facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Shapoorji Pallonji ग्रुप 28,600 करोड़ रुपये कर्ज लेने की तैयारी में, 12 से ज्यादा विदेशी कंपनियां लाइन में

SP ग्रुप की कोशिश है कि यह कर्ज अगले हफ्ते तक मिल जाए। इस कर्ज को बॉन्ड्स के रूप में जारी किया जाएगा, जिसकी मियाद तीन साल छह महीने की होगी।

Last Updated- March 18, 2025 | 9:00 PM IST
Shapoorji Pallonji Group

भारत के मशहूर बिज़नेस ग्रुप शापूरजी पालोनजी (SP) ग्रुप ने लगभग 28,600 करोड़ रुपये (3.3 बिलियन डॉलर) कर्ज जुटाने की योजना बनाई है। इस कर्ज को लेकर दुनिया भर की 12 से ज्यादा बड़ी वित्तीय कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। इससे साफ है कि निवेशक SP ग्रुप की वित्तीय योजना पर भरोसा जता रहे हैं।

यह कर्ज SP ग्रुप की प्रमोटर कंपनी Evangelos Ventures Pvt Ltd के नाम पर लिया जा रहा है। SP ग्रुप इस पैसे का इस्तेमाल अपने रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर कारोबार से जुड़े पुराने कर्ज चुकाने के लिए करेगा।

कब तक होगा सौदा पूरा?

SP ग्रुप की कोशिश है कि यह कर्ज अगले हफ्ते तक मिल जाए। इस कर्ज को बॉन्ड्स के रूप में जारी किया जाएगा, जिसकी मियाद तीन साल छह महीने की होगी। इन बॉन्ड्स को स्टॉक मार्केट में भी लिस्ट किया जाएगा। हो सकता है कि इन बॉन्ड्स को SP ग्रुप की Tata Sons में हिस्सेदारी की गारंटी पर जारी किया जाए।

निवेशकों को कितना ब्याज मिलेगा?

बैंकर्स के मुताबिक, इन बॉन्ड्स पर जो ब्याज मिलेगा, उसे ग्रॉस्ड-अप इंटरेस्ट कहा जाएगा। इसका मतलब है कि जो टैक्स कटेगा, उसकी भरपाई करके निवेशकों को ज्यादा ब्याज मिलेगा। ब्याज दर करीब 17% से 19% के बीच रहने की उम्मीद है।

कौन-कौन निवेश करना चाहता है?

इस कर्ज सौदे में दुनिया की कई नामी कंपनियां रुचि दिखा रही हैं। इनमें से कुछ प्रमुख कंपनियां हैं:

  • Ares Management Corp
  • Cerberus Capital Management
  • Davidson Kempner Capital Management
  • Farallon Capital Management

हालांकि इनमें से ज्यादातर कंपनियों ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

कर्ज दिलाने में कौन मदद कर रहा है?

यह कर्ज दिलाने का काम Deutsche Bank कर रहा है। SP ग्रुप और Deutsche Bank ने इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से मना कर दिया है।

Tata Sons में हिस्सेदारी से पहले भी कर्ज लिया गया

भारत के सबसे पुराने बिज़नेस घरानों में से एक SP ग्रुप ने पहले भी Tata Sons में अपनी 9.2% हिस्सेदारी को गिरवी रखकर पैसे जुटाए थे। पिछले साल जून में उन्होंने Cyrus Investments Pvt Ltd (CIPL) नाम की अपनी कंपनी के जरिए करीब 14,300 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। उस पैसे का इस्तेमाल भी पुराने कर्ज चुकाने में किया गया।

SP ग्रुप की एक और प्रमोटर कंपनी है Sterling Investment Corporation Pvt Ltd (SICPL)। इसमें भी Tata Sons की 9.2% हिस्सेदारी है। अब कंपनी SICPL के जरिए भी कर्ज लेने के अंतिम चरण में है।

रियल एस्टेट कारोबार को अलग किया गया

SP ग्रुप ने अपने रियल एस्टेट कारोबार के लिए एक नई कंपनी बनाई है, जिसका नाम है Shapoorji Pallonji Real Estate Pvt Ltd (SPREL)। SP ग्रुप की प्रमुख कंपनी Shapoorji Pallonji and Company Pvt Ltd (SPCPL) के कई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स SPREL को सौंप दिए गए हैं। ग्रुप की योजना है कि अगले 2-3 सालों में अपने रियल एस्टेट कारोबार को बेचकर जो पैसा मिलेगा, उससे प्रमोटर कंपनियों के कर्ज को चुकाया जाएगा।

First Published - March 18, 2025 | 9:00 PM IST

संबंधित पोस्ट