facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

SBI Schemes: इन 4 स्कीम्स में मिल रहा 7.75% तक ब्याज, डिपॉजिट पर होगी जबरदस्त कमाई; जानिए पूरी डिटेल

SBI अमृत कलश, जो कि 400 दिनों की खास अवधि वाली एफडी योजना है। इस एफडी स्कीम में जनरल कस्टमर को 7.1% ब्याज और सीनियर सिटिजन को 7.6% ब्याज मिलता है।

Last Updated- November 29, 2024 | 3:02 PM IST
FD rates revised in June:
Representative image

SBI Schemes: देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग तरह की एफडी स्कीम चला रहा है, जिसमें निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। SBI के पास चार प्रमुख FD योजनाएं हैं: एसबीआई अमृत कलश, एसबीआई अमृत वृष्टि, एसबीआई ग्रीन रुपये टर्म डिपॉजिट और  सर्वोत्तम एफडी स्कीम। 

इन एफडी स्कीम में निवेश करके निवेशकों को अच्छा-खासा रिटर्न मिल सकता है। आइए, जानते हैं SBI की इन खास स्कीम्स के बारे में-

  1. SBI Amrit Kalash FD

एसबीआई की लोकप्रिय स्पेशल एफडी स्कीम “SBI अमृत कलश”, जो कि 400 दिनों की खास अवधि वाली एफडी योजना है। इस एफडी स्कीम में जनरल कस्टमर्स को 7.1% ब्याज और सीनियर सिटिजन को 7.6% ब्याज मिलता है।

इस स्कीम की लोकप्रियता देखते हुए एसबीआई ने इसकी डेडलाइन बढ़ाकर अब 31 मार्च, 2025 कर दी है।

400 दिनों की अवधि वाली यह एफडी योजना उन निवेशकों के लिए बढ़िया विकल्प है, जो कम समय में अच्छे रिटर्न चाहते हैं।

2. SBI Amrit Vrishti FD

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अमृत वृष्टि योजना पेश की है, जो 444 दिनों की अवधि के लिए एक शानदार सेविंग ऑप्शन है। इस योजना में जनरल कस्टमर्स के लिए 7.25% ब्याज दर मिलती है, जबकि सीनियर सिटिजन को 7.75% ब्याज दर का लाभ मिलेगा।

यह योजना 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध है, जो आपकी बचत को लंबे समय तक सुरक्षित रखने और अच्छा रिटर्न पाने का बेहतरीन मौका देती है। अगर आप सुरक्षित निवेश और आकर्षक ब्याज दर चाहते हैं, तो यह योजना आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

यह भी पढ़ें: नया PAN Card बनवाने के लिए कैसे करें अप्लाई, QR Code से होगा लैस; समझिए पूरी प्रोसेस

3. SBI Sarvottam FD

यह योजना ₹1 करोड़ से ₹3 करोड़ तक की बड़ी जमा राशि वालों के लिए है। इस श्रेणी के निवेशकों को 1 साल की FD पर 30 बेसिस प्वाइंट्स और 2 साल की FD पर 40 बेसिस प्वाइंट्स अतिरिक्त ब्याज मिलता है। ध्यान दें कि यह नॉन-कॉलएबल योजना है, जिसमें समय से पहले पैसा नहीं निकाला जा सकता। यह उन निवेशकों के लिए आकर्षक है जो सुरक्षित और सुनिश्चित रिटर्न चाहते हैं और जल्दी पैसा निकालने का विकल्प नहीं चाहते।

4. SBI Green Rupee Term Deposit

एसबीआई ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट एक खास फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम है, जिसमें भारतीय नागरिकों के साथ एनआरआई (NRI) भी निवेश कर सकते हैं। इस योजना में निवेश की शुरुआत केवल ₹1000 से की जा सकती है, और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। निवेश के लिए तीन अवधि (टेन्योर) के विकल्प दिए गए हैं – 1111 दिन, 1777 दिन और 2222 दिन। इस योजना में 6.65% से 7.40% तक की आकर्षक ब्याज दर का लाभ मिलता है। यह स्कीम उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है, जो सुरक्षित और ग्रीन इन्वेस्टमेंट में रुचि रखते हैं।

ब्याज दर:


रिटेल 
बल्क
अवधि (दिनों में) जनरल कस्टमर सीनियर सिटिजन जनरल कस्टमर सीनियर सिटिजन
1111 Days 6.65% 7.15% 6.40% 6.90%
1777 Days 6.65% 7.15% 6.40% 6.90%
2222 Days 6.40% 7.40% 6.15% 6.65%


*टेबल के जरिए SBI की चारों स्कीम्स के बारे में आसान तरीके से समझें-

 

योजना का नाम अवधि ब्याज दर (सामान्य) ब्याज दर (वरिष्ठ नागरिक)
एसबीआई अमृत कलश 400 दिन 7.1% 7.6%
एसबीआई अमृत वृष्टि 444 दिन 7.25% 7.75%
एसबीआई ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट 1111/1777/2222 दिन कार्ड रेट – 10 बीपीएस कार्ड रेट – 10 बीपीएस
एसबीआई बेस्ट (नॉन-कॉलेबल) एफडी 1-2 साल +30 बीपीएस (1 साल) / +40 बीपीएस (2 साल) लागू नहीं

नोट- ऊपर दी गई सभी FD schemes की जानकारी SBI की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है। 

First Published - November 29, 2024 | 3:02 PM IST

संबंधित पोस्ट