facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Honda-Nissan के मर्जर की अटकलें तेज, Toyota को मिलेगी कड़ी टक्कर! Foxconn की नजर निसान पर

Honda-Nissan Merger: यदि ऐसा होता है तो यह न सिर्फ जापान की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा बदलाव होगा बल्कि दुनिया भर में इसका असर देखने को मिलेगा।

Last Updated- December 18, 2024 | 7:33 PM IST
Speculation of Honda-Nissan merger intensifies, Toyota will face tough competition! Foxconn eyes Nissan Honda-Nissan के मर्जर की अटकलें तेज, Toyota को मिलेगी कड़ी टक्कर ! Foxconn की नजर निसान पर
Toshihiro Mibe, Right, Speaks Next To Makoto Uchida, During A Joint News Conference In Tokyo In August. | Image: Bloomberg

Honda-Nissan Merger: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक बड़ी हलचल होने की संभावना है। कार बनाने वाली दो जापानी कंपनियां होंडा मोटर (Honda Motor) और निसान मोटर (Nissan Motor) एक साथ मिलकर दिग्गज ऑटोमेकर टोयोटा (Toyota) को कड़ी टक्कर देने की योजना बना रही है। समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टोयोटा की बादशाहत को चुनौती देने के लिए दोनों कंपनियां कई विकल्पों पर विचार कर रही हैं। इसमें होंडा और निसान के मर्जर का भी विकल्प शामिल है। यदि ऐसा होता है तो यह न सिर्फ जापान की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा बदलाव होगा बल्कि दुनिया भर में इसका असर देखने को मिलेगा। इस बीच आईफोन (iPhone) और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बनाने वाली कांट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर फॉक्सकॉन (Foxconn) ने निसान मोटर में नियंत्रण हिस्सेदारी हासिल करने का प्रस्ताव रखा है।

Foxconn ने निसान मोटर में नियंत्रण हिस्सेदारी हासिल करने का प्रस्ताव रखा

होंडा और निसान के मर्जर की अटकलों के तूल पकड़ने के बाद, होंडा के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिंडेंट शिंजी अवोयामा ने इस बारे में एक बयान दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि होंडा कई विकल्पों पर विचार कर रही है, जिनमें मर्जर, पूंजी साझेदारी (capital tie-up) या होल्डिंग कंपनी की स्थापना शामिल है। दोनों कंपनियों के संभावित मर्जर को लाभ उठाने के लिए ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन ने निसान मोटर में नियंत्रण हिस्सेदारी हासिल करने का प्रस्ताव रखा है। ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि फॉक्सकॉन सिर्फ निसान के प्लांट और उपकरणों में ही नहीं, बल्कि पूरी कंपनी में रुचि रखती है। यह पेशकश इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में फॉक्सकॉन के बड़े निवेश के तहत की गई है। हालांकि, यह प्रस्ताव अभी सार्वजनिक नहीं हुआ है।

Also read: 6 हफ्तों में 85% की जबरदस्त उछाल, इस फार्मा स्टॉक ने निवेशकों को किया मालामाल!

Honda-Nissan के मर्जर से दो हिस्सों में बंट सकता है जापान का ऑटो उद्योग

इस डील के सफल होने पर जापानी ऑटो उद्योग दो बड़े समूहों में बंट सकता है। पहला समूह होंडा, निसान और मित्सुबिशी का होगा, जबकि दूसरा टोयोटा ग्रुप की कंपनियों का होगा। यह डील इन कंपनियों को वैश्विक स्तर पर बड़े प्रतिस्पर्धियों का सामना करने के लिए अधिक संसाधन प्रदान करेगा। निसान ने पहले ही फ्रांस की Renault SA से और होंडा ने जनरल मोटर्स से अपनी साझेदारी को सीमित कर लिया है।

Honda-Nissan के मर्जर से क्या Toyota को मिलेगी कड़ी टक्कर!

रिपोर्ट के मुताबिक, इस संभावित मर्जर को जापान की कमजोर ऑटो कंपनियों द्वारा खुद को बचाने के एक प्रयास के रूप में देखा जा सकता है। होंडा, निसान और मित्सुबिशी ने इस साल की पहली छमाही में कुल 4 मिलियन गाड़ियां बेचीं, जो अकेले टोयोटा की 5.2 मिलियन गाड़ियों की बिक्री से काफी कम है। अगर ये कंपनियां साथ आती हैं, तो वे घर (जापान) और विदेश (ग्लोबल मार्केट) में दुनिया की सबसे बड़ी कार निर्माता टोयोटा को टक्कर दे सकती हैं।

(ब्लूमबर्ग के इनपुट के साथ)

First Published - December 18, 2024 | 6:45 PM IST

संबंधित पोस्ट