facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

SBI Q2 results: मुनाफा 28% बढ़कर 18331 करोड़ रुपये हुआ, NII में भी इजाफा; स्टॉक में 2.5% गिरावट

SBI की नेट इंटरेस्ट इनकम इस तिमाही में ₹41,620 करोड़ रही। पिछले साल की इसी तिमाही (Q2 FY24) में यह ₹39,500 करोड़ थी, जिससे साल-दर-साल (Y-o-Y) 5.3% की बढ़ोतरी हुई है।

Last Updated- November 08, 2024 | 3:01 PM IST
SBI
SBI Q2 Results

भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने शुक्रवार को मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2 FY25) में 18,331.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 28 प्रतिशत अधिक है। यह आंकड़ा बाजार की उम्मीदों से काफी अधिक रहा, जहां 10-17 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद जताई गई थी।

पिछले साल की सितंबर तिमाही (Q2 FY24) में, SBI ने 14,33.03 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। वहीं, सीक्वेंशियल आधार पर SBI का Q2 प्रॉफिट 7.6% बढ़कर 17,035.16 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

ऑपरेशनल तौर पर, एसबीआई का शुद्ध ब्याज आय (NII), जो कि ब्याज से कमाई गई आय और खर्च किए गए ब्याज के बीच का अंतर है, इस तिमाही में ₹41,620 करोड़ रही। यह पिछले साल की इसी तिमाही में ₹39,500 करोड़ थी, जिससे सालाना आधार पर 5.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही (Q1 FY25) में यह NII ₹41,125.5 करोड़ थी, जो तिमाही-दर-तिमाही (Q-o-Q) लगभग स्थिर रही।

हालांकि, बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) सालाना आधार पर 16 बेसिस पॉइंट्स (bps) और तिमाही-दर-तिमाही 8 bps घटकर Q2 FY25 में 3.27 प्रतिशत पर आ गया। Q2 FY24 में यह 3.43 प्रतिशत और Q1 FY25 में 3.35 प्रतिशत था।

बैंक ने अपने बयान में कहा, “H1 FY25 के लिए पूरे बैंक का NIM 3.18 प्रतिशत और घरेलू NIM 3.31 प्रतिशत है। Q2 FY25 में पूरे बैंक का NIM 3.14 प्रतिशत और घरेलू NIM 3.27 प्रतिशत रहा।”

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी वित्तीय रिपोर्ट में बताया कि दूसरी तिमाही में बैंक के लोन और डिपॉजिट में वृद्धि हुई है।

SBI का लोन बुक (कुल अग्रिम राशि) 14.9% सालाना और 2.85% तिमाही आधार पर बढ़कर 39.2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

इसमें से घरेलू कॉर्पोरेट लोन में 18.35% सालाना और 1.6% तिमाही वृद्धि के साथ यह 11,57,171 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, घरेलू खुदरा व्यक्तिगत लोन 12.32% सालाना आधार पर बढ़कर 13,96,624 करोड़ रुपये हो गए। जून तिमाही के मुकाबले खुदरा लोन में केवल 2% की वृद्धि हुई।

व्यक्तिगत लोन में होम लोन का हिस्सा दूसरी तिमाही में 7,64,141 करोड़ रुपये रहा, जिसमें सालाना 13.66% और तिमाही आधार पर 3.3% की बढ़ोतरी हुई है।

डिपॉजिट की बात करें तो SBI की देनदारियां 9.13% सालाना और 4.4% तिमाही आधार पर बढ़कर 51.17 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गईं।

घरेलू चालू खाता-बचत खाता (CASA) डिपॉजिट 4.24% सालाना और 2.69% तिमाही वृद्धि के साथ 19,65,899 करोड़ रुपये रही। वहीं, घरेलू टर्म डिपॉजिट 29,44,629 करोड़ रुपये हो गई, जिसमें सालाना 12.5% और तिमाही 5.56% की वृद्धि दर्ज की गई।

SBI का CASA अनुपात तिमाही के अंत में 40.03% रहा, जो सालाना आधार पर 185 बिप्स और तिमाही आधार पर 67 बिप्स घटा है।

शेयर प्राइस

बाजार में SBI के शेयर में आज 2.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जिससे इसका भाव बीएसई पर इंट्राडे ट्रेड में ₹836 प्रति शेयर पर आ गया। दूसरी ओर, बीएसई सेंसेक्स भी दोपहर 2:00 बजे तक 119 अंक या 0.15 प्रतिशत गिरकर कारोबार करता दिखाई दिया।

 

First Published - November 8, 2024 | 2:41 PM IST

संबंधित पोस्ट