facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

Zepto ने IPO की तैयारी में चला बड़ा दांव, कामकाज को सरल बनाने के लिए बनाई नई कंपनी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नई यूनिट का रजिस्ट्रेशन 22 अक्टूबर 2024 को हुआ था।

Last Updated- January 02, 2025 | 8:36 PM IST
Zepto Avendus Wealth-Hurun India Uth Series 2025

क्विक कॉमर्स की दुनिया में धूम मचाने वाली Zepto ने IPO से पहले बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने अपने ऑपरेशंस को आसान बनाने के लिए Zepto Marketplace Private Limited नाम की नई कंपनी बनाई है। यह खबर सूत्रों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को कन्फर्म की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नई यूनिट का रजिस्ट्रेशन 22 अक्टूबर 2024 को हुआ था।

Zepto का अनोखा मॉडल

Zepto फिलहाल B2B (बिजनेस-टू-बिजनेस) मॉडल पर काम करती है। इसे आदित पलीचा और कैवल्य वोहरा ने शुरू किया था। कंपनी ब्रांड्स से सीधे प्रोडक्ट्स खरीदती है और फिर उन्हें Geddit Convenience, Drogheria Sellers, और Commodum Groceries जैसे लाइसेंसी फर्म्स को बेचती है। ये फर्म्स Zepto के ऐप पर इन प्रोडक्ट्स को ग्राहकों तक पहुंचाती हैं।

Blinkit और Instamart का तरीका अलग

Zepto के मुकाबले, इसके प्रतियोगी Blinkit और Swiggy Instamart ने एक अलग तरीका अपनाया है। Blinkit का मॉडल ऐसा है कि Hands On Trade और 90 Minutes Retail जैसे इंटरमीडियरीज ब्रांड्स से प्रोडक्ट्स लेकर B2B होलसेलर्स को देते हैं। ये होलसेलर्स प्रोडक्ट्स को सीधे ग्राहकों को बेचने वाले B2C सेलर्स तक पहुंचाते हैं।

Swiggy Instamart भी इसी तरह काम करता है। यहां B2B होलसेलर्स डार्क स्टोर्स के जरिए प्रोडक्ट्स को B2C सेलर्स तक पहुंचाते हैं।

IPO की बड़ी तैयारी

Zepto ने 2024 के दूसरे हिस्से में IPO के लिए गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली, और एक्सिस कैपिटल जैसे दिग्गज निवेश बैंकों को सलाहकार चुना है। कंपनी 2025 की दूसरी छमाही में शेयर बाजार में कदम रखने की योजना बना रही है।

Zepto की Blinkit और Instamart से टक्कर

Zepto की प्रतिद्वंद्वी कंपनियां, Blinkit (जो Zomato का हिस्सा है) और Instamart (जो Swiggy की है), पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हो चुकी हैं। अब Zepto का यह कदम दिखाता है कि वह भी इस रेस में पीछे नहीं रहना चाहती।

 

Year ender: 2024 में Investors ने Share Market से कमाए 77 लाख 66 हजार करोड़, 2025 में आप कितना कमाएंगे? पढ़ें…

First Published - January 2, 2025 | 7:00 PM IST

संबंधित पोस्ट