facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

अब ये बैंक देगा आपको बिना किसी नंबर वाला क्रेडिट कार्ड, CVV की भी जरूरत नहीं

Axis Bank का यह नंबरलेस कार्ड RuPay द्वारा संचालित है, और आप इस क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक भी कर सकते हैं।

Last Updated- October 11, 2023 | 3:40 PM IST
Credit card

अब आप ऐसा Credit Card पा सकते हैं, जिसपर कोई नंबर ही नहीं लिखा होगा। जी हां, आप सही सुन रहे हैं, ऐसा भारत में भी होने जा रहा है। फाइब (Fibe) नाम की एक फनटेक फर्म जिसे पहले EarlySalary के नाम से जाना जाता था, एक्सिस बैंक के साथ मिलकर एक ऐसा क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने जा रही है जिसमें न कोई नंबर होगा, न एक्सपायरी डेट और न ही कोई CVV। लेकिन, बिलकुल साफ इस क्रेडिट कार्ड में कई लेवल की सिक्योरिटी जोड़ी गई है, जिससे आपका क्रेडिट कार्ड एकदम सिक्योर रहेगा।

इससे पूरी सिक्योरिटी तो मिलती ही है साथ ही, गोपनीयता यानी प्राइवेसी सुनिश्चित करते हुए पहचान की चोरी या ग्राहक के कार्ड डिटेल तक बिना किसी अधिकार के किसी के पहुंचने का रिस्क भी कम हो जाता है।

Axis Bank के इस नंबरलेस Credit Card से UPI भी हो जाएगी लिंक

Axis Bank के अध्यक्ष और हेड (कार्ड ऐंड पेमेंट्स) संजीव मोघे ने कहा, ‘यह नंबरलेस एक्सिस बैंक कार्ड एक मजबूत वित्तीय समाधान पेश करते हुए हमारे ग्राहकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देगा जो हमारे देश के स्मार्ट और महत्वाकांक्षी युवाओं को सशक्त बनाता है।’

Also Read: BOB अपने मोबाइल ऐप ‘bob World’ पर नहीं जोड़ पाएगी नए ग्राहक, RBI ने लगाई रोक

कार्ड RuPay द्वारा संचालित है, और आप इस क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक भी कर सकते हैं।

यह कार्ड सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म के अलावा सभी ऑफलाइन स्टोर्स पर भी स्वीकार किया जाता है। इस कार्ड से अतिरिक्त सुविधा भी मिलती है क्योंकि इसमें टैप-एंड-पे फीचर भी है। यानी स्वाइप मशीन के पास जैसे ही टैप करेंगे, पेमेंट डन।

इसमें लाइफटाइम के लिए जीरो ज्वाइनिंग फी (शुल्क) और जीरो सालाना फी है।

लेटेस्ट खबरों की अपडेट नहीं मिल रही? हमारी टॉप स्टोरी सीधे अपने WhatsApp पर पाएं। अभी जुड़ें।

Axis Bank के इस Credit Card की और भी हैं कई खासियत

इस कार्ड की कुछ अन्य कुछ विशेष सुविधाएं शामिल हैं। जैसे हर तिमाही में आपको चार घरेलू हवाई अड्डे के लाउंज बुक करने का मौका मिलेगा। साथ ही, 400 रुपये से 5,000 रुपये के बीच फ्यूल खर्च के लिए फ्यूल सरचार्ज छूट भी मिलेगी।

अतिरिक्त लाभ में उनके सभी कार्डों पर उपलब्ध एक्सिस डाइनिंग डिलाइट्स (Axis Dining Delights), वेडनसडे डिलाइट्स (Wednesday Delights), एंड ऑफ सीजन सेल्स और RuPay पोर्टफोलियो ऑफरिंग शामिल हैं।

Also Read: ध्यान दें! कुछ बड़े बैंक FD रेट घटा रहे हैं, तो लोन रेट बढ़ा रहे हैं

मिलेगा कैशबैक

को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड सभी रेस्तरां एग्रीगेटर्स पर ऑनलाइन फूड डिलीवरी, लीडिंग राइड-हेलिंग ऐप्स पर लोकल आवागमन और ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म पर एंटरटेनमेंट पर फ्लैट 3% का कैशबैक प्रदान करता है। इसके अलावा, ग्राहकों को सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रॉन्जैक्शन पर 1% कैशबैक भी मिलता है।

फाइब के को-फाउंडर और CEO अक्षय मेहरोत्रा ​​ने कहा, ‘यह असाधारण कार्ड भारत के महत्वाकांक्षी युवाओं को सुरक्षित और समावेशी वित्तीय समाधान (inclusive financial solutions) प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतिनिधित्व करता है। हमारा लक्ष्य अपने यूजर्स को UPI भुगतान की सुविधा के साथ एक सेफ और सिक्योर पेमेंट इकोसिस्टम के साथ सशक्त बनाना है, जिससे क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री में एक नया बेंचमार्क स्थापित किया जा सके।’

Also Read: जल्द ही कार्ड टोकन सीधे अपने बैंक अकाउंट से बना पाएंगे आप

उन्होंने कहा, Fibe ने 2022 में अपनी सीरीज डी (Series D ) फंडिंग में 110 मिलियन डॉलर जुटाए और अब देश के कई इलाकों में अपनी पहुंच का विस्तार कर रहा है और अपनी ऑफरिंग में विविधता ला रहा है। फिनटेक कंपनी एक उपभोक्ता लोन ऐप है जो नकद लोन, लॉन्ग टर्म पर्सनल लोन और बॉय नाउ पे लेटर जैसी प्लान्स प्रदान करती है। यह कार्ड Fibe के मौजूदा 21 लाख से ज्यादा ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।

Apple से पहले इंगलैंड की एक कंपनी ने लॉन्च किया था नंबरलेस Credit Card

वैश्विक स्तर पर, नंबरलेस कार्ड पहली बार 2020 में इंगलैंड की एक पेमेंट कंपनी कर्व (Curve ) द्वारा यूरोप में पेश किए गए थे, लेकिन Apple का नंबरलेस क्रेडिट कार्ड बाजार में पहला मेनस्ट्रीम प्रोडक्ट था यानी इसे ज्यादा तवज्जो मिली जब इसे मार्च 2019 में अमेरिका में लॉन्च किया गया था।

First Published - October 11, 2023 | 11:05 AM IST

संबंधित पोस्ट