facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Reliance Group भूटान में शुरू करेगा नई कंपनी, सरकार के साथ हुई डील; शेयर ने 1 महीने में दिया 70% रिटर्न

Reliance-DHI Deal: Reliance Group का यह निवेश भूटान के रिन्यूबल एनर्जी सेक्टर में सबसे बड़ा निवेश है।साथ ही, यह देश में किसी भारतीय कंपनी की तरफ से सबसे बड़ा FDI है।

Last Updated- October 02, 2024 | 5:33 PM IST
Reliance Group will start a new company in Bhutan, deal signed with the government; Shares have given 165% returns in 1 year Reliance Group भूटान में शुरू करेगा नई कंपनी, सरकार के साथ हुई डील; शेयरों ने 1 साल में दिए हैं 165% रिटर्न

Reliance Group-Druk Holding and Investments Ltd Deal: रिलायंस ग्रुप की कंपनी रिलायंस पावर ने आज भूटान सरकार के कंपनी के साथ डील की है। एक्सचेंजों को दिए बयान में बताया गया कि आज यानी 2 अक्टूबर को रिलायंस पावर की डील ड्रक होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (Druk Holding and Investments Ltd/ DHI) के साथ हुई है। रिलायंस ग्रुप ने कहा कि इस डील के बाद वह भूटान में एक नई कंपनी शुरू करने जा रही है।

शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा, रिलायंस समूह (Reliance Group) ने भूटान के नवीकरणीय और हरित ऊर्जा परिदृश्य (renewable and green energy landscape) में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अलग-अलग तरह की पहल करने के लिए आज भूटान की रॉयल सरकार की कमर्शियल और इन्वेस्टमेंट कंपनी ड्रक होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (DHI) के साथ एक रणनीतिक साझेदारी समझौता किया। कंपनी ने आगे बताया कि रिलायंस ग्रुप और ड्रक होल्डिंग के बीच साझेदारी ग्रीन एनर्जी प्रोडक्शन (विशेष रूप से सोलर और हाइड्रोपावर) पर फोकस करेगी। साथ ही वह इनोवेटिव ग्रीन टेक्नोलॉजी को लेकर भी काम करेगी।

भूटान में शुरू होगी रिलायंस ग्रुप की नई कंपनी

Reliance Group ने आज एक नई प्रमुख कंपनी- रिलायंस एंटरप्राइजेज (Reliance Enterprises) को शुरू करने का ऐलान किया। यह कंपनी विशेष रूप से भूटान के रिन्यूबल और ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देगी। रिलायंस एंटरप्राइजेज की दो प्रमोटर कंपनियां होंगी- पहली, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और दूसरी-रिलायंस पावर लिमिटेड। रिलायंस एंटरप्राइजेज पूरे भूटान में मीटरिंग सिस्टम लागू करने पर भी फोकस करेगी।

Reliance Power-DHI डील में क्या है

रिलायंस एंटरप्राइजेज ने भूटान के गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी (Gelephu Mindfulness City) में 500 मेगावाट का सोलर एनर्जी प्लांट संयुक्त रूप से विकसित करने के लिए ड्रक होल्डिंग के साथ साझेदारी की है। इस प्रोजेक्ट को अगले दो वर्षों में 250 मेगावाट के दो चरणों में शुरू किया जाना है। पूरा होने के बाद यह अपनी तरह का सबसे बड़ा प्लांट होगा।

यह प्रोजेक्ट भूटान के रिन्यूबल एनर्जी सेक्टर में सबसे बड़ा निवेश है। इसके अलावा, यह देश में किसी भारतीय कंपनी की तरफ से सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) है।

770 मेगावाट Chamkharchhu-1 Hydro Project

सोलर एनर्जी से सौदे के अलावा, रिलायंस ग्रुप की कंपनी रिलायंस पावर लिमिटेड और ड्रक होल्डिंग ने संयुक्त रूप से 770 मेगावाट चमकरचू-1 जलविद्युत परियोजना (770 MW Chamkharchhu-1 hydro project) विकसित करने का ऐलान किया है। इसे रन-ऑफ-द-रिवर प्रोजेक्ट के तौर पर बांटा गया है।

Reliance Group की इस कंपनी के शेयरों ने 1 साल में दिए 165% रिटर्न

अनिल अंबानी की कंपनी एक तरफ जहां रिलायंस एंटरप्राइजेज की प्रमोटर होगी तो वहीं इसने 770 मेगावाट Chamkharchhu-1 Hydro Project के लिए भी डील की है। Reliance Group के तहत आने वाली कंपनी-रिलायंस पावर ने निवेशकों को एक साल में करीब 165% का रिटर्न दिया है। जबकि, 6 महीने में ही रिलायंस पावर के शेयर (Reliance Power Share Price) करीब 78% चढ़ चुके हैं।

पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों ने 69.79% यानी करीब 70% और 3 साल में 276% का रिटर्न दिया है। आज यानी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती होने के नाते शेयर बाजार बंद है। ऐसे में रिलायंस की भूटान सरकार के साथ डील का शेयर बाजार पर असर कल यानी 3 अक्टूबर को देखने को मिल सकता है। हालांकि, 1 अक्टूबर को रिलायंस पावर के शेयर रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1 साल (52 वीक) के हाई पर पहुंच गए थे। 1 अक्टूबर को रिलायंस पावर का शेयर प्राइस 5% के अपर सर्किट के साथ 51.09 रुपये पर बंद हुआ। यही इसका क्लोजिंग प्राइस भी है। मौजूदा समय में रिलायंस पावर का मार्केट कैप (Reliance Power mcap) 20,522.70 करोड़ रुपये है।

First Published - October 2, 2024 | 5:28 PM IST

संबंधित पोस्ट