facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Q4FY24 Results: IIFL Finance का 6 फीसदी कम हुआ नेट मुनाफा, गोल्ड लोन बुक में QoQ आई गिरावट

FY24 में, IIFL Finance का कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा 23 फीसदी बढ़कर 1,974.2 करोड़ रुपये हो गया, जो FY23 में 1,607.5 करोड़ रुपये था।

Last Updated- June 16, 2024 | 7:30 PM IST
RBI lifts ban on gold loan business; IIFL Finance shares hit high, rose more than 7% RBI ने गोल्ड लोन बिजनेस से हटाया बैन; IIFL Finance के शेयरों ने भरा फरार्टा, 7% से ज्यादा चढ़े

IIFL फाइनेंस लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ (consolidated net profit) सालाना आधार पर (YoY) 6 फीसदी घटकर मार्च 2024 (Q4FY24) में 430.6 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यानी Q4FY23 में इसका कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा 457.6 करोड़ रुपये था। कंपनी के मुनाफे में आई गिरावट उच्च प्रावधानों और फेयर वैल्यू परिवर्तनों के कारण हुई।

कंपनी की शुद्ध ब्याज आय (नेट इंट्रेस्ट इनकम/ NII) YoY 28 फीसदी बढ़कर Q4FY24 में 1,121 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 872.7 करोड़ रुपये थी। लोन घाटा और प्रावधान Q4Fy24 में 13 फीसदी बढ़कर 235.6 करोड़ रुपये हो गया, जो Q4Fy23 में 208.3 करोड़ रुपये था। Q4Fy24 में उचित मूल्य परिवर्तन पर घाटा (losses on fair value changes) 200.4 करोड़ रुपये था, जबकि Q4Fy23 में 42 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

FY24 में, कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा 23 फीसदी बढ़कर 1,974.2 करोड़ रुपये हो गया, जो FY23 में 1,607.5 करोड़ रुपये था। FY24 में इसकी NII वर्ष दर वर्ष 38 फीसदी बढ़कर 4,153.8 करोड़ रुपये हो गई।

यह भी पढ़ें: IT Jobs: आधी से भी ज्यादा घटी आईटी सेक्टर में फ्रेशर्स की हायरिंग, दो दशकों में सबसे कम हुई भर्ती

IIFL फाइनेंस के फाउंडर और प्रबंध निदेशक (MD), निर्मल जैन ने एक बयान में कहा, ‘नए गोल्ड लोन पर बैन लगाने वाली RBI की कार्रवाई ने पिछले तिमाही में हमारे बिजनेस को काफी प्रभावित किया है और वर्तमान तिमाही में भी यह जारी है।’

जैन ने आगे कहा, ‘कंपनी ने इस अवसर का उपयोग हमारे कंप्लायंस, कंट्रोल और ऑपरेशन को बढ़ाने के लिए किया है। हमें भरोसा है कि हमने सभी नियामकीय जरूरतों का पूरी तरह से पालन किया है और कमियों को दूर किया।’

गोल्ड लोन व्यवसाय की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (AUM) सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़ीं और मार्च 2024 के अंत में तिमाही आधार पर (QoQ) 5 प्रतिशत घटकर 23,354 करोड़ रुपये रह गईं। दिसंबर 2023 में गोल्ड AUM 24,692 करोड़ रुपये था।

गोल्ड, हाउसिंग, माइक्रो-फाइनेंस आदि सहित इसका कुल AUM मार्च 2024 के अंत में YoY 22 प्रतिशत बढ़कर 78,960 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी के बोर्ड ने शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के अधीन, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर्स (non-convertible debentures) की प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से 10,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

मार्च 31, 2024 तक इसका सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (GNPA) 2.3 प्रतिशत थी, जो वर्ष दर वर्ष 48 बेसिस पॉइंट्स बढ़ी और नेट NPAs 1.2 प्रतिशत थी, जो सालाना आधार पर 11 बेसिस पॉइंट्स बढ़ी।

मार्च 31, 2024 तक इसका पूंजी पर्याप्तता अनुपात (CAR) 19.7 प्रतिशत था, जो न्यूनतम नियामक आवश्यकता 15 प्रतिशत के मुकाबले था।

First Published - June 16, 2024 | 7:30 PM IST

संबंधित पोस्ट