facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Tata Steel Q4 Results 2024: 64 फीसदी घटा नेट मुनाफा, रेवेन्यू में भी गिरावट

Tata Steel Q4FY24 Results: मार्च तिमाही में Tata Steel का नेट मुनाफा (net profit) 66 फीसदी कम होकर 611 करोड़ रुपये पर आ गया।

Last Updated- May 29, 2024 | 8:15 PM IST
Tata Steel

Tata Steel Q4FY24 Earnings: Tata Group की स्टील कंपनी टाटा स्टील ने आज यानी 29 मई को वित्त वर्ष 24 की जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी के मुताबिक, मार्च तिमाही में कंपनी का नेट मुनाफा (net profit) 66 फीसदी कम होकर 611.48 करोड़ रुपये पर आ गया। जबकि, पिछले साल की समान अवधि (Q4FY23) में टाटा स्टील का नेट प्रॉफिट 1,704.86 करोड़ रुपये था। कंपनी ने कहा कि नेट मुनाफा में आई कमी की मुख्य वजह स्टील की कीमतों में कमी और कुछ घाटे में चल रहे बिजनेस को फिर से रीस्ट्रक्चर करना है।

रेवेन्यू भी हुआ कम

टाटा स्टील का Q4FY24 में रेवेन्यू भी सालाना आधार पर (YoY) 7 फीसदी घटकर 58,687.3 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 62961.5 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था।  हालांकि तिमाही आधार पर (QoQ) इसमें 6 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में टाटा स्टील ने 55311.88 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था।

टाटा स्टील के कामकाजी मुनाफा यानी एबिटा (EBITDA) में YoY 11 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी ने Q4FY24 में 6,631 करोड़ रुपये का एबिटा दर्ज किया। Q4FY23 में यह 7,225 करोड़ रुपये था।

डिविडेंड का ऐलान

कंपनी के बोर्ड ने निवेशकों के 3.6 रुपये प्रति शेयर लाभांश (dividend) देने की मंजूरी भी दे दी है। अंतिम फैसला शेयरहोल्डर्स करेंगे। 21 जून रिकॉर्ड डेट तय की गई है। अगर शेयरहोल्डर्स की तरफ से सालाना आम बैठक (AGM) में डिविडेंड देने की मंजूरी मिल जाती है तो 19 जून या उसके बाद कंपनी निवेशकों के डीमैट अकाउंट में रकम ट्रांसफर कर देगी।

टाटा स्टील के कैपेक्स का क्या हाल

कंपनी ने तिमाही के दौरान पूंजीगत खर्च (capital expenditure) पर 4,850 करोड़ रुपये और पूरे वर्ष के लिए 18,207 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि कलिंगनगर में 5 mtpa विस्तार की चरणबद्ध शुरुआत प्रगति पर है।

मार्च तिमाही के दौरान शुद्ध कर्ज (net debt) 77,550 करोड़ रुपये है। ग्रुप के पास लिक्विडिटी 31,767 करोड़ रुपये पर मजबूत बनी हुई है, जिसमें 9,532 करोड़ रुपये के नकद और नकद के बराबर की एसेट शामिल हैं।

निवेश का भी प्लान

कंपनी ने एक्सचेंजों को बताया कि बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर NDC (नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर) के रूप में 3,000 करोड़ रुपये तक की एक्स्ट्रा डेट सिक्योरिटीज के इश्यू को एक या ज्यादा किस्तों में जारी करने की मंजूरी दे दी है।

टाटा स्टील ने कर्ज चुकाने और टाटा स्टील के इंगलैंड (UK) में बिजनेस को फिर से रीस्ट्रक्चर करने की लागत को पूरे करने के लिए पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी टी स्टील होल्डिंग्स (T Steel Holdings/TSHP) सिंगापुर में 211 करोड़ डॉलर (17,407.50 करोड़ रुपये) तक की रकम निवेश करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के दौरान TSHP में कंपनी द्वारा रखे गए कुल 56.5 करोड़ डॉलर (4,661.25 करोड़ रुपये) के डेट इंस्ट्रूमेंट्स को इक्विटी शेयरों में बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। कंपनी इन कनवर्टेड इक्विटी शेयरों को अपने पास रखना जारी रखेगी।

Tata Steel की शेयर प्राइस में गिरावट

NSE पर टाटा स्टील के शेयर आज 0.51% की गिरावट के साथ 174 रुपये पर बंद हुए। हालांकि, Nifty Metal Stocks में आज 0.27% की बढ़ोतरी देखने को मिली थी।

First Published - May 29, 2024 | 7:24 PM IST

संबंधित पोस्ट