेयर समेत कुछ अन्य कंपनियों के नतीजे जारी होंगे।

First Published - October 13, 2024 | 4:34 PM IST

संबंधित पोस्ट